Header Ads

संशोधित समय सारणी : Admission in Kendriya Vidyalaya (KVS) - शैक्षणिक सत्र 2022-23 में केन्द्रीय विद्यालय ऑनलाइन आवेदन लिंक एवं प्रवेश सम्बन्धी जानकारी यहाँ देखिये

Admission in Kendriya Vidyalaya (KVS), KVS Admission Guidelines, KVS Admission Schedule, KVS Admission Notice

Admission in Kendriya Vidyalaya (KVS)

केन्द्रीय विद्यालय प्रवेश 2022-23 : संशोधित समय सारणी
केन्द्रीय विद्यालय (KVS) में प्रवेश सत्र 2022-23
Kendriya Vidyalaya Admission 2022-23

केन्द्रीय विद्यालय (KVS) में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में प्रवेश के सम्बन्ध में प्रवेश सूचना केन्द्रीय विद्यालय संगठन द्वारा जारी की गई है. केन्द्रीय विद्यालय में कक्षा 1 में प्रवेश हेतु ऑनलाइन पंजीयन कराना होगा जबकि कक्षा 2 तथा 2 से ऊपर की कक्षाओं में स्थान रिक्त होने पर प्रवेश मिल सकेगा, इसके लिए ऑफलाइन मोड में रजिस्ट्रेशन होगा.

केन्द्रीय विद्यालय (KVS) में प्रवेश के सम्बन्ध में पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए, आशा है Septadeep.blogspot.com की यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी.

केन्द्रीय विद्यालय (KVS) की कक्षा I में प्रवेश सम्बन्धी जानकारी (Admission in KVS Class)

ऑनलाइन पंजीयन (Online Regiostration)

शैक्षणिक सत्र 2022-23 में  केन्द्रीय विद्यालय में कक्षा 1 में प्रवेश हेतु ऑनलाइन पंजीयन दिनांक 28/02/2022 प्रातः 10 बजे से दिनांक 11/04/2022 सांय 07 बजे तक किया जा सकेगा. ऑनलाइन पंजीयन तथा प्रवेश सम्बन्धी विवरण KVS की वेबसाइट https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in से प्राप्त किया जा सकता है.

प्रवेश के लिए समय-सारणी (SCHEDULE FOR ADMISSION

KVS Class 1 के लिए ऑनलाइन पंजीयन की प्रारंभ तिथि – 28 फरवरी, 2022 प्रातः 10:00 बजे से 

KVS Class 1 के लिए ऑनलाइन पंजीयन की अंतिम तिथि – 11  अप्रैल, 2022 शाम 07:00 बजे तक 

सभी पंजीकृत विद्यार्थियों की चयनित एवं प्रतीक्षित सूची का जारी करना 
Declaration of provisional select and waitlist of registered candidates 

  • प्रथम सूची का प्रदर्शन – दिनांक 18/04/2022 
  • द्वितीय सूची (सीट रिक्त रहने पर) – दिनांक 25/04/2022 
  • तृतीय सूची(सीट रिक्त रहने पर)  – दिनांक 02/05/2022   

चयनित उपरोक्त जारी सूची के अनुसार विद्यार्थियों के प्रवेश का आरंभ निम्न क्रम में रहेगा 

(i) शिक्षा के अधिकार के अंतर्गत चयनित
(ii) सेवा श्रेणी वरीयता क्रम श्रेणी । एवं ।। में से चयनित
(iii) उपरोक्त में शामिल आरक्षित कोटे में भरी सीटों के बाद रिक्त सीट पर प्रवेश

सेवा श्रेणी वरीयता क्रम में चयनित विद्यार्थियों की सुची का प्रदर्शन एवं प्रवेश यदि आरक्षित वर्ग की सीटों को सुरक्षित रखते सीट रिक्त हो – दिनांक 28/04/2022 से 02/05/2022  

शिक्षा के अधिकार के अंतर्गत एवं अनुसूचित जाति जन जातीय, अन्य पिछड़ा वर्ग (NCL) प्रवेश हेतु दूसरी अधिसूचना (कक्षा-1),यदि पर्याप्त आवेदन पत्र प्राप्त ना हुए हों तो

  • नोटिफिकेशन जारी होना – 10/05/2022  
  • रजिस्ट्रेशन (Offline) - दिनांक 10/05/2022 से 13/05/2022 
  • सूची का प्रदर्शन एवं प्रवेश - दिनांक 17/05/2022 से 23/05/2022

कक्षा – II तथा अन्य कक्षाओं में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन (in Offline mode) – कक्षा विशेष में रिक्तियां होने की स्थिति में (कक्षा XI को छोड़कर) 

  • ऑफलाइन पंजीकरण – दिनांक 08/04/2022 से 16/04/2022   
  • कक्षा 2 एवं आगे की कक्षाओं के लिए सूची जारी करना – दिनांक 21/04/2022  
  • कक्षा 2 एवं आगे की कक्षाओं के लिए प्रवेश - दिनांक 22/04/2022 से 28/04/2022 तक 
  • कक्षा XI को छोड़कर अन्य सभी कक्षाओं के प्रवेश की अंतिम तिथि – 30/06/2022 

कक्षा XI में प्रवेश – KVS के कक्षा XI में प्रवेश सम्बन्धी जानकारी 

के. वि के छात्र/छात्रा : कक्षा-XI में प्रवेश के लिए पंजीकरण – Class X का Result घोषित होने के बाद 10 दिनों में.

के. वि. के छात्र छात्रा/कक्षा की प्रवेश सूची जारी करना एवं प्रवेश - Class X का Result घोषित होने के बाद 20 दिनों में.

गैर के. वि. के छात्र/छात्रा: कक्षा-XI में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रवेश सूची जारी करना एवं प्रवेश (रिक्तियाँ होने की स्थिति में) – KV students के कक्षा XI में प्रवेश के बाद.

कक्षा XI में प्रवेश की अंतिम तिथि – CBSE द्वारा Class X का Result घोषित किये जाने से 30 दिन

केन्द्रीय विद्यालय एडमिशन ऑफलाइन आवेदन के प्रारूप 

केन्द्रीय विद्यालय की कक्षा II एवं कक्षा II से आगे की कक्षाओं (कक्षा XI को छोड़कर) में प्रवेश हेतु ऑफलाइन आवेदन का प्रारूप डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

केन्द्रीय विद्यालय की कक्षा XI में प्रवेश हेतु ऑफलाइन आवेदन का प्रारूप डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

(नोट - उपरोक्त समय सारणी आपकी सुविधा के लिए दी जा रही है, कृपया प्रवेश सम्बन्धी तिथियों का  KVS Admission Schedule से मिलान अवश्य कर लेवे.) 

संशोधित समय सारणी : KVS Admission Revised Schedule 2022-2023 के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

KVS Admission Revised Guidelines 2022-2023 देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

ये जानकारियां भी देखिये -

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।

https://septadeep.blogspot.com/p/blog-page_22.html

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep का YouTube Channel - MP Education Gyan Deep के यूट्यूब चैनल पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।

MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक  कर WhatsApp Group   Join कीजिए. 

    कोई टिप्पणी नहीं

    Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.