Primary Teacher Selection Exam-2025 - प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा-2025 : Online Application, Exam Date, Rules & Fees Details यहाँ देखिये
प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा-2025 : Online Application, Exam Date, Rules & Fees Details
Primary Teacher Selection Examination-2025
मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल, भोपाल (ESB MP) द्वारा Primary Teacher Selection Exam 2025 आयोजित की जा रही है। यदि आप MP में शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए यह महत्वपूर्ण अवसर है। इस पोस्ट में हम ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया (Online Application Process), परीक्षा तिथि (Exam Date), परीक्षा शुल्क (Exam Fees), पात्रता (Eligibility) और अन्य महत्वपूर्ण निर्देश विस्तार से बता रहे हैं।
✅ प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा-2025 ऑनलाइन आवेदन (Online Application)
- आवेदन प्रारंभ तिथि: 18-07-2025
- अंतिम तिथि: 01-08-2025
- संशोधन की तिथि: 18-07-2025 से 06-08-2025
- आवेदन वेबसाइट: www.esb.mp.gov.in
नोट: आवेदन सिर्फ वे अभ्यर्थी कर पाएंगे, जिन्होंने मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा आयोजित प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ष 2020 या 2024 में न्यूनतम निर्धारित प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण किया है।
📅 प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा-2025 संभावित परीक्षा तिथि (Exam Date)
- प्रारंभ: 31 अगस्त 2025 (रविवार) से
🕐 परीक्षा की पाली (Exam Shift Timings)
पाली | रिपोर्टिंग समय | निर्देश पढ़ने का समय | परीक्षा समय |
प्रथम | 08:30 से 10:00 बजे तक | 10:20 से 10:30 बजे तक | 10:30 से 12:30 बजे तक |
द्वितीय | 01:00 से 02:30 बजे तक | 02:50 से 03:00 बजे तक | 03:00 से 05:00 बजे तक |
प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा-2025 परीक्षा शुल्क (Exam Fees)
- अनारक्षित (UR): ₹500/-
- मध्यप्रदेश के मूल निवासी SC/ST/OBC/EWS/Divyang: ₹250/-
- वैकलॉग पदों हेतु: कोई शुल्क नहीं
MPOnline Portal शुल्क:
- कियोस्क से आवेदन पर ₹60/-
- रजिस्टर्ड सिटीजन यूजर से आवेदन पर ₹20/-
📋 प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा-2025 महत्वपूर्ण निर्देश (Important Instructions)
- आवेदन के लिए आधार पंजीयन (Aadhaar Registration) अनिवार्य।
- परीक्षा के समय मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य: Voter ID, Aadhaar Card, PAN Card, Driving License, Passport में से कोई एक।
- बहुस्तरीय Biometric Verification अनिवार्य।
- परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस (Mobile, Calculator, Digital Watch आदि) प्रतिबंधित।
- परीक्षा हाल में प्रवेश के लिए Admit Card (प्रवेश-पत्र) आवश्यक, जो आवेदन क्रमांक से डाउनलोड किया जाएगा।
- परीक्षा केन्द्र पर केवल Ball Pen और Admit Card साथ लाएं।
- आवेदन करते समय दस्तावेज़ों का परीक्षण मंडल द्वारा नहीं किया जाता, अतः आवेदन Provisional रहेगा। पात्रता की जिम्मेदारी अभ्यर्थी की होगी।
विशेष निर्देश (Special Instructions for Tribal Candidates)
मध्यप्रदेश के विशेष आदिम जनजाति जैसे - बैगा, सहारिया/सहरिया और भारिया समुदाय के अभ्यर्थियों को हार्डकॉपी आवेदन संबंधित विभाग में पृथक से भेजनी होगी। मंडल को भेजा गया आवेदन पत्र अमान्य माना जाएगा।
- 🔗 Official Website & Contact
- 📌 Website: www.esb.mp.gov.in
- 📞 Phone: 0755-2578801-2
- 📠 Fax: +91-755-2550498
यदि आप Primary Teacher बनना चाहते हैं, तो Primary Teacher Selection Exam 2025 के लिए समय पर online form भरें और सभी आवश्यक दस्तावेज तैयार रखें। अधिक जानकारी के लिए ESB MP की Official Website पर नियमित विजिट करते रहें।
Download : प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा नियम पुस्तिका (Primary Teacher Selection Test Rule Book)
👉 Share करें इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ, ताकि वे भी इस अवसर का लाभ उठा सकें!
Primary Teacher Selection Exam 2025, MP Online Application, Exam Date, ESB MP, Exam Fees, Eligibility, Admit Card, Biometric Verification, Tribal Candidates, Online Form MP Teacher Exam
🔗 अधिक जानकारी और अन्य शैक्षणिक अपडेट्स के लिए जुड़ें –
- 🔗 Follow MP Education Gyan Deep Whatsapp Channel
- 🔗 Jion Gyan Deep Info Whatsapp Group
- 🔗 Jion MP Education Gyan Deep Telegram Channel
- 🔗 Join 'शैक्षणिक परिसरों की ख़बरें' (Facebook Group By श्री दीपक हलवे 'प्राचार्य')
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो, तो इसे शेयर करें और अपने दोस्तों के साथ जानकारी साझा करें।
Post a Comment