Header Ads

Manage Active Sessions का प्रयोग कर अपने फेसबुक अकाउंट को सुरक्षित करें

Manage Active Sessions  का प्रयोग कर अपने फेसबुक अकाउंट को सुरक्षित करें
कुछ दिन पूर्व फेसबुक पर मेरे एक मित्र की आई डी से मेरी टाइम लाइन पर एक अश्लील वीडियो  पोस्ट हुई । मैंने मित्र से सम्पर्क किया तो पता चला उन्होंने लम्बे समय से फेसबुक अकाउंट ओपन ही नहीं किया । तो फिर उनकी आई डी से पोस्ट कैसे हुआ ?  इसका सीधा जवाब है , उनकी आई डी हैक हो गई और हैकर द्वारा अश्लील पोस्ट की गई । ऐसा किसी के साथ भी हो सकता है । ऐसा मेरे दो मित्रों के साथ हुआ ।
आज की पोस्ट में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए
कुछ सामान्य सुरक्षा उपायों की जानकारी दी जा रही है । थोड़ी सी सतर्कता आपको ऐसी घटना से बचा सकती है । अपने फेसबुक अकाउंट को सुरक्षित करने के लिए --
1. आप यदि इस तरह की घटनाओं से बचना चाहते हैं तो आपको समय-समय पर अपना facebook login पासवर्ड change करना चाहिए । सर्वप्रथम आप अपना login पासवर्ड change कर लीजिए ।
2. यदि किसी हैकर द्वारा आपकी id हैक की गई है तो आप मैनेज एक्टिव सेशन का प्रयोग कर सकते हैं इसके लिए आप  फेसबुक के Setting & Privacy ऑप्शन को ओपन कीजिए ।

3. यहाँ आपको Active Sessions का ऑप्शन मिलेगा । यहाँ आपको अलग - अलग स्थानों से login का विवरण मिलेगा ।

4. सभी पर टिक करके रिमूव कर दीजिए  ।

ऐसा करने से यदि किसी अन्य व्यक्ति द्वारा आपके अकाउंट में login किया गया है तो logout हो जाएगा ।
अपना पासवर्ड समय - समय पर बदलते रहिए ।
यदि आप लम्बे समय तक फेसबुक का उपयोग स्थगित रखना चाहते हैं तो आपको अस्थाई रूप से फेसबुक अकाउंट को deactivate कर देना चाहिए ।
अकाउंट deactivate कैसे करें इसकी जानकारी आपको Gyan Deep की अगली पोस्ट में दी जाएगी ।


******************************************



कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.