Header Ads

DigiLocker

DigiLocker



भारत सरकार द्वारा Digital India अभियान के अंतर्गत DigiLocker की सुविधा प्रारम्भ की गई है । DigiLocker में आप अपने डाक्यूमेंट्स अपलोड कर सकते है । जिन्हें आप आवश्यकता पड़ने पर कभी भी डाउनलोड कर उपयोग कर सकते है ।


इसके लिए आपको DigiLocker पर signup करना होगा ।








भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं की सुविधा के लिए " राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल "


NATIONAL VOTER'S SERVICE PORTAL
के रूप में एक वेबसाइट तैयार की है ।
इस वेवसाइट पर मतदाताओं की सुविधा के लिए कई सेवाएं उपलब्ध कराई गई है । इस पोर्टल पर आप मतदाता सूची में नया नाम जुड़वाना , मतदाता सूचि में दर्ज प्रविष्टि में संशोधन कराना

, मतदाता सूची में अपना नाम खोजना एवं अपने मतदान केंद्र को खोजना जैसे महत्वपूर्ण सेवाओं का लाभ आप ऑनलाइन ले सकते हैं ।



***********
SBI ने अपने खाता धारकों के लिए
SBI Quick के नाम से Missed Call द्वारा अकाउंट का बैलेंस जानने की सुविधा शुरू की है । इस सेवा के अंतर्गत आप Missed Call से अपने खाते का बेलेंस जान सकते हैं ।
इसके लिए सबसे जरूरी है आपका मोबाइल नम्बर बैंक शाखा में खाते में दर्ज होना चाहिए । यदि आपका नम्बर अकाउंट के साथ सम्बद्ध है तो आप आगे बताई जा रही प्रक्रिया द्वारा SBI Quick सेवा का लाभ ले सकते है । और अपने अकाउंट का बेलेंस या पिछले 5 ट्रांजिक्शन देख सकते है वह भी अपने मोबाइल पर निशुल्क Missed Call द्वारा ।


SBI Quick सेवा के बारे में अधिक जानने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कीजिए~

SBI Quick MISSED CALL द्वारा अपने अकाउंट का बैलेंस जानना


कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.