SwiftChat Swayam Siddhi Chatbot Link - अभ्यास चैटबॉट (स्वयं सिद्धि चैटबॉट) ‘लाइव रिपोर्ट (एमपी) सम्बन्धी RSKMP आदेश 23-01-2025
अभ्यास चैटबॉट (स्वयं सिद्धि चैटबॉट ) ‘लाइव रिपोर्ट (एमपी) सम्बन्धी RSKMP आदेश 23-01-2025
राज्य शिक्षा केन्द्र, मध्यप्रदेश का आदेश क्रमांक: 21/2025/RSK/Evaluation, Bhopal, Dated: 23-01-2025
आदेश का विषय - साप्ताहिक अभ्यास चैटबॉट (स्वयं सिद्धि चैटबॉट) और वार्षिक परीक्षा कक्षा 5 व 8 (2022-23) की रिपोर्ट प्राप्त करने हेतु 'लाइव रिपोर्ट (एमपी) चैटबॉट प्राप्त करने के बाबत ।
Swift Chat App पर उपलब्ध स्वयं सिद्धि चैटबॉट पर कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थी साप्ताहिक अभ्यास कार्य कर कक्षानुसार विषयों पर समझ विकसित करते हैं जिसका डाटा आप अभी डैशबोर्ड के माध्यम से देखते हैं। वर्तमान मे लाइव रिपोर्ट (एमपी) चैटबॉट का निर्माण किया गया है जिसके जरिए शिक्षक, प्राचार्य, कुस्टर अधिकारी, ब्लॉक अधिकारी, जिला अधिकारी और राज्य अधिकारी मुख्यतः दो प्रकार की रिपोर्ट प्राप्त कर सकते हैं -
1. स्वयं सिद्धि चैटबॉट पर विद्यार्थियों की प्रतिभागिता की साप्ताहिक रिपोर्ट
2. अकादमिक सत्र 2022-23 में कक्षा 5, 8 में प्रतिभागिता करने वाले विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा (2022-23) की रिपोर्ट
• लाइव रिपोर्ट (एमपी) चैटबॉट के लाभ -
1. शिक्षक एवं अधिकारी गण, जिला, ब्लॉक, कुस्टर एवं स्कूल स्तर की विश्लेषणात्मक रिपोर्ट प्राप्त कर पाएंगे।
2. जिले स्तर के अधिकारी (डी.ई.ओ., प्राचार्य डाईट, डी.पी.सी. व ए.पी.सी. अकादमिक), ब्लॉक स्तर के अधिकारी (बी.ई.ओ., बी.आर.सी.सी व बी.ए.सी.) एवं कुस्टर स्तर के अधिकारी विषयवार रिपोर्ट प्राप्त कर सुधारात्मक कदम उठा पाएंगे।
3. विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभागिता वाले विषयों के निम्नतम और उच्चतम लर्निंग आउटकम प्राप्त कर सकेंगे और विभिन्न बैठकों में समीक्षा कर सकेंगे।
• लाइव रिपोर्ट (एमपी) चैटबॉट कैसे प्राप्त करें-
1. सर्वप्रथम SwiftChat app को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें और मोबाईल नंबर एवं OTP डाल कर नंबर verify करें।
2. लिंक के माध्यम से अथवा QR कोड को स्कैन कर रिपोर्ट (एमपी) चैटबॉट प्राप्त करें।
• लाइव रिपोर्ट (एमपी) चैटबॉट पर कार्य शुरू करें -
1. सर्वप्रथम, चैट बॉट पर 'HI' लिखें और शुरू करें।
2. अपने पद का चुनाव करें, अगर आप कृस्टर, ब्लॉक अथवा जिले का चुनाव करते हैं तो इनके कोड दर्ज करें।
3. 5 वीं और 8 वीं वार्षिक परीक्षा का रिपोर्ट कार्ड प्राप्त करें।
4. शिक्षक अथवा प्राचार्य पद का विकल्प चुनने पर अपने स्कूल UDISE code की प्रविष्टि करें।
5. साप्ताहिक अभ्यास एवं 5वीं व 8वीं वार्षिक परीक्षा का रिपोर्ट कार्ड प्राप्त करें।
>>> अभ्यास चैटबॉट (स्वयं सिद्धि चैटबॉट ) ‘लाइव रिपोर्ट (एमपी) सम्बन्धी RSKMP आदेश 23-01-2025
आपने Gyan Deep पर विजिट किया, थैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।
Gyan Deep के facebook पेज पर जाने के लिए यहाँ click कीजिए, और हमारे facebook पेज को like कीजिए.
Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Post a Comment