Header Ads

नई समय सारणी : Yuktiyuktkaran for Primary & Middle School Atishesh Teachers. प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के अतिशेष शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण हेतु नई समय सारणी।

Yuktiyuktkaran for Primary & Middle School Atishesh Teachers.


New Time Table for Yuktiyuktkaran


प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के अतिशेष शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण हेतु नई  समय सारणी।




मध्य शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश की माध्यमिक शालाओं के लिए शालाओं में स्वीकृत शैक्षणिक पदों के अनुरूप पदस्थापना सुनिश्चित करने के लिए युक्तियुक्तकरण की समय सारणी दिनांक 19 मई, 2017 को जारी की  गई थी जिसमें दिनांक 22/05/2017 को संशोधन किया गया था।

प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के अतिशेष शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण की समय सारणी में पुनः परिवर्तन किया गया है. स्कूल शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश द्वारा दिनांक 02 जून, 2017 को युक्तियुक्तकरण के सम्बन्ध में परिपत्र – 8 के द्वारा नई समय सारणी जारी की गई।



परिपत्र - 11 दिनांक 17 जुलाई, 2017 


परिपत्र – 11 (17/07/2017 के अनुसार) प्राथमिक / माध्यमिक  शालाओं अतिशेष शिक्षकों द्वारा दिनांक 19 जुलाई 2017 

 तक  विकल्प प्रस्तुत (Choice Filling)  किया जा सकेगा, काउंसलिंग के माध्यम से 08 अगस्त  2017 तक अंतिम पदस्थापना सूची education portal पर प्रदर्शित की जाएगी  तथा 14 अगस्त  2017 तक. तक नव पदस्थापना शाला में पदभार ग्रहण करना होगा.



Middle Teachers




New Time Table for Yuktiyuktkaran

युक्तियुक्तकरण के लिए संशोधित  समय सारणी :

मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शालाओं में स्वीकृत शैक्षणिक पदों के अनुरूप पदस्थापना सुनिश्चित करने (युक्तियुक्तकरण) के सम्बन्ध में दिनांक 17/07/2017 को परिपत्र – 11 जारी  किया गया. परिपत्र – 11  के अनुसार प्राथमिक / माध्यमिक शालाओं के लिए युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया की संशोधित समय सारणी जारी की गई.

नई समय सारणी

दिनांक 17/07/2017 को जारी परिपत्र के अनुसार स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत (आदिवासी विकास खंड एवं सतना जिले को छोड़कर) युक्तियुक्तकरण की संशोधित समय सारणी इस प्रकार है –

1. प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं हेतु अंतरिम अतिशेष सूची जारी करना –

दिनांक 17 जुलाई 2017


2. दिनांक 30/06/2017 को जारी अंतरिम अतिशेष सूची में सम्मिलित शिक्षकों / अध्यापकों से अभ्यावेदन प्राप्त करना –

दिनांक 17 जुलाई 2017 से दिनांक 19 जुलाई 2017 तक.

3. प्राप्त अभ्यावेदनों को जिला स्तर पर परीक्षण कर मान्य / अमान्य करना तथा जिला कलेक्टर से अनुमोदन प्राप्त कर pdf फाइल अपलोड करना तथा मान्य अभ्यावेदनों के आधार पर आर.एफ.सी. दर्ज करना एवं मान्य अभ्यावेदनों के आधार पर ई-सेवा पुस्तिका में संशोधन करना –

दिनांक 19 जुलाई 2017 से दिनांक 26 जुलाई 2017 तक.


4. अभ्यावेदनों के निराकरण एवं  ई-सेवा पुस्तिका में संशोधन उपरांत अतिशेष सूची का education portal पर प्रदर्शन -

28 जुलाई 2017

5. Education Portal पर अतिशेष शिक्षकों द्वारा विकल्प प्रस्तुत करना –

दिनांक 28 जुलाई 2017 से दिनांक 04 अगस्त  2017 तक.



6. काउंसलिंग के माध्यम से अंतिम रूप से पदस्थापना सूची Online Education Portal पर प्रदर्शित करना –

08 अगस्त  2017 तक.

7. अतिशेष शिक्षकों द्वारा पदभार ग्रहण करना –






Gyan Deep पर विजिट करने के लिए Thanks. कृपया कमेंट कीजिए कि Gyan Deep की यह जानकारी आपको कैसी लगी। 

आपको Gyan Deep की जानकारियां उपयोगी लगे तो share जरूर कीजिए। 

Septa Deep

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.