Header Ads

Google Translate : Use Of Instant Camera Language For English To Hindi Translate In Hindi . Google Translate में अनुवाद के लिए Instant Camera Language का प्रयोग

Google Translate : Use Of Instant Camera Language For English To Hindi Translate In Hindi .

कई बार हमे अंग्रेजी से हिन्दी अनुवाद की आवश्यकता होती है। इसके लिए आपने Google translate का प्रयोग किया होगा । किन्तु google पर यह सुविधा अधिकांशतः ऑनलाइन ही प्रयोग की जाती है और हमें text टाइप भी करना होता है। Android मोबाइल पर google की translate सुविधा का लाभ हम बिना टाइप किये और ऑफ़लाइन भी उठा सकते है ।


google translate open करने पर एक जगह कैमरा आइकॉन बना होता है , इसी कैमरा का प्रयोग कर हम translet का उपयोग कर सकते है ।



इसके लिए आपको google translate के setting आप्शन में जाकर Instant Camera languages पर क्लिक करना होगा ।


 --- विशेष ---
आप ये अवश्य देख लें कि सेटिंग में निचे दिए चित्र अनुसार Instant Camera Languages ऑप्शन आ रहा है या नहीं यदि आ रहा है तभी आप इसका प्रयोग कर पाएंगे । 



यहाँ आपको English → Hindi package जो की लगभग 3 mb का है , डाउनलोड करना है ।




इसके बाद आप google translate में उपलब्ध कैमरा आइकॉन का प्रयोग कर english से हिन्दी translate कर सकते है।

******************************************

कम्प्यूटर में हिन्दी font ( कृति देव आदि में ) बनाए गए word या exel document को मोबाइल ऑफिस में open करने पर font बदल जाने की समस्या का हल जानने के लिए निचे दी गई लिंक पर क्लिक कीजिए------








******************************************



SBI Quick MISSED CALL द्वारा अपने अकाउंट का बैलेंस जानना




SBI ने अपने खाता धारकों के लिए SBI Quick के नाम से Missed Call द्वारा अकाउंट का बैलेंस जानने की सुविधा शुरू की है । इस सेवा के अंतर्गत आप Missed Call से अपने खाते का बेलेंस जान सकते हैं । जानकारी के लिए निचे दी गई लिंक पर क्लिक कीजिए------






कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.