Header Ads

Bonus Marks for MP BOARD Students who participate in State, National or International Lavel Games.

Bonus Marks for MP BOARD Students who participate in State, National or International Lavel Games.

माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश की हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा में नियमित परिक्षार्थियो को खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं स्कूल शिक्षा विभाग के केलेण्डर तथा स्कूल
गेम फेडरेशन द्वारा खेलों की अनुमोदित सूची अनुसार राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्र / छात्राओं को बोर्ड द्वारा बोनस अंक प्रदान किए जाते हैं. 


MP  बोर्ड द्वारा ऐसे छात्र / छात्राओं की सूचि जिन्होंने राज्य, राष्ट्रीय, और अंतर्राष्ट्रीय शालेय खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लिया है, DEO के माध्यम से 15 अप्रेल 2020 तक मांगी गई है.

कक्षा 10 वी एवं कक्षा 12 वी में नियमित रूप से अध्ययनरत रहकर माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश भोपाल की हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी परीक्षा 2020 में सम्मिलित हो रहे तथा वर्तमान सत्र में राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताएं में शामिल हुए हैं उन छात्रों को मंडल द्वारा बोनस अंक दिए जाएँगे. इस हेतु माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा 15 अप्रेल 2020 तक छात्र / छात्राओं की सूची मांगी गई है. 

 ‌राज्य, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता में सम्मिलित खिलाड़ियों की सूची कक्षावार पृथक-पृथक रोल नंबर सहित प्रमाणित कर 15 अप्रैल 2020 तक निर्धारित प्रपत्र क्रमांक 1 से 7 तक दो प्रतियों में हार्डकॉपी एवं सी.डी. में विद्योचित कक्ष मा.शि. मंडल भोपाल में पत्रवाहक के हस्ते अनिवार्य रूप से जमा करें। कोई छात्र/छात्रा के दो या दो से अधिक स्तर पर खेल प्रतियोगिता में सम्मिलित होने पर केवल उच्च स्तर की प्रतियोगिता में नाम भेजा जावे। खेल प्रमाण पत्र की छाया प्रति संकुल प्राचार्य से सत्यापित होना चाहिये। 15 अप्रैल 2020 के पश्चात प्राप्त प्रकरणों पर विचार किया जाना संभव नहीं होगा।
इस सम्बन्ध में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 21/11/2019 को जारी निर्देश तथा सूचि का प्रारूप डाउनलोड करने के लिए निचे दी गई लिंक पर क्लिक कीजिए –


Bonus अंक के लिए छात्र / छात्राओ की जानकारी 15 अप्रैल 2020 तक भेजने सम्बन्धी निर्देश ।




कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.