facebook security : जब आप लम्बे समय तक फेसबुक अकाउंट ओपन नहीं करते Temporary रूप से Account Deactivate करकेअपने फेसबुक अकाउंट को सुरक्षित कीजिए -
अपने फेसबुक अकाउंट को सुरक्षित कीजिए - 2
जब आप लम्बे समय तक फेसबुक अकाउंट ओपन नहीं करते अस्थाई रूप से Account Deactivate करकेअपने फेसबुक अकाउंट को सुरक्षित कीजिए -
जब आप लम्बे समय तक फेसबुक अकाउंट ओपन नहीं करते अस्थाई रूप से Account Deactivate करकेअपने फेसबुक अकाउंट को सुरक्षित कीजिए -
कभी - कभी हम अपना फेसबुक अकाउंट लम्बे समय तक ओपन नहीं करते हैं । इस दौरान यदि किसी हैकर द्वारा आपका अकाउंट हैक करके उसका गलत प्रयोग कर सकता है । अभी कुछ दिनों पूर्व मेरे एक मित्र के साथ ऐसा ही हुआ । मेरे मित्र की आई डी से एक ग्रुप में अश्लील वीडियो पोस्ट हुआ । मैंने इस बारे में जब मित्र को बताया तो उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी क्योंकि लम्बे समय से
उन्होंने अपनी आई डी ओपन ही नहीं की थी ।
उन्होंने अपनी आई डी ओपन ही नहीं की थी ।
ऐसा कई लोगों के साथ हो जाता है । अगर आप ऐसी स्थिति से बचना चाहते हैं तो यह जानकारी आपके लिए है । जब कभी हम लम्बे समय तक फेसबुक का प्रयोग स्थगित रखना चाहते हैं तो हमें अस्थाई रूप से अपने अकाउंट को deactivate कर देना चाहिए ।
Setting & Privacy > Security >
Account Deactivate
2. Security पर क्लिक कीजिए ।
3. यहाँ आपको Account Deactivate का ऑप्शन मिलेगा , उस पर क्लिक कीजिए ।
4. आगे आपको Account Deactivate करने का कारण पूछ जाएगा ।
इस प्रकार आप कुछ समय के लिए अपने अकाउंट को deactivate कर सकते हैं ।
बाद में जब भी आप अपना अकाउंट activate करना चाहे activate कर सकते हैं । इसके लिए केवल आपको अपनी आई डी से login करना होगा ।
Gyan Deep की यह पोस्ट आपको कैसी लगी , कमेंट अवश्य् कीजिए ।
******************************************
Gyan Deep पर आपके लिए और भी उपयोगी जानकारियाँ है - अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Post a Comment