Header Ads

MP Education Youtube Live Training Link - Board Exam 2021 पर महत्वपूर्ण सूचना कार्यक्रम 18/03/2021 एवं लैगिक शोषण की रोकथाम एवं पॉक्सों के संबंध में जागरूकता हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण YouTube Live कार्यक्रम की जानकारी एवं लिंक

विद्यार्थियों, शिक्षकों और प्राचार्यों के लिए महत्वपूर्ण YouTube Live कार्यक्रम, जरूर देखिए Education Department का यूट्यूब लाइव कार्यक्रम 

बोर्ड परीक्षाओं से सम्बंधित महत्वपूर्ण सूचना

दिनांक 18 मार्च 2021 (गुरुवार) को प्रातः 11 बजे बोर्ड परीक्षाओं के सम्बंध में आयुक्त महोदया द्वारा YouTube Live प्रसारण के माध्यम से Education Department के सभी अधिकारियों, प्राचार्यों, शिक्षकों तथा Students के साथ चर्चा की जाएगी। 

YouTube Live Link - Board Exam से सम्बंधित इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम यूट्यूब पर Live देखने के लिए नीचे दी लिंक पर क्लिक कीजिए -

Youtube Live पर बोर्ड एग्जाम पर चर्चा कार्यक्रम देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।

पॉक्सो एक्ट प्रशिक्षण MP Education Youtube Live  - लैगिक शोषण की रोकथाम एवं पॉक्सों के संबंध में जागरूकता हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण YouTube Live कार्यक्रम की जानकारी एवं लिंक 

DPI Order - लैगिक शोषण की रोकथाम एवं पॉक्सों के संबंध में जागरूकता हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण में शिक्षकों की सहभागिता के संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश के आदेश क्रमांक/विद्या/ आई/2020-21/463 भोपाल दिनांक 15/03/2021 के अनुसार राज्य बाल संरक्षण समिति द्वारा लैंगिक अपराधों से बालकों का सरक्षण अधिनियम 2012 एवं नियम 2020 के परिप्रेक्ष्य में प्रदेश में लैगिक शोषण की रोकथाम एवं पॉक्सों अधिनियम के संबंध में जागरूकता के उद्देश्य से शिक्षा विभाग में कार्यरत संकुल प्राचार्य, शिक्षकों के उन्मखीकरण हेतु यूनिसेफ के तकनीकी सहयोग से महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ऑन लाईन प्रशिक्षण स्ट्रीमयॉर्ड के माध्यम से प्रदान किया जायेगा। 

तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक 17 मार्च, 19 मार्च एवं 20 मार्च 2021 समय दोपहर 4.00 बजे से 5 00 बजे तक आयोजित किया गया है।

YouTube Live के माध्यम से प्रशिक्षण की तिथियां - 17 मार्च, 19 मार्च एवं 20 मार्च 2021

प्रशिक्षण का समय - दोपहर 4 बजे से 5 बजे तक।

यह प्रशिक्षण कक्षा 6 से 12 तक के सभी शिक्षकों एवं प्राचार्यों के लिए है।

Youtube Live Program Link - लैगिक शोषण की रोकथाम एवं पॉक्सों के संबंध में जागरूकता हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम (यूट्यूब लाइव प्रसारण) देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।

Online Training Program for Teachers - ऑनलाईन उन्मुखीकरण कार्यक्रम अंतर्गत आयोजित होने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम (Training Program) में समस्त संकुल केन्द्रों पर कक्षा 6 से 12 वीं तक अध्यापन कराने वाले मिडिल स्कूल, हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्यो, व्याख्याताओं, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों को स्ट्रीम यार्ड के माध्यम से दिये जा रहे उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहभागिता  के निर्देश दिए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.