Header Ads

Professional Tax : मध्य प्रदेश वृत्तिकर ( प्रोफेसनल टैक्स ) अधिनियम 2013 के अनुसार वृत्तिकर की दरें

मध्य प्रदेश वृत्तिकर ( प्रोफेसनल टैक्स ) अधिनियम 2013 
के अनुसार 
वृत्तिकर की दरें 
कुल वार्षिक वेतन या मजदूरी ---       वृत्तिकर की वार्षिक दर 

1. ₹ 180000 से अधिक नहीं है   =    कुछ नहीं
2. ₹ 180000 से अधिक है         =     ₹ 2500


अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए


Gyan Deep पर हमने शिक्षक /अध्यापक संवर्ग से संबधित विविध आदेश / सर्क्युलर का संग्रह किया है । अधिकांश आदेश ऐसे हैं जो सभी के पास हैं ( याने Gyan Deep का यह कार्य कोई विशेष कार्य नहीं है । ) यह संग्रह केवल इसलिए किया गया है कि सभी प्रकार के महत्वपूर्ण आदेश एक स्थान पर उपलब्ध हो । एक साथी ने इस पर टिप्पणी की थी कि " कुछ नया करो ये कब तक शेयर करते रहोगे " । सही भी है हर कोई नया चाहता है । Gyan Deep के पास साथियों के कॉल भी आते हैं जब किसी आदेश विशेष की आवश्यकता होती है , Gyan Deep द्वारा हर सम्भव मदद की जाती है और की जाती रहेगी । यहाँ हम आपकी मदद चाहते हैं , आपके पास यदि शिक्षक / अध्यापक संवर्ग से सम्बंधित उपयोगी आदेश या जानकारी हो तो Gyan Deep को शेयर कीजिए । आप आदेश पीडीएफ में हो तो dsepta9@gmail.com
मेल कीजिए ।यदि आपने whatsapp update कर लिया है तो सीधे व्हाट्सअप नम्बर 9755801181पर भेज सकते हैं । साथ में यह उल्लेख अवश्य् कीजिए की आदेश किस सम्बन्ध में है । व्हाट्सअप पर जो इमेज के रूप में शेयर करते हैं उनका प्रिंट स्पष्ट नहीं आता है ।कोई और जानकारी जो आप Gyan Deep पर चाहते हैं अवश्य् बताइये ।सहयोग के लिए आप सभी का आभार 🙏🏻


Gyan Deep " ज्ञान दीप "अपने फेसबुक अकाउंट को सुरक्षित बनाइये ।जानिए कैसे -----यदि आप अपने फेसबुक अकाउंट को सुरक्षित बनाना चाहते हैं तो पासवर्ड change करने के साथ निम्न कुछ सुरक्षा उपाय कर सकते हैं --1. facebook Login Alerts एक्टिवेट करकेअपने फेसबुक अकाउंट को सुरक्षित कीजिए -

2. Manage Active Sessions का प्रयोग कर अपने फेसबुक अकाउंट को सुरक्षित करें।
3. जब आप लम्बे समय तक फेसबुक अकाउंट ओपन नहीं करते अस्थाई रूप से Account Deactivate करकेअपने फेसबुक अकाउंट को सुरक्षित कीजिए ।
4 .फेसबुक सुरक्षा उपाय - 4 अपने फेसबुक अकाउंट की प्राइवेसी सेटिंग का प्रयोग कर धोखाधड़ी से बचिए ।

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.