RSKMP Portal : 5th-8th Board Exam 2025-26 Class 5th - 8th Student Verification कैसे करें? पूरी जानकारी यहाँ देखिये
RSKMP.in Portal पर Class 5th - 8th Student Verification कैसे करें?
RSKMP Portal Student Verification : Last Date 30/12/2025
How to do Student Verification on RSKMP Portal?
rskmp portal पर कक्षा 5 वी एवं 8 वी छात्र सत्यापन कैसे करें? .
साथ ही आंतरिक मूल्याङ्कन, प्रोजेक्ट कार्य तथा वार्षिक परीक्षा के अंकों की प्रविष्टि RSK द्वारा विकसित पोर्टल पर की जाएगी और प्राप्तांकों के आधार पर परीक्षा फल भी RSKMP पोर्टल के माध्यम से ही जनरेट होगा.
विशेष - rskmp portal पर डाटा समग्र आई डी से लिया गया है और समग्र आईडी में नाम, पिता का नाम, माता का नाम की स्पेलिंग तथा जन्मतिथि में त्रुटि हो सकती है. अतः Student Verification के समय विद्यार्थी की जानकारी में सुधार / संशोधन के बाद ही वेरीफाई करें. जिससे प्रवेश पत्र, उपस्थिति पत्रक व प्रगति पत्रक में विद्यार्थी का डाटा सही हो.
1. विद्यार्थी का नाम, पिता का नाम एवं माता के नाम की स्पेलिंग यदि त्रुटिपूर्ण है तो उसे सही दर्ज कीजिए.
2. विद्यार्थी की जन्मतिथि को शाला अभिलेख के अनुसार दर्ज कीजिए.
3. Student Verification के समय विद्यार्थी का Gender, परीक्षा का माध्यम, प्रथम भाषा, द्वितीय भाषा एवं अतिरिक्त भाषा आदि जानकारी सही दर्ज कीजिए.
Students वेरिफिकेशन के समय धयन देने वाली बातें
सत्र 2025–26 : वार्षिक परीक्षा ऑनलाइन कार्यवाही (पोर्टल: www.rskmp.in)
कक्षा 5 एवं कक्षा 8 वार्षिक परीक्षा 2025-26 : आधिकारिक निर्देश के बिन्दू क्रमांक 4 के अनुसार सत्र 2025–26 की वार्षिक परीक्षा हेतु छात्र पंजीयन एवं सत्यापन की समस्त कार्यवाही संबंधित अधिकारियों द्वारा ऑनलाइन परीक्षा पोर्टल पर निम्नानुसार की जाएगी—
🗓️ कार्य की अंतिम तिथि - दिनांक 30 दिसम्बर 2025 तक
👩🏫 उत्तरदायी अधिकारी - संबंधित कक्षा शिक्षक एवं शाला प्रभारी
📝 4.1 छात्र पंजीयन एवं सत्यापन (कक्षा शिक्षक द्वारा)
4.1.1 यू-डाइस मिलान - शाला के U-DISE अंतर्गत दर्ज छात्रों की जानकारी का परीक्षा पोर्टल पर प्रदर्शित विवरण से मिलान क छात्र पंजीयन एवं सत्यापन किया जाए।
4.1.2 छात्र प्रोफाइल सत्यापन - पंजीयन के समय निम्न जानकारियों का सावधानीपूर्वक मिलान करें—
- छात्र का नाम
- समग्र आईडी
- जन्मतिथि
- लिंग (Gender)
- श्रेणी (SC / ST / OBC / GEN आदि
- माता / पिता का नाम
- मोबाइल नंबर
- शाला का नाम
- माध्यम
- कक्षा
- CWSN Category
- भाषा प्रश्नपत्र हेतु NCERT / SCERT विकल्प
🔹 त्रुटि होने पर सुधार किया जाए।
🔹 सुधार हेतु स्कॉलर रजिस्टर, आधार कार्ड, समग्र परिवार कार्ड से मिलान अनिवार्य।
⚠️ श्रेणी (Category) में संशोधन परीक्षा पोर्टल पर संभव नहीं है।
4.1.3 भाषा एवं विषय चयन - छात्र द्वारा चयनित भाषा एवं विषयों की जानकारी पंजीयन के समय ही सही-सही भरी जाए।
4.1.4 अशासकीय शालाओं हेतु निर्देश - अशासकीय शालाएँ भाषा प्रश्नपत्र के लिए NCERT / SCERT विकल्प का चयन अत्यंत सावधानी से करें।
4.1.5 अनमैप की कार्यवाही - यदि सूची में कोई छात्र वर्तमान में शाला में अध्ययनरत नहीं है, तो उपयुक्त कारण दर्ज करते हुए छात्र को “Unmap” किया जाए।
4.1.6 अपूर्ण सूची सुधार - यदि कोई छात्र शाला में अध्ययनरत है परंतु सूची में सम्मिलित नहीं है, तो ऐसे छात्र को सूची में अनिवार्य रूप से शामिल किया जाए।
4.1.7 समग्र पंजीयन - जिन छात्रों का समग्र पोर्टल पर पंजीयन नहीं है, उनका पंजीयन पहले समग्र पोर्टल पर कराना अनिवार्य है।
4.1.8 अंतिम सत्यापन एवं अभिलेख संधारण - छात्र पंजीयन एवं सत्यापन के पश्चात् छात्रवार प्रविष्टियों का प्रिंट निकालकर मिलान किया जाए। त्रुटि पाए जाने पर परीक्षा पोर्टल पर आवश्यक संशोधन करें। सभी छात्रों की प्रविष्टियाँ सही होने के बाद सत्यापन रिपोर्ट का प्रिंट निकालकर प्रमाणित कर शाला में सुरक्षित संधारित रखें।
⚠️ महत्वपूर्ण नोट - परीक्षा हेतु पात्र कोई भी छात्र वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित न रहे — यह सुनिश्चित किया जाए।
राज्य शिक्षा केन्द्र, मध्यप्रदेश द्वारा कक्षा 5 वी / 8 वी वार्षिक परीक्षा के सम्बन्ध में जारी निर्देशिका के अनुसार शाला द्वारा Student Verification (छात्र सत्यापन) का कार्य 30/12/2025 तक अनिवार्य रूप से पूरा किया जाना है. कक्षा 5 वी / 8 वी परीक्षा निर्देश देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
RSKMP Portal पर Student Verification कैसे करें?
कक्षा 5th / 8th Exam हेतु Student Verification के लिए आवश्यक निर्देश
Student Verification के लिए शिक्षक को अपनी यूनिक आई डी और जन्मतिथि दर्ज कर RSK द्वारा तैयार किये गए पोर्टल पर लॉग इन करना है. RSK पोर्टल की लिंक पोस्ट में आगे दी जा रही है.
Show पर क्लिक करने पर कक्षा 5th / 8th जिसे भी आपने सेलेक्ट किया की Students List शो होगी,
यहाँ प्रत्येक Students की जानकारी के साथ Verify हेतु ☑️ का निशान और डिलीट का निशान प्रदर्शित होगा. विद्यार्थी की जानकारी में सुधार / संशोधन तथा Student Verification राईट निशान पर क्लिक करें. ☑️ निशान पर क्लिक करने पर स्टूडेंट की जानकारी प्रदर्शित होगी, जिसमें Student Name, DOB, CWSN, Father Name, Category, Gender तथा Medium आदि जानकारी में सुधार संशोधन किया जा सकेगा.
सुधार संशोधन के बाद Verify पर क्लिक करने पर विद्यार्थी की जानकारी Save / Verify हो जाएगी.
इस प्रकार एक-एक करके शाला के सभी Student की जानकारी वेरीफाई करना है. यदि लिस्ट में किसी इसे विद्यार्थी का नाम शो हो रहा है, जो कक्षा में दर्ज नहीं है तो डिलीटआयकन पर क्लिक कर उस छात्र का नाम हटाया जा सकता है.
साथ ही कक्षा में दर्ज किसी छात्र का नाम लिस्ट में नहीं है तो Student Add आप्शन का प्रयोग कर नाम जोड़ा जा सकता है.
Student Verification के लिए RSKMP पोर्टल पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
MP Education Gyan Deep पर ये भी देखिये -
RSK instructions regarding 5 - 8 exam : कक्षा 5 एवं कक्षा 8 की वार्षिक परीक्षा के सञ्चालन के सम्बन्ध में RSKदिशा निर्देश यहाँ देखियेKFintech-CRA पर NPS Account Balance Check करने की पूरी जानकारी यहाँ देखें
आपने Gyan Deep पर विजिट किया, थैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।
Gyan Deep का YouTube Channel - MP Education Gyan Deep के यूट्यूब चैनल पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।


Post a Comment