Header Ads

9th – 11th Annual Exam 2023-24 : Question Paper हेतु ऑनलाइन छात्र संख्या पुष्टि कैसे करें?


Class 9th – 11th Annual Exam 2024 Question Paper हेतु ऑनलाइन छात्र संख्या पुष्टि कैसे करें?

सभी Govt. HS / HSS के लिए महत्वपूर्ण जानकारी, सभी शालाओं को यह जानकारी दर्ज करना है, यह बहुत महत्वपूर्ण कार्य है क्योंकि इसी जानकारी के आधार पर म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड, भोपाल कक्षा 9 वी  एंव 11 वीं स्थानीय वार्षिक परीक्षा सत्र 2023-24 हेतु प्रश्नपत्र उपलब्ध कराए जायेंगे.

म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड, भोपाल (पूर्व म.प्र. राज्य ओपन स्कूल) मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग शिवाजी नगर, भोपाल के आदेश No./MPSOSEB/परीक्षा-3/2024/455 Bhopal, Dated 01/02/2024 के अनुसार शासकीय हाईस्कूल एंव हायर सेकण्ड्री स्कूल के कक्षा 9 वी  एंव 11 वीं की विषयवार छात्र संख्या की पुष्टि करने हेतु लिंक उपलब्ध कराई गई है. 

सभी शालाओं को लिंक के माध्यम से अपनी संस्था में  कक्षा 9 वी  एंव 11 वीं की विषयवार छात्र संख्या की ऑनलाइन पुष्टि करना है. यदि संख्या में कोई परिवर्तन है तो परिवर्तित संख्या दर्ज की जा सकती है.

Class 9th – 11th Annual Exam 2024 Question Paper हेतु छात्र संख्या की ऑनलाइन पुष्टि हेतु लिंक आगे दी जा रही है, लिंक पर क्लिक करने पर School Login पेज ओपन होगा. इस पेज पर School को अपने DISE CODE से लॉग इन करना है.

9th – 11th Annual Exam  Question Paper हेतु ऑनलाइन छात्र संख्या पुष्टि कैसे करें?

Submit करने पर District Name, User Name  (स्कूल डाइस कोड) एवं Center Name  के साथ पेज ओपन होगा. यहाँ आपको Class Select कर Submit पर क्लिक करना है. आपकी संस्था की विमर्श पोर्टल पर दर्ज संख्या पर आधारित विषयवार छात्र संख्या  प्रदर्शित हो जाएगी. 

9th – 11th Annual Exam  Question Paper हेतु ऑनलाइन छात्र संख्या पुष्टि कैसे करें?


यदि छात्र संख्या में कोई परिवर्तन (कमी / वृद्धि) हुआ है तो परिवर्तन होने पर सही संख्या दर्ज करे के अंतर्गत सही संख्या दर्ज कर Submit करना है और यदि संख्या में कोई परिवर्तन नहीं है बिना किसी परिवर्तन के जानकारी Save & Submit करना है. आपको कक्षा 9 वी एवं 11 वी दोनों की छात्र संख्या की पुष्टि करना है. 

छात्र संख्या पुष्टि कर Save करने के बाद पेज का प्रिंट लेकर प्राचार्य के हस्ताक्षर कर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में दिनांक 03/02/2024 तक जमा कराना है. 


ये जानकारियां भी देखिये -

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।

https://septadeep.blogspot.com/p/blog-page_22.html

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep का YouTube Channel - MP Education Gyan Deep के यूट्यूब चैनल पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।

MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक  कर WhatsApp Group   Join कीजिए. 


कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.