MP Education - कक्षा 6 व 7 की वार्षिक परीक्षा 2023-24: 'E' ग्रेड प्राप्त छात्रों के संशोधित अंक की प्रविष्टि संबंधी निर्देश यहाँ देखिये
कक्षा 6 व 7 की वार्षिक परीक्षा 2023-24: 'E' ग्रेड प्राप्त छात्रों के संशोधित अंक की प्रविष्टि संबंधी निर्देश
राज्य शिक्षा केन्द्र, मध्यप्रदेश का आदेश
आदेश क्र./रा.शि.के./ मूल्यांकन/प्रगति पत्रक 6.7/2024/4609, भोपाल, दिनाँक : 08/10/2024
विषय : कक्षा 6 व 7 की वार्षिक परीक्षा सत्र 2023-24 में 'E' ग्रेड प्राप्त विषयों में छात्रों के संशोधित प्राप्तांकों की प्रविष्टि करने एवं अंक सूची प्रिंटिंग हेतु निर्देश।
संदर्भ - 1.रा.शि.के. का पत्र क्र./रा.शि. के. / मूल्यांकन / वार्षिक मूल्यांकन /2023-24/2609 दिनांक 14.06.2024 , 2. रा.शि.के. का पत्र क्र./रा.शि. के. / मूल्यांकन / वार्षिक मूल्यांकन/2024/4518 दिनांक 03.10.2024
शाला स्तर पर उपचारात्मक शिक्षण व मूल्यांकन का निर्देश
कक्षा 6 और 7 के छात्रों के लिए, जिन विषयों में 'E' ग्रेड प्राप्त हुआ है, उनके लिए शाला स्तर पर उपचारात्मक शिक्षण प्रदान किया जाना अनिवार्य है। छात्रों की दक्षता में सुधार के बाद मूल्यांकन कार्य पूर्ण करके 25 जून 2024 तक संशोधित अंक परीक्षा पोर्टल पर प्रविष्ट करना सुनिश्चित किया गया है।
संशोधित प्राप्तांकों की प्रविष्टि में देरी का परिणाम
यदि छात्रों के संशोधित अंक समय पर प्रविष्ट नहीं किए जाते हैं, तो उनकी अंक सूची पोर्टल पर उपलब्ध नहीं होगी। ऐसे छात्रों का परीक्षा परिणाम रोक लिया जाएगा। पोर्टल पर 'with held: student list' के तहत उन छात्रों की सूची उपलब्ध कराई जा चुकी है, जिनके परिणाम रोके गए हैं।
RSKMP पोर्टल पर संशोधित अंकों की प्रविष्टि की सुविधा
RSKMP पोर्टल पर अब छात्रों के 'E' ग्रेड प्राप्त विषयों के संशोधित अंक प्रविष्ट करने की सुविधा उपलब्ध है। सभी शाला प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि 20 अक्टूबर 2024 तक संशोधित अंक प्रविष्टि का कार्य पूर्ण कर लें। ध्यान दिया जाए कि सिर्फ उन विषयों या प्रोजेक्ट कार्य में संशोधित अंक प्रविष्ट किए जाएं, जिनमें 'E' ग्रेड प्राप्त हुआ है।
संशोधित प्राप्तांकों की प्रविष्टि के समय ध्यान रखा जाए कि छात्र के 'E' ग्रेड प्राप्त विषय/प्रोजेक्ट कार्य में संशोधित प्राप्तांकों की प्रविष्टि की जाना है। अधिभार की गणना सॉफ्टवेयर द्वारा स्वतः कर ली जाएगी।
परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए न्यूनतम अर्हकारी अंक
वार्षिक परीक्षा में सफल होने के लिए छात्रों को निम्नलिखित मानदंडों को पूरा करना होगा:
- वार्षिक लिखित परीक्षा: 60 में से कम से कम 20 अंक प्राप्त करना आवश्यक है।
- प्रोजेक्ट कार्य: 40 में से कम से कम 16 अंक प्राप्त करने होंगे।
वार्षिक परीक्षा परिणाम का आकलन
छात्रों के वार्षिक परीक्षा परिणाम का निर्धारण निम्नलिखित आधारों पर किया जाएगा:
- मासिक टेस्ट
- अर्द्धवार्षिक परीक्षा
- वार्षिक लिखित परीक्षा
- प्रोजेक्ट कार्य
इन सभी में कुल अंकों का योग 33% से अधिक होना चाहिए। तभी छात्र उत्तीर्ण की श्रेणी में माना जाएगा।
अंक सूची की प्रिंटिंग प्रक्रिया
परीक्षा पोर्टल पर संशोधित अंक प्रविष्ट करने के बाद, छात्र की अंक सूची पोर्टल पर प्रिंटिंग के लिए उपलब्ध होगी। संबंधित शाला प्रभारी और बी.आर.सी.सी. इस प्रक्रिया को समय सीमा के भीतर पूरा कराने के लिए जिम्मेदार होंगे।
समय सीमा का पालन करें और सुनिश्चित करें कि सभी छात्रों के संशोधित अंक समय पर प्रविष्ट हों ताकि परीक्षा परिणाम बिना किसी देरी के जारी हो सके।
राज्य शिक्षा केन्द्र, मध्यप्रदेश का आदेश
MP Education Gyan Deep
Gyan Deep के facebook पेज पर जाने के लिए यहाँ click कीजिए, और हमारे facebook पेज को like कीजिए.
Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Follow the MP Education Gyan Deep Channel on WhatsApp:
Post a Comment