Header Ads

NEW LIST : जानिए किसका नाम है अतिशेष की नई सूची में - प्राथमिक शालाओं में अतिशेष शिक्षकों की नई सूची दिनांक 17/07/2017 (NEW List of Surplus Teachers in Primary Schools)

प्राथमिक शालाओं में अतिशेष शिक्षकों की नई सूची (NEW List of Surplus Teachers in Primary Schools)
जानिए किसका नाम है अतिशेष में.

(List of Surplus Teachers in Primary Schools)


NEW LIST OF SURPLUS TEACHERS
Gyan Deep पर आपको मध्यप्रदेश के शासकीय विद्यालयों में अतिशेष शिक्षकों की जानकारी देखने के बारे में बताया गया था. उक्त जानकारी में केवल अतिशेष की संख्या शो हो रही थी.




आज जो जानकारी दी जा रही है उसके द्वारा आप प्राथमिक शालाओं में अतिशेष शिक्षकों की जानकारी मिलेगी. शालाओं में स्वीकृत शैक्षणिक पदों के अनुरूप पदस्थापना सुनिश्चित करने के लिए अर्थात युक्तियुक्तकरण के लिए अतिशेष शिक्षकों  की गणना संस्था में पदांकन  दिनांक से वरिष्ठता के आधार पर की जाकर education portal mp पर सूची अपलोड की गई है. 

education portal पर अब प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में अतिशेष शिक्षकों की जानकारी प्रदर्शित हो रही है. इस सूची में युक्तियुक्तकरण के अंतर्गत कौन अतिशेष के अंतर्गत आ रहा है उसकी जानकारी भी दी गई है.

आगे एक link दी गई है जिस पर click करके आप प्राथमिक शालाओं में अतिशेष की जानकारी आपको मिल जाएगी. पोर्टल पर यह भी प्रदर्शित है कि अध्यापक संवर्ग को प्रथमतः एवं उसके पश्चात् शिक्षक संवर्ग को अतिशेष होने पर हटाया जाएगा. प्राथमिकता का निर्धारण   10 बिन्दुओं के आधार पर किया जाएगा.






1. पुरुष

2. महिला 

3. ऐसे पुरुष शिक्षक जिनकी जिनकी सेवा निवृत्ति में एक वर्ष से कम समय शेष है.

4. ऐसी महिला  शिक्षक जिनकी जिनकी सेवा निवृत्ति में एक वर्ष से कम समय शेष है.

5. पति-पत्नी दोनों शासकीय सेवा में कार्यरत रहने पर.

6. विधवा अथवा वैधानिक तलाकशुदा महिला  शिक्षक.

7. निःशक्त कोटे के अंतर्गत नियुक्त पुरुष  शिक्षक

8. निःशक्त कोटे के अंतर्गत नियुक्त महिला  शिक्षक.

9. कैंसर, ब्रेन ट्यूमर, गुर्दा प्रत्यारोपण, ओपन हार्ट अथवा बायपास सर्जरी एवं पेरालिसिस ग्रसित पुरुष शिक्षक 

10. कैंसर, ब्रेन ट्यूमर, गुर्दा प्रत्यारोपण, ओपन हार्ट अथवा बायपास सर्जरी एवं पेरालिसिस ग्रसित महिला शिक्षक .



यदि प्राथमिकता क्रम में एक से अधिक एक ही श्रेणी के कर्मचारी आवेदक है, तो जिसकी उम्र कम है उसे अतिशेष मानकर हटाया जाएगा. प्रत्येक बिंदु में पहले अध्यापक संवर्ग को एवं उसके पश्चात् शिक्षक संवर्ग को विचार में लिया जाएगा. 


NEW LIST OF SURPLUS TEACHERS


युक्तियुक्तकरण के अंतर्गत प्राथमिक शालाओं के लिए दिनांक 17/07/2017 को प्राथमिक शालाओं में अंतरिम रूप से अतिशेष शिक्षकों की नई सूची education portal पर जारी की गई. यह सूची देखने के लिए निचे दी लिंक पर क्लिक कीजिए -

⇨देखिए - NEW List of Surplus Teachers in PRIMARY SCHOOLS प्राथमिक शालाओं में अंतरिम रूप से अतिशेष शिक्षकों की सूची

नोट - जानकारी मिली है कि अभी कुछ ही जिलों की लिस्ट अपलोड हुई है, शेष जिलों की लिस्ट शीघ्र अपलोड हो सकती है
विशेष : कुछ लोगों ने मैसेज कर बताया कि list डाउनलोड / ओपन नहीं हो रही कृपया आप निम्न बातों पर ध्यान दीजिए - 

1. कुछ ब्राउज़र में समस्या आ रही है, आप chrome या Mozilla ब्राउज़र में ओपन कीजिए।


2. सूची .xls (एक्सेल फॉरमेट) में है, आप मोबाइल में लिस्ट देखना चाहते हैं तो कोई भी मोबाइल ऑफिस जैसे - wps office  (यदि पहले से इंस्टॉल है तो उसे अपडेट कीजिए) होना जरूरी है।
Choice Filling Link Open



M.P. High School and Higher Secondary Result - 2017 will be declared on 12/05/2017 at 9:30 AM. 

कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं का रिजल्ट जानने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।

List of Surplus Teachers in Middle School.
माध्यमिक शालाओं में अतिशेष की जानकारी शीघ्र अपलोड होगी, जैसे ही mp education portal पर आएगी जानकारी पोस्ट की जाएगी। 







 यदि आपको Gyan Deep की जानकारियां उपयोगी लगे तो facebook, whatsapp आदि के माध्यम से अपने मित्रों को share अवश्य कीजिए। 
Gyan Deep का एक facebook Page भी बनाया गया है, जिसे like कर आप Gyan Deep से facebook पर जुड़ सकते हैं। हमारे facebook Page पर जाने के लिए नीचे दी  गई link पर क्लिक कीजिए-

MP Education Gyan Deep facebook Page


Result of School of Exllance and School of Model Entrance Exam - 2017 (उत्कृष्ट विद्यालय एवं मॉडल स्कूल प्रवेश परीक्षा - 2017 का रिजल्ट जानने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।

Gyan Deep पर विजिट करने के लिए Thanks, आपको Gyan Deep की जानकारियां उपयोगी लगे तो share जरूर कीजिए।

Septa Deep


कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.