Header Ads

GITA Leadership Contest : Value Education Contest - अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव अंतर्गत स्कूली छात्रो के लिए श्रीमद भगवद गीता एवं श्री कृष्ण से संबंधित प्रतियोगिता में भाग लेकर जीतिए पुरस्कार

ISKCON Bhagavad Gita Quiz Contest,GITA Leadership Contest : Value Education Contest

GITA Leadership Contest : Value Education Contest

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव अंतर्गत स्कूली छात्रो के लिए श्रीमद भगवद गीता एवं श्री कृष्ण से संबंधित प्रतियोगिता में विद्यार्थियो की सहभागिता करने विषयक।

संदर्भः संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय म.प्र. भोपाल का पत्र क्रमांक/अकादमिक/सी/2024/1824 भोपाल दिनांक 07/11/2024

माननीय मुख्यमंत्री जी मध्यप्रदेश शासन की अध्यक्षता में विक्रमोत्सव 2025, वीर न्यारा हेतु गठित समिति बैठक दिनांक 10.10.2024 में लिये गये निर्णय अनुसार उज्जैन में गीता महोत्सव के दौरान आगामी भगवद गीता आधारित मूल्य शिक्षा प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। 

प्रतियोगिता के पुरस्कार

पुरस्कार राशि (रूपये)
प्रथम पुरस्कार 1,00,000/-
द्वितीय पुरस्कार 51000/-
तृतीय पुरस्कार 21000/-

प्रतियोगिता का उद्देश्य 

यह प्रतियोगिता माननीय मुख्यमंत्रीजी के निर्देशन में स्कूल शिक्षा विभाग एवं विक्रमादित्य शोधपीठ (संरकृति विभाग, मध्यप्रदेश) के सहयोग से प्रदेश के विद्यालयो में कक्षा 9 से 12 तक अध्ययनरत विद्यार्थियो हेतु आयोजित की जा रही है जिसका उ‌द्देश्य छात्रो में स्थायी नैतिक मूल्यों का संचार करना, चरित्र निर्माण को प्रेरित करना और आज के युवाओ में व्याप्त विभिन्न व्यसनों के खतरा के बारे में जागरूकता फैलाना है।

प्रतियोगिता का प्रस्तावित प्रारूप एवं विवरण -

परीक्षा में कौन भाग ले सकता है ?

  • प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं.

जिला स्तरीय प्रतियोगिता कक्षा 9 से 12 तक के छात्रओं के लिए ऑन लाईन क्विज प्रतियोगिता निम्नानुसार दिनांक को आयोजित की जायेगी।

सभी परीक्षाएँ दोपः 12:00 बजे से 1:00 बजे तक केवल स्कूल में आयोजित की जावेगी। आपके संबंधित स्कूलों में सीधे परीक्षा होगी. परीक्षा के दिन mobile लेके आना है, मोबाइल से ही ONLINE परीक्षा देनी है. 

प्रतियोगिता की भागीदारी लिंक - गीता प्रतियोगिता में भाग लेने की Link पोस्ट में आगे दी गई है।

क्र. कक्षा प्रतियोगिता दिनांक
1 कक्षा 9वी 28 नवम्बर 2024
2 कक्षा 10वी 27 नवम्बर 2024
3 कक्षा 11वी 28 नवम्बर 2024
4 कक्षा 12वी 29 नवम्बर 2024

जिला स्तर से टापर विद्यार्थी जायेंगे अगले लेवल में

प्रत्येक जिले से कक्षा 9वी, 10वी, 11वी एवं 12वी के Topper Student इस प्रकार प्रत्येक जिले से 04 विद्यार्थी उज्जैन में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. याज्य स्तरीय प्रतियोगिता ऑफलाइन होगी.

जिले के Topper Students के लिए पुरस्कार 

प्रत्येक जिले के कक्षा 9वी, 10वी, 11वी एवं 12वी के Topper Student को निम्न पुरस्कार मिलेगा –

1. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा प्रमाण पत्र 

2.  उज्जैन के यात्रा व्यय 

3. निःशुल्क उज्जैन दर्शन सुविधा 

4. रूपये 2500/- पुरस्कार 

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता उज्जैन में 

राज्य स्तरीय प्रतियोगितः प्रत्येक जिले के कक्षा में शीर्ष प्रदर्शन करने वाले छात्र राज्य स्तरीय फाइनल में 10 दिसम्बर 2024 को उज्जैन में गीता महोत्सव के दौरान माननीय मुख्यमंत्री जी की उपस्थिति में ऐसे लगभग 220 प्रतिभागी एवं शिक्षक/शिक्षिकाए 9 दिसम्बर शाम से 11 दिसम्बर रात्रि तक उज्जैन में भाग ले सकते है।

राज्य स्तरीय प्रतियोगता में पुरस्कार 

राज्य स्तरीय प्रतियोगता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को राशि रूपये 1,00,000/- द्वितीय स्थान 51000/- तृतीय स्थान 21000/- एवं प्रशस्ति पत्र माननीय मुख्यमंत्रीजी द्वारा प्रदान किया जावेगा।

All Schools will get one Copy of Bhagavad Gita.

परीक्षा का पाठ्यक्रमः कृपया परीक्षा और पाठ्‌यक्रम के विवरण के लिए वेबसाइट www.gitacontest.in  पर देख सकते हैं.

आप यहाँ से Level 1 एवं Level 2 के लिए पाठ्यक्रम डाउनलोड कर सकते हैं.

प्रतियोगिता का उद्देश्यः यह मूल्य शिक्षा प्रतियोगिता छात्रो के शैक्षणिक पाठ्यक्रम को आवश्यक नैतिक मूल्यो सत्यनिष्ठा, सहानुभुति, सम्मान और उत्तरदायित्त्वय से समृद्ध बनाने हेतु डिजाइन की गई है और साथ ही उन्हे व्यसनो के हानिकारक प्रभावो के प्रति जागरूक करना है। इस पहल के माध्यम जिम्मेदार और नैतिक रूप से जागरूक भविष्य के नागरिको का निर्माण हो सके।

अतः विद्यालय स्तर पर सुविधा हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त कर कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियो को प्रतियोगिता आयोजन से अवगत कराते हुवे अधिक से अधिक सख्या में विद्यार्थियो की सहभागिता करना सुनिश्चित करे।

>>> Frequently asked Question for Gita Contest <<

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव अंतर्गत स्कूली छात्रो के लिए श्रीमद भगवद गीता एवं श्री कृष्ण से संबंधित प्रतियोगिता के सम्बन्ध में अधिक जानकारी आप वेबसाइट https://gitacontest.in/contest/ से प्राप्त कर सकते हैं. 

Value Education Contest

(मध्यप्रदेश सरकार एवं ISKCON द्वारा आयोजित)

परीक्षा की संपूर्ण जानकारी, Demo/Mock परीक्षा, एवं Exam Link 🔗 

>>> गीता प्रतियोगिता 2024 में यहाँ से भाग लीजिए <<

Date : 26th - 29th Nov

Time : 12.00 PM

नोट: सभी परीक्षा के दिन  Contest मे भाग लेने के लिए स्कूल में अपना मोबाइल (स्मार्ट फोन) अवश्य लायें।

MP Education Gyan Deep

Gyan Deep के facebook पेज पर जाने के लिए यहाँ click कीजिए, और हमारे facebook पेज को like कीजिए 

>>> MP Education Gyan Deep के मार्गदर्शक आदरणीय श्री दीपक हलवे "प्राचार्य" द्वारा संचालित 'शैक्षणिक परिसरों की ख़बरें' Facebook ग्रुप से जुड़ने की लिंक <<<   

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक  कर WhatsApp Group Join कीजिए. 

Follow the MP Education Gyan Deep Channel on WhatsApp:

👉शिक्षा से जुड़ी ऐसी ही उपयोगी जानकारियों की अपडेट अपने Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए  MP Education Gyan Deep का Whatsapp Channel यहाँ क्लिक कर Follow कीजिए 

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.