Tribal Department UMT New Posting Order - ट्राइबल विभाग उच्च माध्यमिक शिक्षक नियुक्ति आदेश दिनांक 07/11/2024 यहाँ से डाउनलोड कीजिए
जनजातीय कार्य विभाग, उच्च माध्यमिक शिक्षक नियुक्ति आदेश दिनांक 07-11-2024
Download Tribal Department UMT New Posting Order
कार्यालय आयुक्त, जनजातीय कार्य मध्यप्रदेश द्वारा उच्च माध्यमिक शिक्षक नियुक्ति आदेश जारी
ट्राइबल विभाग उच्च माध्यमिक शिक्षक नियुक्ति आदेश दिनांक 07/11/2024 यहाँ से डाउनलोड कीजिए
उच्च माध्यमिक शिक्षक नियुक्ति आदेश जनजातीय कार्य विभाग
मध्यप्रदेश जनजातीय एवं अनुसूचित जाति शिक्षण संवर्ग (सेवा शर्ते एवं भर्ती नियम) 2018 के नियम 5(4) (क) के अनुसार उच्च माध्यमिक शिक्षक पद पर भर्ती हेतु दिनांक 28.04.2023 को विज्ञापन जारी किया गया। विज्ञापन के कम में कर्मचारी चयन मण्डल भोपाल द्वारा आयोजित चयन परीक्षा वर्ष 2023 के परिणाम के आधार पर जारी चयन सूची में निम्नानुसार पात्र अभ्यर्थियों को उच्च माध्यमिक शिक्षक के पद पर नियुक्त किया गया है.
15 दिवस के भीतर ज्वाइन करना होगा
संबंधित अभ्यर्थी को 15 दिवस के भीतर पदस्थापना जिले के सहायक आयुक्त/जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग कार्यालय में उपस्थिति देनी होगी। उपस्थिति के समय संबंधित अभ्यर्थी को निम्नानुसार दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगें। अभ्यर्थी आवश्यक समस्त अभिलेखों की मूल प्रति एवं उसकी 3 स्वप्रमाणित प्रतियों के सेट साथ में लायेंगें। अभिलेखों का सत्यापन मूल दस्तावेज से जिलें के सहायक आयुक्त/जिला संयोजक, जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति विकास अथवा उनके द्वारा अधिकृत अधिकारी के समक्ष कराएंगें.
ट्राइबल विभाग उच्च माध्यमिक शिक्षक विषयवार नियुक्ति आदेश दिनांक 07/11/2024
सत्यापन हेतु अभिलेख सूची निम्नानुसार है -
(अभिलेखों की मूल प्रति एवं उसकी 3 स्वप्रमाणित प्रतियों के सेट)
1.नियुक्ति आदेश
2. 6 पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, ई-मेल एड्रेस
3. पात्रता परीक्षा की अंकसूची एवं आरक्षित प्रवर्ग में अहर्ता अर्जित करनें पर जाति प्रमाण पत्र (सक्षम स्तर से जारी किया हुआ अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जातिका स्थायी प्रमाण पत्र, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं E.W.S. का नवीनतम प्रमाण पत्र)
4. अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों द्वारा नवीनतम आय प्रमाण पत्र के साथ संलग्न प्रारूप में घोषणा पत्र (परिशिष्ट-1)
5. मूल निवासी प्रमाण पत्र
6. स्थायी निःशक्तता/दिव्यांगता का प्रमाण पत्र न्यूनतम 40 प्रतिशत स्थायी दिव्यांगता का मेडिकल बोर्ड का वैध प्रमाणपत्र (जिन अभ्यर्थियों की नियुक्ति दिव्यांग श्रेणी में हुई है)।
7. अतिथि अनुभव प्रमाणपत्र (जिन अभ्यर्थियों की नियुक्ति अतिथि शिक्षक के अनुभव प्रमाणपत्र के आधार पर हुई है)
8. शासकीय सेवक की स्थिति में एक माह पूर्व का सूचना पत्र अथवा एक माह का वेतन जमा कर सेवा से त्यागपत्र की प्रति अथवा त्यागपत्र की पावती प्रति (सामान्य प्रशासन विभाग के जो नियम लागू होंगे)।
9. अभ्यर्थी के शैक्षणिक योग्यता / व्यवसायिक योग्यता संबंधित प्रमाण पत्र
10. प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड द्वारा जारी पात्रता परीक्षा एवं चयन परीक्षा 2023 का स्कोर कार्ड एवं विभागीय जिला अधिकारी द्वारा जारी दस्तावेज सत्यापन का प्रमाण पत्र ।
11. संलग्न शपथ पत्र नोटराइज्ड (परिशिष्ट-2A एवं 2B)
12. चरित्र सत्यापन के संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र कमाक एफ-सी-3/15/2012 /1/ तीन दिनांक 24.11.2012 के अनुसार शपथ पत्र (परिशिष्ट-एक)
MP Education Gyan Deep
Gyan Deep के facebook पेज पर जाने के लिए यहाँ click कीजिए, और हमारे facebook पेज को like कीजिए.
Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Post a Comment