आप का मोबाइल बार - बार हेंग हो जाता है या मोबाइल धीमा चलने लगा है तो यह जानकारी आपके लिए है -
आप का मोबाइल बार - बार हेंग हो जाता है या मोबाइल धीमा चलने लगा है तो यह जानकारी आपके लिए है -
जब आप नया मोबाइल खरीदते हैं तो उसकी परफॉर्मेंस तेज होती है , किन्तु जैसे जैसे मोबाइल पुराना होता जाता है । मोबाइल की हर प्रोसेस धीमी हो जाती है । मोबाइल बार - बार हेंग होने लगता है ।साथ ही इंटरनेट स्पीड धीमी हो जाती है।जाट । ज्यादातर यह समस्या फोन पुराना होने पर होती है । इंटरनेट की धीमी गति और बार - बार हेंग होने से आप परेशान हो जाते है
और फोन को रिसेट या फॉर्मेट करते हैं ।
आइये जाने कि ऐसा क्यों होता है और किस प्रकार हम अपने फोन परफॉर्मेंस सुधार सकते हैं । कुछ सामान्य तरीकों से हम फोन की इन समस्याओं से बच सकते हैं --
इंटरनेट की स्पीड कम हो जाने पर क्या करना चाहिए --
इंटरनेट ब्राउज़र को अपडेट रखें
इंटरनेट की स्पीड कुछ हद तक ब्राउज़र पर भी निर्भर करती है । हमे अपने ब्राउज़र की समय - समय पर अपडेट करते रहना चाहिए । सॉफ्टवेयर कंपनियां ब्राउजर अपडेट भेजती हैं लेकिन हम उसे अपडेट नहीं करते और फोन के साथ साफ्टवेयर भी पुराना हो जाता है। अपडेट में हमेशा छोटी-छोटी कमियों को दूर कर ब्राउजिंग को बेहतर बनाया जाता है। अपडेट के लिए नोटिफिकेशन आपको फोन पर खुद ही मिलता रहेगा। आप अपने फोन के ब्राउजर को हमेशा अपडेट रखें ।
टेम्पररी फ़ाइल को समय - समय पर क्लीन करते रहें -
मोबाइल फोन में जो भी कार्य या प्रोसेस होती है उसकी टेम्पररी फ़ाइल सिस्टम में बन जाती है । जो कि मोबाइल की प्रोसेस को धीमा कर देती है । हमें टेम्पररी फ़ाइल को डिलिट कर देना चाहिए । इससे आपके फोन की परफॉर्मेंस में सुधार होगा ।
इंटरनल मेमोरी को खाली रखना चाहिए -
मोबाइल की इंटरनल मेमोरी जितनी ज्यादा भरती जाएगी फोन की परफॉर्मेंस धीमी होती जाएगी । इसलिए इंटरनल मेमोरी को खाली रखें ।
apps कैच को क्लियर रखें -
apps में जो भी प्रोसेस हम करतें हैं उसकी कैच फ़ाइल बन जाती है और धीरे - धीरे फोन की प्रोसेस धीमी होती जाती है । अतः apps के कैच फ़ाइल क्लियर करते रहे । इसके लिए स्टोरेज में जाकर क्लियर कैच कर सकते हैं ।
मोबाइल एंटीवायरस से स्कैन करते रहें -
बहुत से फ्री मोबाइल एंटीवायरस एंड्राइड फोन के लिए उपलब्ध हैं जिनका प्रयोग हम कर सकते हैं । कई प्रकार के स्पीड बस्टर एवं क्लीनर है जिनको आप डाउनलोड कर उपयोग कर सकते है ।
******************************************
Post a Comment