MP Education portal पर Pay Slip डाउनलोड करने एवं e-Service Book देखने की जानकारी ।
MP EDUCATION PORTAL पर e-service book देखना एवं वेतन पर्ची (pay slip) Download करना।
एजुकेशन पोर्टल पोर्टल मध्य प्रदेश पर आप ऑनलाइन अपनी E-Service Book आप अपने मोबाइल पर देख सकते है तथा अपनी salary slip Download कर सकते हैं । इसके लिए आपको MP education पोर्टल पर ई सर्विस बुक
मोड्यूल में login करना होगा ।
मध्य प्रदेश में शिक्षा विभाग से जुड़ी जानकारियों के लिए एक वेबसाइट educationportal है, जिस पर स्कूल शिक्षा से सम्बंधित कार्य सम्पन्न किए जाते है। कर्मचारियों का सेवा रिकॉर्ड भी ऑनलाइन संधारित किए जाते हैं।
E-service book & Pay slip
इसी के अंतर्गत सेवा पुस्तिका भी इ-सर्विस बुक आती है, जिसे कर्मचारी / अधिकारी विभाग द्वारा दी गई आई डी और पासवर्ड का प्रयोग करके अपनी सर्विस बुक देख सकते हैं। साथ ही वे अपनी pay slip भी देख व डाउनलोड कर सकते हैं। pc और लैपटॉप के साथ ही अपने एंड्राइड मोबाइल पर भी ऑनलाइन जानकारियाँ देखी जा सकती है।
एजुकेशन पोर्टल पोर्टल मध्य प्रदेश पर आप ऑनलाइन अपनी E-Service Book आप अपने मोबाइल पर देख सकते है तथा अपनी salary slip Download कर सकते हैं । इसके लिए आपको MP education पोर्टल पर ई सर्विस बुक
मोड्यूल में login करना होगा ।
यहाँ आपको User Name के रूप में अपनी यूनिक आई डी दर्ज करनी होगी तथा पासवर्ड ( जो 7 अंकों का पासवर्ड पोर्टल से आपको मिला होगा ) दर्ज करना होगा ।
login के बाद दाहिनी और के पेनल में निचे चित्र अनुसार
वेतन पर्ची
वार्षिक वेतन पर्ची
ई सेवा पुस्तिका
आदि जो जानकारी आप देखना चाहते हैं , उस पर क्लिक करना होगा ।
इस प्रकार कर्मचारी / अधिकारी अपनी सर्विस बुक देखने के साथ-साथ अन्य कई प्रकार की सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं। जानकारी देखने के लिए education portal पर जाने की लिंक आगे दी जा रही है-
Login करने के लिए एजुकेशन पोर्टल पर जाने के लिए यहाँ Gyan Deep Septadeep क्लिक कीजिए ।
***************
*****************
फ्री में मोबाइल रिचार्ज की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए । How to get free recharge .
अब आप "ज्ञान दीप" की हर नई अपडेट अपने ईमेल पर प्राप्त कर सकते है---ज्ञान दीप की हर अपडेट अपनी ईमेल पर प्राप्त करना › यदि आप चाहते हैं कि " ज्ञान दीप " पर प्रकाशित होने वाली नई पोस्ट की जानकारी आपकी ईमेल पर प्राप्त करने की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए ...
Post a Comment