facebook Login Alerts एक्टिवेट करकेअपने फेसबुक अकाउंट को सुरक्षित कीजिए -
अपने फेसबुक अकाउंट को सुरक्षित कीजिए - 3
facebook Login Alerts एक्टिवेट करकेअपने फेसबुक अकाउंट को सुरक्षित कीजिए -
Gyan Deep द्वारा पिछली पोस्ट में Manage Active Sessions और Account Deactivate के माध्यम से अपने फेसबुक अकाउंट की सुरक्षा की जानकारी दी गई । विश्वास है कि Gyan Deep द्वारा पोस्ट की गई जानकारियाँ आपको उपयोगी लगी होगी ।
आज की इस पोस्ट में अपने facebook अकाउंट को सुरक्षित बनाने का एक और तरीका बताया जा रहा है । यह तरीका आपके facebook account को सुरक्षित बनाएगा । यदि आपके अकाउंट में किसी अन्य व्यक्ति द्वारा अनधिकृत रूप से login किया जाएगा तो उसकी सुचना आपको facebook notification के माध्यम से मिल जाएगी ।
आशा है ये जानकारी भी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी ।
facebook के Setting & Privacy ऑप्शन का उपयोग करके आप अपने अकाउंट में अनाधिकृत login की जानकारी प्राप्त कर सकते है । facebook आपको अनधिकृत login की सुचना Notification के माध्यम से करता है , जब कभी भी नए डिवाइस से आपके facebook account में login किया जाएगा आपको Notification प्राप्त होगा।
इसके लिए आपको निम्न प्रोसेस करनी होगी ---
Security >
Login Alerts >
Notifications / Text massages >
Get Notifications >
Save
1. Setting & Privacy ओपन करें
2. Security पर क्लिक कीजिए
3. Login Alerts पर क्लिक कीजिए
4. Notifications ओपन कीजिए
5. Get Notifications पर टिक कीजिए ।
और Save कर दीजिए ।
इस तरह आप नोटिफिकेशन एक्टिव कर अपने facebook account को अनधिकृत लॉगिन से सुरक्षित कर सकते हैं ।
कुछ उपयोगी जानकारियां ~~~
VAS Deactivate कैसे करें जानने के लिए नीचे दी लिंक पर क्लिक कीजिए~~~
❇आज के समय में तकनीक का प्रयोग द्वारा धोखाधड़ी के कई किस्से सुनने को मिल जाते हैं । ऊपर जो धोखाधड़ी का तरीका बताया गया है उससे बचने के लिए हम फेसबुक के प्राइवेसी सेटिंग का प्रयोग कर बच सकते हैं ।
फेसबुक पर जब हम अकाउंट बनाते हैं तो नाम , जन्मतिथि तथा मोबाइल नम्बर इत्यादि महत्वपूर्ण जानकारी देनी होती है । और हमारे द्वारा दी गई यही जानकारी प्रयोग कर धोखाधड़ी की जा सकती है । इस तरह की धोखाधड़ी से कैसे बचें यह जानने के लिए नीचे दी गई link पर click कीजिए -
फेसबुक सुरक्षा उपाय - 4अपने फेसबुक अकाउंट की प्राइवेसी सेटिंग का प्रयोग कर धोखाधड़ी से बचिए ।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं की सुविधा के लिए " राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल "
NATIONAL VOTER'S SERVICE PORTAL
के रूप में एक वेबसाइट तैयार की है ।
इस वेवसाइट पर मतदाताओं की सुविधा के लिए कई सेवाएं उपलब्ध कराई गई है । इस पोर्टल पर आप मतदाता सूची में नया नाम जुड़वाना , मतदाता सूचि में दर्ज प्रविष्टि में संशोधन कराना, मतदाता सूची में अपना नाम खोजना एवं अपने मतदान केंद्र को खोजना जैसे महत्वपूर्ण सेवाओं का लाभ आप ऑनलाइन ले सकते हैं ।
राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल nvsp पर भारत निर्वाचन आयोग की निम्न सेवाओं का लाभ आप ले सकते हैं~~
अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कीजिए ~~
Post a Comment