Header Ads

"Ruk Jana Nahi Third Chance Result." रुक जाना नहीं 2016 के तृतीय चरण की परीक्षा December 2016 का रिजल्ट घोषित।

"Ruk Jana Nahi Third Chance Result." 
रुक जाना नहीं 2016 के तृतीय चरण की परीक्षा  का रिजल्ट घोषित।


 Ruk Jana Nahi Exam Result.


"रुक जाना नहीं" योजना अंतर्गत माह दिसम्बर 2016 में आयोजित तृतीय अवसर की परीक्षा का परिणाम मध्य प्रदेश राज्य ओपन बोर्ड द्वारा घोषित कर दिया गया।


कक्षा 10 वी का परिणाम - (Ruk Jana Nahi Class 10 th Result)

रुक जाना नहीं 2016 के तृतीय चरण की परीक्षा मध्य प्रदेश राज्य ओपन बोर्ड के माध्यम से आयोजित की गई थी। mp open board द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार इस परीक्षा में कक्षा 10 वीं में कुल 6011 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। जिसमें से प्रथम श्रेणी में 08, द्वितीय श्रेणी में 762 तथा तृतीय श्रेणी में 2169 इस प्रकार कुल 2939 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार परीक्षाफल का प्रतिशत 48.89 रहा।

कक्षा 12 वी का परिणाम (Ruk Jana Nahi Class 12 th Result)


रुक जाना नहीं 2016 की कक्षा 12 वीं में कुल 2187 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। जिनमे से 1338 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में प्रथम श्रेणी में 14, द्वितीय श्रेणी में 688 तथा तृतीय श्रेणी में 636 उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार कक्षा 12 वीं के परीक्षाफल का प्रतिशत 61.17 रहा।

Result देखने के लिए link - Download E-marksheet.

रुक जाना नहीं 2016 के तृतीय चरण की परीक्षा  का परीक्षा परिणाम मध्य प्रदेश राज्य ओपन स्कूल की website - www.mpsos.nic.in पर देखा जा सकता है। इसकी direct link इस पोस्ट के अंत में दी जा रही है। वेबसाइट से परीक्षार्थी अपना रोल नम्बर डाल कर ई मार्कशीट निकाल सकते हैं।

अंतिम अवसर की परीक्षा माह जून 2017 में -

रुक जाना नहीं 2016 के तृतीय चरण की परीक्षा में अनुत्तीर्ण रहे परीक्षार्थियों को एक अंतिम अवसर माह जून 2017 में होने वाली परीक्षा में कराया जाएगा।

आवेदन की अंतिम तिथि - 10 अप्रैल 2017

अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी mp online के माध्यम से परीक्षा फार्म भर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2017 है।


रुक जाना नहीं 2016 के तृतीय चरण की परीक्षा  का रिजल्ट घोषित। Jana Nahi Third Chance Result." 
रुक जाना नहीं 2016 के तृतीय चरण की परीक्षा माह दिसम्बर 2016 का परिणाम जानने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कीजिए -

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.