APAAR ID - One Nation One Student ID Process - विद्यार्थियों की बनेगी APAAR ID DPI ने जारी किये निर्देश
APAAR (One Nation One Student ID)
विद्यार्थियों की बनेगी APAAR ID (Automated Permanent Academic Account Registry) DPI ने जारी किये निर्देश
- APAAR ID क्या है?
- APAAR ID कैसे बनेगी?
- APAAR ID के क्या फायदे हैं?
- APAAR ID बनाने के लिए छात्र के पिता-माता-कानूनी अभिभावक की सहमति पत्र (PDF)
लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश (दूरभाष 0755-2583050 ईमेल trg.acrmsa2021@gmail.com) आदेश क्रमांक / अकादमिक /APAAR/Ncrf/2024/1573, भोपाल, दिनांक- 20.09.2024
विषय - UDISE पोर्टल पर आधारित विद्यार्थियों के लिए स्थायी शैक्षणिक ID (APAAR) ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक एकाउंट रजिस्ट्री के निर्माण हेतु जिला शिक्षा अधिकारी को जिला नोडल अधिकारी बनाए जाने के संबंध में।
संदर्भ - 1. भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के पत्र क्रमाक D.O.No. 23-4/2023-stats दिनांक 11 अक्टूबर 2023 तथा D.O.No.1-7 2023 V- Section 27 दिसंबर 2023, 2. D.O.No.1-27/2023-DIGED-Part(1) 2 सितंबर 2024 तथा पत्र क्रमांक/1-27/2023 12 सितंबर 2024, 3. लोक शिक्षण संचालनालय का पत्र क्रमांक / अकादमिक / APAAR/NcrF/ 2024/2633/दिनाक 04.09.2024
जिला शिक्षा अधिकारी होंगे APAAR नोडल अधिकारी
UDISE पोर्टल पर आधारित कक्षा 9वीं से 12वी में अध्ययनरत छात्रों की Automated Permanent Academic Account Registry (APAAR) ID बनाई जाने संबंधी कार्यवाही करने हेतु समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को जिला APAAR नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाता है तथा निम्नानुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया जाता है-
APAAR ID के लिए माता-पिता की सहमति आवश्यक
1. प्रत्येक छात्र के आधार नंबर के आधार पर APAAR ID तैयार की जाएगी, जिसके लिए माता-पिता की सहमति आवश्यक है। APAAR ID में संग्रहित जानकारी को गोपनीय रखा जाएगा। अभिभावकों की सहमति प्राप्त करने हेतु दिनांक 25.09.2024 तक आवश्यक रूप से अभिभावक पालक संघ की मीटिंग आयोजित करें तथा अभिभावकों को विद्यार्थियों के APAAR ID के लाभों से अवगत कराएं।
अपार अकादमिक बैंक ऑफ़ क्रेडिट्स (ABC)
2. APAAR ID छात्रों की उपलब्धियों जैसे परीक्षा परिणाम्, समग्र रिपोर्ट कार्ड, छात्रवृत्ति, सीखने के परिणामों के अलावा छात्रों की अन्य उपलब्धियों को डिजिटल रूप से संग्रहित करने में सहायक होगी तथा छात्र NCrF के माध्यम से अपने क्रेडिट स्कोर को भी सुरक्षित रख पाएंगे।
APAAR ID प्रभारी शिक्षक
3. विद्यालय स्तर पर APAAR ID निर्माण की प्रगति हेतु एक APAAR ID प्रभारी शिक्षक को नियुक्त किया जाए।
UDISE पोर्टल के माध्यम से बनेगी APAAR ID
4. भारत सरकार के पत्रानुसार कक्षा 9वीं व 12वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों का APAAR ID UDISE पोर्टल के माध्यम से बनाया जाना है जिसके निर्माण की प्रक्रिया संलग्न है। (प्रपत्र-3)
आगामी माह में APAAR ID के कार्य के प्रगति की समीक्षा ऑनलाईन मीटिंग के माध्यम से की जाएगी जिसकी सूचना पृथक से दी जाएगी।
नोटः- आगामी अकादमिक सत्र से समस्त विद्यार्थियों का डाटा इसी APAAR ID के माध्यम से संधारित किया जाएगा अतः इस कार्य को गंभीरत्ता से किया जाना सुनिश्चित करें।
APAAR ID क्या है ? (One Nation One Student ID)
अपार आई डी एक अद्वितीय 12 अंको की Automated Permanent Academic Account Registry पहचान संख्याहै, यह एक विशेष पहचान प्रणाली है जो Ministry of Education (शिक्षा मंत्रालय) द्वारा डिजाईन की गई है, यह नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (NEP-2020) अंतर्गत सरकार के ’One Nation One Student ID’ कार्यक्रम का हिस्सा है.
छात्रों, अभिभावकों और स्कूलों के लिए APAAR आईडी का उपयोग
✓ APAAR आईडी अदवितीय प्रकृति की होगी और एक राष्ट्र, एक छात्र आईडी के रूप में काम करेगी जो सभी उप्योग के उद्देश्यों के लिए छात्र को पहचान देगी और छात्रों को एक स्कूल से दूसरे स्कूल, राज्य आदि में स्थानांतरित करना आसान होगा।
✓ यह छात्रों को अपनी आईडी के साथ सशक्त बनाएगा।
✓ यह विशिष्ट आईडी आजीवन रहेगी और शैक्षिक संसाधनों तक पहुंचने में भी मदद करेगी।
✓ APAAR आईडी छात्री की शैक्षिक प्रगति और उपलब्धि पर नजर रखने के लिए उपयोगी होगी।
✓ APAAR आईडी ड्रॉपआउट छात्रों की निगरानी और उन्हें मुख्यधारा में लाने के लिए उपयोगी होगी।
✓ APAAR आईडी डिजिलॉकर इकॉसिस्टम तक पहुंचने का प्रवेश द्वार होगा जो छात्रों की सभी उपलब्धियों जैसे परीक्षा परिणाम, समग्र रिपोर्ट कार्ड, स्वास्थ्य कार्ड, सीखने के परिणामों के अलाग छात्रों की अन्य उपलब्धियां खेल, कौशल प्रशिक्षण या कोई भी क्षेत्र चाहे वह ओलंपियाड हो, को डिजिटल रूप से संग्रहीत करेगा।
✓ भविष्य में अपनी उच्च शिक्षा या रोजगार के उद्देाश्य के लिए क्रेडिट स्कोर का उपयोग कर सकते हैं।
✓ APAAR आई डी का प्रयोग कई उपयोग के मामलों के लिए भी किया जाएगा. जैसे. NTA दवारा आयोजित प्रवेश परीक्षा, प्रवेश, छात्रवृत्ति वितरण, सरकारी लाभ का हस्तांतरण, पुरस्कार जारी करना, छात्रों, शिक्षकों और अन्य उपयोगकर्ताओं के लिए मान्यता आदि।
APAAR छात्र पंजीकरण प्रक्रिया
APAAR आईडी निर्माण भी प्रक्रिया UDISE पोर्टल के माध्यम से संपादित करें।
चरण-1: अभिभावक शिक्षक संघ की बैठक (पीटीएम) का आयोजन करें. प्राचार्य APAAR ID और इसके अद्वितीय उपयोग व निर्माण की प्रक्रिया को अभिभावकों एवं छात्रों को अवगत कराएंगे।
चरण-2: सहमति प्रपत्र वितरित करेः प्राचार्य माता-पिता (अभिभावकों) की सहमनि प्रपत्र वितरित करें।
चरण-3: माता-पिता की सहमति प्राप्त करें: नाबालिगों के लिए, माता-पिता सहमति फॉर्म भरे और उस पर हस्ताक्षर करें, जबकि प्राचार्य छात्र और माता-पिता की पहचान का सत्यापन करें।
चरण-4: APAAR के बारे में अवगत करें : स्कूल छात्रों और उनके अभिभावको APAAR जानकारी प्रदान करेंगे।
चरण-5: सहमति प्रपत्र प्राप्त करें : प्राचार्य माता-पिता से "भौतिक सहमति प्रपत्र" एकत्र और संग्रहीत करेंगे।
>> APAAR ID बनाने के लिए छात्र के पिता/माता/कानूनी अभिभावक की सहमति पत्र PDF यहाँ से डाउनलोड कीजिए.
चरण-6: UDISE + पोर्टल पर उपलब्ध APAAR मॉड्यूलः UDISE समन्वयक या कक्षा शिक्षक अभिभावक शिक्षक संघ की बैठक (पीटीएम) के बाद UDISE पोर्टल में लॉग इन कर APAAR मॉड्यूल टैब ओपन करें।
चरण-7: जानकारी प्रमाणित करें: स्कूल प्राचार्य केवल उन छात्रों के विवरण प्रमाणित करें जिनकी UDISE APAAR मॉड्यूल के माध्यम से APAAR आईडी बनाने के लिए सहमति प्राप्त हुई है। (उदाहरण के लिए, नाम, लिग, जन्मतिवि, माता-पिता के नाम, आधार संख्या)
चरण-8 APAAR आईडी जनरेट करें: UDISE समन्वयक या कक्षा शिक्षक छात्रों के विवरण के सफल सत्यापन करने के पश्चात APAAR आईडी बनाएं। फिर इसे छात्र के डिजीलॉकर खाते में सुरक्षित रूप मे संरक्षित करें। माता-पिता को उनके UDISE खाते से जुड़े पंजीकृत मोबाइल नंबर के माध्यम से एक पुष्टिकरण एमएमएम भेजा जाएगा।
चरण-9: APAAR आईडी साझा करें: सफलतापूर्वक APAAR आईडी निर्माण के बाद, स्कूल छात्रों और उनके अभिभावकों को "APAAR ID" प्रदान करें। इसके अतिरिक्त, स्कूल प्राचार्य अपने स्कूल आईडी कार्ड में APAAR आईडी नंबर का भी उल्लेख करें। माता-पिता को UDISE सिस्टम में अपडेट किए गए उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर के माध्यम से एक पुष्टिकरण एसएमएस भेजा जाएगा।
APAAR ID Helpline (Toll Free) Number
चरण-10: APAAR आईडी बनाने में विफलः छात्रों के विवरण या किसी अन्य त्रुटि के असफल सत्यापन पर, UDISE पोर्टल स्कूल प्राधिकरण कोई त्रुटि संदेश उजागर करेगा। स्कूल आवश्यक सुधार के लिए माता-पिता को कॉमन स्विस मेंटर (CSC) पर पुनर्निर्देशित कर सकता है। APAAR जनरेशन प्रक्रिया के संबंध में किसी भी सहायता के लिए कृपया टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर: 1800-889-3511 पर संपर्क किया जा सकता है।
MP Education Gyan Deep
Gyan Deep के facebook पेज पर जाने के लिए यहाँ click कीजिए, और हमारे facebook पेज को like कीजिए.
Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Post a Comment