Header Ads

"Opera Mini में find in page tool का उपयोग"

"Opera Mini में find in page tool का उपयोग"

Gyan Deep में आपका पुनः स्वागत है ।
       मोबाइल ब्राउज़र में कुछ उपयोगी टूल्स होते हैं जिनका प्रयोग कर हम अपने कार्य को तेजी से और आसानी से कर सकते हैं ।

 पिछली पोस्ट में आपको Opera Mini में Save Offline का प्रयोग बताया था , जिससे आपको हेल्प मिली होगी । आज आपको Opera Mini के एक ऐसे ही उपयोगी फीचर की जानकारी दी जा रही है । आशा है Gyan Deep की यह जानकारी आपके लिए उपयोगी रहेगी और आपके कार्य को आसान बनाएगी ।

             जब हम किसी वेब पेज को ओपन करते हैं और हमें उस पेज में कोई शब्द ( word ) खोजना है तो हमे पेज को स्क्रोल करके खोजना पड़ता है । किन्तु कभी - कभी इसमें बहुत कठिनाई आती है , जैसे किसी बड़ी  लिस्टमें एक नाम खोजना ।

Opera Mini में O पर क्लिक कीजिए -



अब बताए निशान अनुसार search पर क्लिक कीजिए--



        search box में जो word आपको search करना है , लिखिए । परिणाम हाईलाइट होकर आपके सामने आ जायेंगे ।




******************************************

Opera Mini - Use Of Save Offline Option ओपेरा मिनी में सेव ऑफलाईन का प्रयोग

******************************************

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.