Header Ads

Know Your Pran Number : अपना PRAN नम्बर जाने

National Pension System
PRAN Number

MP Education : Adhyapak Samvarg.
अपना प्रान नम्बर जानिए-


Know Your PRAN Number.


मध्य प्रदेश में Adhyapak Samvarga के लिए  New Pension System (NPS) योजना लागू की गई है। NPS के अंतर्गत अध्यापक संवर्ग में आने पर PRAN Number आवंटन हेतु फॉर्म भरना होता है, जिसके बाद nsdl द्वारा pran number जारी किया जाता है।

 यदि आपने प्रान नम्बर हेतु आवेदन किया है और आपको अपने प्राण नम्बर की जानकारी नहीं है तो आप   अपना pran नम्बर education portal mp की साइट से इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । आप education portal पर Contributory Pension Plan (CPP) Module में जाकर आप आसानी से इस बात की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कि आपका pran number क्या है। 


इसके लिए CPP Module में जाने के बाद आपको वहाँ निम्न ऑप्शन सामने आएंगे-
(यहाँ Teachers (Adhyapak Cadre) whose PRAN No. for Contributory Pension Scheme has not yet been Issued लिखा होगा  जो लिस्ट शो होगी उसमें pran नम्बर होगा)
1. Select HOD - यहाँ आप HOD चुन सकते हैं, और यदि आपको HOD पता नहीं है तब आप Select All HODs चुनिए।
2. Select District - अपना जिला चुनना होगा।
3. Select DDO - यहाँ आपको अपना DDO चुनना है और यदि DDO की जानकारी नहीं है तो यहां आप Select All DDOs भी चुन सकते है।
इसके बाद Generate Report पर क्लिक करने पर लिस्ट आपके सामने होगी। 



आपको PRAN नम्बर पता नहीं है तो आगे निचे दी गई लिंक से एजुकेशन पोर्टल पर जाकर अपना PRAN नम्बर जान सकते है, जहां आपको विभाग, जिला तथा DDO को चुनने के बाद आपके सामने लिस्ट शो होगी ----





अन्य जानकारी के लिए  निचे दी गई लिंक देखिए



******************************************




कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.