Header Ads

KAMDHENU GAU VIGYAN EXAM - राष्ट्रीय कामधेनु आयोग द्वारा आयोजित कामधेनु गौ-विज्ञान प्रचार-प्रसार परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन की जानकारी


KAMDHENU GAU VIGYAN EXAM - राष्ट्रीय कामधेनु आयोग द्वारा आयोजित कामधेनु गौ-विज्ञान प्रचार-प्रसार परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन की जानकारी 

KAMDHENU GAU VIGYAN EXAM -  Rashtriya Kamdhenu Aayog

राष्ट्रीय कामधेनु आयोग, पशुधन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा ‘कामधेनु गौ-विज्ञान प्रचार-प्रचार परीक्षा’ का आयोजन किया जा रहा है. इस परीक्षा में प्राथमिक स्तर से महाविद्यालय स्तर के विद्यार्थियों के साथ ही सभी भारतीय नागरिक / NRI नागरिक भाग ले सकते हैं. KAMDHENU GAU VIGYAN EXAM का आयोजन ऑनलाइन किया जाएगा. ‘कामधेनु गौ-विज्ञान प्रचार-प्रचार परीक्षा’ के सम्बन्ध में पूरी जानकारी के लिए इस जानकारी को अंत तक पढ़िए.

DPI द्वारा जारी निर्देश - कामधेनु गौ-विज्ञान प्रचार प्रसार परीक्षा के संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश आदेश क्रमांक /समग्र/178/2021/456 भोपाल, दिनांक 4 फरवरी 2021द्वारा निम्नानुसार निर्देश जारी किये –

हम जानते है कि गाय के दूध, दही, घी, गौ-गोबर एवं गौ-मूत्र से निर्मित पंचगव्य को शारीरिक स्वास्थ्य के साथ कृषि भूमि को रासायनिकों के प्रभाव से मुक्त करने के लिए उपयोगिता विदित है। वर्तमान में विभिन्न उत्पादों यथा अर्क, फिनाइल, सैनेटाइजर, साबुन, शैम्पू, क्रीम, टूथ पाउडर, फेश-क्रीम इत्यादि में भी गौ-मूत्र एवं गौ-गोबर का उपयोग किया जा रहा है। इस प्रकार गौ की आर्थिक क्षेत्र ने भी निसंदेह महत्वपूर्ण भूमिका है। गौ-धन के इस महत्व तथा वर्तमान समय में इसकी उपयोगिता एवं आर्थिक मूल्य के ज्ञान से हमारे विद्यार्थियों विशेष रूप से ग्रामीण/कृषि क्षेत्र के विद्यार्थियों को जोड़ने से भविष्य में इसके अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकेंगे।

उपरोक्त के सदर्भ में राष्ट्रीय कामधेनु आयोग, पशुधन मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा दिनांक 25 फरवरी 2021 को गौ-विज्ञान प्रचार-प्रसार परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। यह परीक्षा सभी स्तर के शासकीय /अशासकीय विद्यालय के विद्यार्थियों एवं सभी नागरिको के लिए हैं। परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु पंजीयन की अंतिम तिथि 18 फरवरी 2021 है। अतः प्राथमिक से लेकर हायर सेकेण्डरी स्तर तक के विद्यार्थियों की इस परीक्षा में सहभागिता सुनिश्चित करने के साथ ही समस्त शासकीय/अशासकीय विद्यालय के प्राचार्य/प्रधानाध्यापक/शिक्षकों को निर्देशित करें।

कामधेनु गौ-विज्ञान प्रचार प्रसार परीक्षा के सम्बन्ध में जानकारी 

Online होगी परीक्षा - कामधेनु गौ-विज्ञान प्रचार-प्रसार परीक्षा राष्ट्रीय कामधेनु आयोग द्वारा आयोजित की जा रही है, यह परीक्षा पूरे देश में सभी स्तर पर ऑनलाइन आयोजित की जा रही है. 

परीक्षा तिथि - कामधेनु गौ-विज्ञान प्रचार-प्रसार परीक्षा की प्रस्तावित तिथि 25 फरवरी 2021 है.

परीक्षा के स्तर - कामधेनु गौ-विज्ञान प्रचार-प्रसार परीक्षा के लिए चार स्तर निर्धारित किये गए हैं –

  1. प्रारंभिक स्तर (कक्षा-8 तक)
  2. माध्यमिक स्तर (कक्षा-9 से 12 तक) 
  3. महाविद्यालय स्तर (कक्षा 12 के उपरांत)
  4. भारतीय / अंतर्राष्ट्रीय / एन.आर.आई.नागरिकों हेतु 

Kamdhenu Gau Vigyan Exam Syllabus (कामधेनु गौ-विज्ञान प्रचार-प्रसार परीक्षा की तैयारी हेतु पाठ्य सामग्री एवं सन्दर्भ पुस्तकें) - राष्ट्रीय कामधेनु आयोग की वेबसाइट www.kamdhenu.gov.in पर परीक्षा की तैयारी हेतु पाठ्य सामग्री तथा संदर्भ पुस्तकों की जानकारी उपलब्ध है. इसके साथ ही परीक्षा सम्बन्धी अध्ययन सामग्री एवं उपयोगी आलेख राष्ट्रीय कामधेनु आयोग के ब्लॉग www.kamdhenu.blog पर भी उपलब्ध है। आपकी सुविधा के लिए हिन्दी में संदर्भ पुस्तकों की लिंक दी जा रही है, लिंक से आप सम्बन्धित पुस्तक को पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते हैं –

परीक्षा हेतु रजिस्ट्रेशन (Kamdhenu Gau Vigyan Exam Registration) - इस परीक्षा हेतु पंजीयन निःशुल्क है। राष्ट्रीय कामधेनु आयोग की वेबसाइट www.kamdhenu.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, परीक्षा हेतु रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया एवं रजिस्ट्रेशन लिंक पोस्ट में आगे दी जा रही है.  

परीक्षा का प्रकार - परीक्षा में बहुविकल्प आधारित प्रश्न Multi Choice Questions (MCQ) प्रश्न होंगे. परीक्षा की अवधि 1 घंटे की रहेगी, परीक्षा में प्रश्नों की संख्या / अंक – 75 रहेंगे. (There will be no negative marking) 

पुरस्कार -  परीक्षा में प्रवीण्य सूची में स्थान पाने वालो को नगद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र समारोह पूर्वक प्रदान किया जायेगा।

परीक्षा की भाषा -  राष्ट्रीय कामधेनु आयोग की परीक्षा निम्नांकित क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की जायेगी:- अंग्रेजी, हिन्दी, गुजराती, संस्कृत, पंजाबी मराठी, कन्नड़, मलयालम, तमिल, बंगाली, तेलगु, उड़िया

कामधेनु गौ-विज्ञान प्रचार-प्रसार परीक्षा परीक्षा शिफ्ट - स्तर अनुसार अलग-अलग परीक्षा निम्न शिफ्ट में आयोजित होगी:

  1. प्रारंभिक स्तर (Primary level) - प्रातः 9.00 बजे से 10.00 बजे तक। 
  2. माध्यमिक स्तर (Secondary level) - प्रातः 11.00 बजे से 12.00 बजे तक। 
  3. महाविद्यालय स्तर (College level) - दोपहर 1.00 बजे से 2.00 बजे तक।
  4. भारतीय नागरिको के लिए- दोपहर 3.00 बजे से 4.00 बजे तक।
  5. International / NRI Citizens के लिए – सांय 5:00 बजे से 6:00 बजे तक.

कामधेनु गौ-विज्ञान प्रचार-प्रसार परीक्षा हेतु महत्वपूर्ण तिथियाँ:

  1. पंजीयन प्रारंभ तिथि - 5 जनवरी 2021 
  2. पंजीयन की अंतिम तिथि- 18 फरवरी 2021 
  3. मॉक टेस्ट परीक्षा 21 फरवरी 2021
  4. परीक्षा की प्रस्तावित तिथि- 25 फरवरी 2021 

परीक्षा परिणाम की तिथि- परीक्षा की समाप्ति पर तत्काल । 

कामधेनु गौ-विज्ञान प्रचार-प्रसार परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन - KAMDHENU GAU VIGYAN EXAM हेतु ऑनलाइन आवेदन की लिंक नीचे दी जा रही है, लिंक पर क्लिक करने कर kamdhenugvppexam.org/registration पर रजिस्ट्रेशन का पेज ओपन होगा. परीक्षा सम्बन्धी डिटेल्स को पढ़कर नीचे दिए I have read the above details के सामने बने बॉक्स पर टिक कर I agree बटन पर क्लिक करने पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा. फॉर्म में अपना विवरण दर्ज कर Register Now पर क्लिक करने पर पंजीयन हो जाएगा.


कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.