Header Ads

Tribal Department MPविशिष्ट विद्यालयों में पदस्थापना हेतु द्वितीय चरण की काउंसलिंग के बाद पदस्थाना आदेश जारी

बेहतर शिक्षक – बेहतर शिक्षा
एक अनूठी पहल


विशिष्ट विद्यालयों में  पदस्थापना हेतु द्वितीय कॉउंसलिंग के बाद पदस्थाना आदेश जारी।




जनजातीय कार्य विभाग, मध्यप्रदेश द्वारा अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों को उच्च वातावरण में शैक्षणिक सुविधा उपलब्ध कराने तथा विशिष्ट संस्थाओं में शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने हेतु प्रदेश में कार्यरत विभागीय प्राचार्यों / शिक्षकों में से सबसे अधिक योग्य शिक्षकों का निष्पक्ष मापदण्ड के आधार पर चयन हेतु ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन दिनांक 09/07/2017 को किया गया था. विभागीय परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर वरीयता क्रम के अनुसार शिक्षकों की पदस्थापना विशिष्ट संस्थाओं में आदेश दिनांक 27/07/2017 के द्वारा की गई थी.



कार्यालय आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग मध्यप्रदेश के आदेश क्रमांक / शिक्षा स्था.2-3 / 2017 / 23047 भोपाल दिनांक 08/09/2017 द्वारा विशिष्ट संस्थाओं में सेवाएँ देने हेतु शिक्षकों द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत शेष बचे ऐसे चयनित शिक्षक जिनके द्वारा पदभार ग्रहण नहीं किया गया है, इन शिक्षकों की रिक्त पदों पर पदस्थापना हेतु द्वितीय काउंसलिंग ऑनलाइन एप्लीकेशन के माध्यम से की जाएगी. 






------------------------------------------------------------------------------

ऑनलाइन परीक्षा में उत्तीर्ण शैक्षणिक संवर्ग के विशिष्ट विद्यालयों में  दिनांक 27/07/2017 को जारी पदस्थापना आदेश -
कक्षा समूह 6 - 10  के विषयवार आदेश -
------------------------------------------------------------------------------









































-------------------------------------------------------------------------------------------------------
ऑनलाइन परीक्षा में उत्तीर्ण शैक्षणिक संवर्ग के विशिष्ट 
विद्यालयों में  दिनांक 27/07/2017 को जारी पदस्थापना आदेश -
कक्षा समूह 11-12  के विषयवार आदेश -
--------------------------------------------------------------------
























आदिवासी विकास विभाग द्वारा उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने हेतु प्रदेश में 140 विशिष्ट शिक्षण संस्थान  जो इस प्रकार हैं – 

● गुरूकुलम विद्यालय 

● एकलव्य विद्यालय 

● कन्या शिक्षा परिसर 

● मॉडल स्कूल

● उत्कृष्ट विद्यालय और 

● ज्ञानोदय विद्यालय (अ.जा.)




द्वितीय चरण की काउंसलिंग 

द्वितीय काउंसलिंग में चार चरण में प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी. समस्त चरणों में आवेदन पत्र केवल mponline वेबसाइट www.mponline.gov.in के  माध्यम से प्राप्त किए जायेंगे.   काउंसलिंग प्रक्रिया के सम्बन्ध में जारी विस्तृत दिशा निर्देश विभाग द्वारा जारी किये गए हैं. जिन्हें आप इस जानकारी के अंत में दी लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं.

प्रक्रिया में किसी प्रकार की समस्या होने पर आई टी सेल की ईमेल itcell.ctd@mp.gov.in  अथवा फोन नम्बर 0755-4927346 पर संपर्क किया जा सकता है.



दिवितीय चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया की समय सारणी 


1. दावा-आपत्ति के निराकरण उपरान्त द्वितीय काउंसलिंग के अंतर्गत शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से संस्थाओं की वरीयता प्राप्त करना –
     दिनांक 21 सितम्बर, 2017 से 26 सितम्बर, 2017

2. द्वितीय काउंसलिंग उपरांत शिक्षकों को वरीयता के आधार पर आवंटित संस्थाओं के सम्बन्ध में अनंतिम सूची जारी कर दावा-आपत्ति प्राप्त करना –
     दिनांक 4 अक्तूबर, 2017 से 6 अक्तूबर, 2017

3. अनंतिम सूची पर प्राप्त दावा-आपत्ति के निराकरण उपरांत अंतिम चरण में पदस्थापना आदेश का प्रारूप शिक्षकों को प्रदर्शित करना -
 दिनांक 9 अक्तूबर, 2017 से 12 अक्तूबर, 2017



द्वितीय काउंसलिंग के बाद जनजातीय कार्य विभाग मध्य प्रदेश द्वारा पदस्थाना आदेश जारी कक्षा 6 से 10 तथा 11 से 12 के लिए पदस्थापना आदेश दिनांक 31/10/2017 को जारी कर दिए गए। 










*************

Gyan Deep पर विजिट करने के लिए Thanks. कृपया कमेंट कीजिए कि Gyan Deep की यह जानकारी आपको कैसी लगी। 

आपको Gyan Deep की जानकारियां उपयोगी लगे तो share जरूर कीजिए। 

Septa Deep



कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.