Header Ads

DPI Guidelines for the New Academic Session 2025-26 - DPI द्वारा नवीन शैक्षणिक सत्र के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश जारी, 01 अप्रैल से शुरू होगा नया शिक्षा सत्र

DPI Guidelines for the New Academic Session 2025-26

DPI Guidelines for the New Academic Session
DPI द्वारा नवीन शैक्षणिक सत्र 2025-26 के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश जारी, 01 अप्रैल से शुरू होगा नया शिक्षा सत्र

नवीन शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु DPI दिशा-निर्देश 

लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश आदेश क्रमांक / अकादमिक / 2025-26/150 भोपाल, दिनांक - 28.01.2025

संदर्भ - मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय, वल्लभ भवन भोपाल के पत्र क्रमांक 437 / 1873004 / 2024 / 20 -2 भोपाल दिनांक 11.03.2024

विषयांतर्गत संदर्भित पत्र में मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा नवीन शैक्षणिक सत्र 2025-26 दिनांक 1 अप्रैल 2025 से प्रारंभ किया जाने का निर्णय लिया गया है। आप यह जानकारी MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं. अतः नवीन शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों हेतु निम्नानुसार कार्यवाही किया जाना प्रस्तावित है -

1. प्रवेशोत्सव-

मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्णय अनुसार अकादमिक सत्र 2025-26 दिनांक 1 अप्रैल 2025 से प्रारंभ है अतः 1 अप्रैल 2025 को प्रत्येक हाई स्कूल तथा हायर सेकेण्डरी विद्यालय में निम्नानुसार प्रवेशोत्सव मनाया जावे । 

अस्थाई रूप से अगली कक्षा में प्रवेश 

• समस्त परीक्षाएं समाप्त होने के पश्चात् विभिन्न कक्षाओं के परीक्षा परिणाम (कक्षा-8 से कक्षा-11), 20 मार्च आकर नवीन शैक्षणिक सत्र 1 अप्रैल 2025 से प्रारंभ हो रहा है। अतः पूर्व कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों को अस्थाई रूप से अगली कक्षा में प्रवेशित मानते हुए कक्षाओं का संचालन सुनिश्चित किया जावे। प्रवेश की समस्त प्रक्रिया 20 मार्च से 31 मार्च के मध्य पूर्ण कर ली जावे। 

SMDC की बैठक का आयोजन 04 अप्रैल को 

• 04 अप्रैल 2025 को शाला प्रबंधन एवं विकास समिति (SMDC) की बैठक का आयोजन किया जावे एवं उसमें विद्यालय के पूर्व छात्रों को भी आमंत्रित किया जावे। उपस्थित सदस्यों से छात्रों के नामांकन, उपस्थिति, उपलब्धि स्तर तथा सत्र हेतु अध्ययन-अध्यापन की प्रस्तावित कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा की जावे। 

• कार्यक्रम में सांस्कृतिक एवं खेल कूद गतिविधियों का आयोजन किया जावे। 

प्रवेशोत्सव कार्यक्रम 

प्रवेशोत्सव में सामुदायिक सहभागिता हेतु जिला, विकासखण्ड एवं स्थानीय स्तर पर स्थानीय समाचार पत्रों एवं अन्य गतिविधियों द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार किया जावे। आप यह जानकारी MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं. जिससे जन समुदाय, पालकों एवं विद्यार्थियों को प्रवेशोत्सव की जानकारी हो तथा विद्यार्थियों की शत्-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित हो। प्रवेशोत्सव में जन प्रतिनिधियों को सादर आमंत्रित किया जावे।  

अभिभावकों से संपर्क 

• प्राचार्य के निर्देशन में विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों द्वारा क्षेत्र निवासरत अभिभावकों में सतत संपर्क कर शिक्षण सत्र प्रारंभ की जानकारी प्रदान की जावे। 

अप्रवेषित विद्यार्थियों के प्रवेश हेतु गहन संपर्क अभियान 

• प्रत्येक हाई स्कूल तथा हायर सेकेण्डरी विद्यालय के कैचमेंट क्षेत्र में आने वाले समस्त विद्यालयों के अप्रवेशित विद्यार्थियों को शाला में वापस लाने हेतु विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों द्वारा अपने क्षेत्र सतत एवं गहन संपर्क अभियान चलाये जावे। 

• माह अप्रैल 2025 में अध्यापन हेतु कक्षावार उपलब्ध बैठक व्यवस्था एवं शिक्षकों की उपलब्धता के आधार पर विषयवार समय-सारणी बनाकर कक्षावार अध्यापन सुनिश्चित करा जावे। जून से जनवरी तक बालसभा हेतु शैक्षणिक कैलेण्डर में उपलब्ध विषयवार थीम अनुसार गतिविधियां एवं मूल्यांकन किया जाना सुनिश्चित करें। 

• ऐसे विद्यालय जो कक्षा 5वीं, 8वीं एवं 10वीं तक संचालित हैं उन विद्यालयों के प्रधानाध्यापक / प्राचार्य निकटस्थ विद्यालयों के लिए कक्षा 6 वीं, 9वीं तथा 11वीं में प्रवेश की कार्यवाही म.प्र. शासन स्कूल शिक्षा विभाग के पत्र कमांक 2091/2395348/2024/20-2 दिनांक 06/12/2024 के अनुपालन में करेंगे। 

• शासकीय हाई स्कूल व हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में विद्यार्थियों को दी जाने वाली सुविधाओं एवं शासकीय योजनाओं के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये जिससे कि विद्यार्थी शासकीय विद्यालयों में प्रवेश लेने हेतु आकर्षित होवें। 

• कक्षा 9 एवं 10 में विद्यार्थियों को सत्र 2025-26 के अध्यापन से संबंधित मूल अवधारणाओं का अभ्यास कराया जावें। उन्हें हिन्दी में श्रुतलेख, मात्रा की त्रुटियां इत्यादि में सुधार कराया जावें। अंग्रेजी में शब्दकोष से शब्द, अपठित गद्यांश हल करना एवं ग्रामर का अभ्यास कराया जावे। आप यह जानकारी MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं. गणित में गुणा, भाग, भिन्न, आकृतियां एवं ज्यामिति संबंधी आवश्यक प्रश्न दिया जावे एवं अभ्यास कार्य दिया जावे। 

• कक्षा-10 के विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा के स्तर की प्रारंभिक तैयारी एवं पाठ्यक्रम को शीघ्र पूर्ण कर पुनरावृत्ति की वार्षिक कार्य योजना शिक्षकों की सहायता से तैयार कराई जाए। 

• कक्षा-10वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के सत्र भर के प्रदर्शन के आधार पर एवं उनकी रूचि के आधार पर 11वी के संकायों का वैकल्पिक चुनाव कर, विषयगत मूल अवधारणाओं को स्पष्ट किया जावे। 

• कक्षा-12वी में अध्ययनरत होने वाले विद्यार्थियों को कक्षा-11 के मूल अवधारणाओं वाली इकाईयों का. एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में 11वी के पाठ्यक्रम से आने वाले प्रश्नों का अधिक से अधिक अभ्यास कराया जावे। 

• पूरे माह गतिविधि पर आधारित कार्य अधिक से अधिक दिए जायें। विद्यार्थियों को ग्रीष्म अवकाश को देखते हुए स्थानीय, विषयगत एवं कौशल विकास के प्रोजेक्ट कार्य चिन्हित करते हुए व्यक्तिगत एवं सामूहिक रूप से पूर्ण करने के लिए दिए जायें। 

2. शैक्षणिक कैलेण्डर 2025-26 की गतिविधियों का कियान्वयन-

• कक्षा-9वी से 12वी तक की कक्षाओं में अकादमिक, सह-अकादमिक एवं पाठ्येतर गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु संचालनालय द्वारा शैक्षणिक कैलेण्डर सत्र 2025-26 जारी किया जाकर दिनांक 30 मार्च, 2025 तक विमर्श पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। शैक्षणिक कैलेण्डर की हार्ड कॉपी भी आपके विद्यालय में भेजी जा रही है। आप यह जानकारी MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं. कैलेण्डर में उल्लेखित समस्त गतिविधियों को कराया जाना सुनिश्चित करें। 

• शैक्षणिक कैलेण्डर में मासिक, त्रैमासिक, अर्द्धवार्षिक, बोर्ड परीक्षा पूर्व अभ्यास एवं वार्षिक परीक्षाओं की संभावित तिथियां दर्शायी गई हैं, जिसके आधार पर कैलेण्डर में माहवार एवं इकाईवार पाठ्यक्रम वर्णित किया गया है, को विद्यालय के समस्त शिक्षकों को उपलब्ध कराया जाकर तदनुसार अध्यापन कार्य कराया जाये। 

3. ब्रिज कोर्स का संचालन-

कक्षा-9वीं के विद्यार्थियों में हिन्दी, अंग्रेजी एवं गणित विषयों की दक्षता स्तर में सुधार करने के लिए ब्रिज कोर्स संचालन हेतु संचालनालय से जारी पत्र के अनुसार कार्य किया जाना सुनिश्चित करें। 

4. सतत् एवं व्यापक अधिगम एवं मूल्यांकन -

विद्यार्थियों में 21वीं सदी के कौशलों (चिंतनशील सोच, रचनात्मकता, सहयोगात्मकता एवं संवाद कौशल) को विकसित करने एवं विभिन्न प्रकार की पाठ्य सहगामी गतिविधियों में विद्यार्थियों की सहभागिता हेतु प्रदेश के हाईस्कूलों एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में प्रत्येक शनिवार के प्रथम 3 कालखण्डों में बालसभा का आयोजन किया जाए। बालसभा आयोजन के विस्तृत निर्देश शैक्षणिक कैलेण्डर में उपलब्ध कराये जा रहें है।

5. सार्वभौमिक मानवीय मूल्यों (UHV) की गतिविधियों का आयोजन -

सी.एम.राईज विद्यालयों एवं जिला उत्कृष्ट एवं भोपाल के शहरी विद्यालयों में सार्वभौमिक मानवीय मूल्यों की गतिविधियों को प्रारंभ किया गया है। इस संबंध में संचालनालय के पत्र क्रमांक /अकादमिक/UHV/प्रशिक्षण/2023/1279 भोपाल, दिनांक 22.06.2023 द्वारा विस्तृत निर्देश जारी किये गए हैं तद्नुसार UHV की गतिविधियों को कराया जाना सुनिश्चित करें। प्रदेश के समस्त सीएम राईज स्कूल, जिला उत्कृष्ट विद्यालय तथा भोपाल नगर के सभी विद्यालयों में शनिवार को प्रथम काल खण्ड में यूएचवी तथा शेष दो काल खण्ड में सीसीएलई लगाया जावे। (सार्वभौमिक मानवीय मूल्य (U.H.V.) आधारित मासिक गतिविधि केलेण्डर यहाँ देखिये)

6. विद्यालय समय-सारणी -

शैक्षणिक कैलेण्डर के माध्यम से विद्यालय की आदर्श समय सारणी जारी की गई है, तदानुसार सभी विषयों के कालखण्डों के साथ-साथ स्काउट गाइड, रेडक्रॉस, एन.एस.एस., एन.सी.सी, ईको क्लब, जीवन कौशल शिक्षा, उमंग, स्कूल हैल्थ एण्ड वैलनेस कार्यक्रम, पुस्तकालय, खेल, योग एवं फिट इंडिया मूवमेंट की गतिविधियाँ अनिवार्य रूप से कराया जाना सुनिश्चित किया जावे। 

7. पाठ्य सहगामी गतिविधियों का आयोजन -

विद्यार्थियों को उनके जीवन में आने वाली विभिन्न चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना करने, अंतर्निहित क्षमताओं के प्रकटीकरण एवं बहुमुखी प्रतिभा के विकास में पाठ्य सहगामी गतिविधियों की महती उपयोगिता रहती है। इस हेतु विभिन्न गतिविधियों जैसे कला उत्सव, बालरंग, कालिदास संस्कृत समारोह, मोगली बाल उत्सव, वीर बाल दिवस, राष्ट्रीय एकता दिवस की गतिविधियों का शैक्षणिक कैलेण्डर में दिए विवरण अनुसार विद्यालय में आयोजन किया जाकर अधिकाधिक विद्यार्थियों को भाग लेने का अवसर प्रदान किया जावे तथा चयनित छात्रों की विकासखण्ड, जिला, संभाग एवं राज्य / राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में सहभागिता सुनिश्चित कराई जावे। 

8. प्रार्थना सभा का आयोजन -

शैक्षणिक कैलेण्डर में भारत के महापुरूषों की जयंती / पुण्यतिथि एवं अन्य महत्वपूर्ण दिवसों की जानकारी दी गई है, तद्‌नुसार उक्त संबंध में प्रार्थना सभा में जानकारी दी जाकर निर्देश अनुसार आयोजन सुनिश्चित करें। प्रार्थना सभा में आज का कैलेण्डर/पंचांग, राष्ट्रगान, प्रतिज्ञा, समाचार वाचन, जन्मदिन अभिनंदन, सूचनाएं, पी.टी. / एरोबिक्स, मध्य प्रदेश गान एवं राष्ट्रगीत का आयोजन प्रतिदिवस किया जावे। 

9. प्राचार्य चार्टर का क्रियान्वयन 

विद्यालय में विभिन्न गतिविधियों के सुव्यवस्थित संचालन हेतु शैक्षणिक कैलेण्डर के माध्यम से प्राचार्य चार्टर में उल्लेखित कार्यों एवं स्कूल शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं का समय-सीमा में क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जावे। 

आशा है आप उक्त निर्देशों का पालन करते हुए विभिन्न गतिविधियों के क्रियान्वयन से अपने विद्यालय को एक नया आयाम प्रदान करेंगे।

DPI द्वारा नवीन शैक्षणिक सत्र 2025-26 के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश पीडीएफ में यहाँ से डाउनलोड कीजिए.

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए। 

Gyan Deep के facebook पेज पर जाने के लिए यहाँ click कीजिए, और हमारे facebook पेज को like कीजिए   

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक  कर WhatsApp Group Join कीजिए. 

Follow the MP Education Gyan Deep Channel on WhatsApp:

👉शिक्षा से जुड़ी ऐसी ही उपयोगी जानकारियों की अपडेट अपने Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए  MP Education Gyan Deep का Whatsapp Channel यहाँ क्लिक कर Follow कीजिए 

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.