Renewal of Recognition of Private School - अशासकीय संस्थाओं हेतु सत्र 2025-26से नवीन मान्यता, मान्यता नवीनीकरण आवेदन समय सारणी
Renewal of Recognition of Private School
अशासकीय संस्थाओं हेतु सत्र 2025-26से नवीन मान्यता, मान्यता नवीनीकरण, माध्यम वृद्धि, पता परिवर्तन एवं विषय वृद्धि हेतु एम.पी. ऑनलाइन के मान्यता पोर्टल पर आवेदन समय सारणी
लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश गौतम नगर, भोपाल (ई-मेल: dpividhya@gmail.com)
आदेश क्रमांक तथा दिनांक - आदेश क्र./मान्यता/अ/2024/1689, भोपाल दिनांक 09/10/2024
आदेश का विषय - मध्यप्रदेश, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शालाओं की मान्यता नियम 2017 (संशोधन नियम 2020 एवं यथा सशोधित नियम 2021) के अन्तर्गत वर्ष 2025-2026 एम पी.ऑनलाइन के पोर्टल पर आवदेन हेतु तिथियों का निर्धारण विषयक ।
मध्यप्रदेश, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शालाओं की मान्यता नियम 2017 (संशोधन नियम 2020 एवं यथा संशोधित नियग 2021) के तहत अशासकीय संस्थाओं हेतु सत्र 2025-26 से नवीन मान्यता, मान्यता नवीनीकरण, माध्यम वृद्धि, पता परिवर्तन एवं विषय वृद्धि हेतु एम.पी. ऑनलाइन के मान्यता पोर्टल पर आवेदन किये जाने हेतु तिथियों का निर्धारण हेतु निम्नानुसार समय सारणी जारी की जाती है-
01- आवेदक संस्था द्वारा एम.पी ऑनलाइन के मान्याता पोर्टल पर सभी दृष्टियों से पूरी तरह भरे हुए आवेदन पत्र अपलोड करना।
कार्यवाही हेतु अंतिम तिथि - 25 नवम्बर 2024 तक
02- संस्था द्वारा किये गये आवेदन का परीक्षण किये जाने हेतु संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा गठित दल के द्वारा किये गये निरीक्षण के दौरान मोबाईल एप के माध्यम से संस्था की जानकारी पोर्टल पर अपलोड करना एवं सत्यापित जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी को प्रस्तुत करना। तद्उपरांत जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा अपनी अनुशंसा सहित प्रतिवेदन संभागीय संयुक्त संचालक को आनलाईन अग्रेषित करने हेतु कार्यवाही।
कार्यवाही हेतु अंतिम तिथि - 10 दिसम्बर 2024 तक
03- जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रस्तुत ऑनलाईन प्रकरणों में संबंधित संभागीय संयुक्त संचालक निर्णय लेने की अवधि (यदि संभागीय संयुक्त संचालक पाता है कि आवेदन द्वारा अपूर्ण आवेदन प्रस्तुत किया गया है या अपेक्षित दस्तावेज संलग्न करने में असफल रहता है तो वह जिला शिक्षा अधिकारी से प्रकरण प्राप्ति की तारीख से 15 दिन के भीतर ई-मेल द्वारा आवेदक को इस त्रुटि के बारे में सूचना देगा और आवेदक सूचना प्राप्त होने की तारीख से 15 दिन के भीतर संभागीय संयुक्त संचालक को कमियों की पूर्ति प्रस्तुत करेगा)।
कार्यवाही हेतु अंतिम तिथि - 10 जनवरी 2025 तक
04- जिन संस्थाओं के आवेदन संभागीय संयुक्त संचालक स्तर पर निरस्त हुए है. उनके द्वारा आयुक्त, लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश को ऑनलाईन प्रथम अपील की जाने की निर्धारित अवधि
कार्यवाही हेतु अंतिम तिथि - 10 फरवरी 2025
05- आयुक्त, लोक शिक्षण द्वारा नवीन मान्यता एवं मान्यता नवीनीकरण के प्रकरणों में ऑनलाइन प्राप्त प्रथम अपील के निराकरण की अवधि
कार्यवाही हेतु अंतिम तिथि - 10 मार्च 2025 एक
06- जिन संस्थाओं के आवेदन आयुक्त, लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश स्तर पर निरस्त हुए है उनके द्वारा मान्यता समिति के समक्ष ऑनलाइन द्वितीय अपील की जाने की अवधि।
कार्यवाही हेतु अंतिम तिथि - 02 अप्रैल 2025 तक
07- मान्यता समिति द्वारा नवीन मान्यता एवं मान्यता नवीनीकरण के प्रकरणों में ऑनलाईन प्राप्त द्वितीय अपील के निराकरण की अवधि
कार्यवाही हेतु अंतिम तिथि - 30 अप्रैल 2025 तक
08- संस्था द्वारा संबद्धता शुल्क जमा किए जाने पर माध्यमिक शिक्षा मण्डल (मान्यता प्राप्त होने के बाद) द्वारा संबद्धता दिया जाना।
कार्यवाही हेतु अंतिम तिथि - मण्डल द्वारा निर्धारित तिथि तक
2/ मध्यप्रदेश, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शालाओं की मान्यता नियम 2017 (संशोधन नियम 2020 एवं यथा संशोधित नियम 2021) के नियम 6 उपनियम 14 अन्तर्गत वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 के अन्तर्गत जिन शालाओं की मान्यता नवीनीकृत नहीं हो सकी थी उन शालाओं के प्रकरण को भी मान्यता नवीनीकरण के तरह मान्य किये जाने के निर्णय के कम में इन संस्थाओं को मान्यता नवीनीकरण किये जाने हेतु भी उपयुर्त्तनुसार समय सारणी रहेगी। आयुक्त द्वारा अनुमोदित
Gyan Deep के facebook पेज पर जाने के लिए यहाँ click कीजिए, और हमारे facebook पेज को like कीजिए.
Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Post a Comment