Header Ads

MPTET 2024 : प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2024 ऑनलाइन की जानकारी एवं आवेदन लिंक

Rule Book - Primary Teachers Eligibility Test 2024

Rule Book - Primary Teachers Eligibility Test 2024

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 15/10/2024

प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024

MPTET Primary Teachers New Exam Date - प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2024 परीक्षा तिथि घोषित peb की वेबसाइट पर जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार 10 नवम्बर 2024 से प्रारम्भ होगी परीक्षा

प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2024 : आवेदन 10 नवम्बर 2024 से 

मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक शिक्षक के लिए पात्रता परीक्षा - 2024 के अनुक्रम में मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग एवं मध्यप्रदेश शासन, जनजातीय कार्य विभाग द्वारा प्राथमिक शिक्षक के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा 2024 के संबंध में प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा जारी सूचना -

एम्प्लोयी सिलेक्शन बोर्ड द्वारा विज्ञापन क्र. 37/2024 के माध्यम से पूपरीक्षा हेतु 01 अक्टूबर 2024 से 15 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं, जिसकी परीक्षा 10 नवम्बर 2024 से प्रस्तावित है। 

>> MPTET Varg 3 Syllabus Exam Date प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा परीक्षा तिथि, सिलेबस और तैयारी टिप्स, महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ देखिए. 

मध्यप्रदेश शासन, जनजातीय कार्य विभाग से प्राप्त प्रस्ताव अनुसार उनके विभाग के रिक्त प्राथमिक शिक्षक के पदों हेतु भी पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाना है, जिसके परिप्रेक्ष्य में व्यप्रदेश शासन, स्कूल विभाग अंतर्गत प्राथमिक शिक्षक के लिए पात्रता परीक्षा- 2024 के अनुक्रम में दोनों विभागों मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग एवं मध्यप्रदेश शासन, जनजातीय कार्य विभाग हेतु प्राथमिक शिक्षक के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा-2024 के लिए केवल नवीन आवेदकों से ऑनलाइन आवेदन पत्र पी.ई.बी. की आधिकारिक वेबसाइट www.seb.mponline.gov.in के माध्यम से दिनांक 01/10/2024 से 15/10/2024 तक आमंत्रित किये जायेंगे। इस अवधि में भरे गए ऑनलाइन आवेदन पत्रों में संशोधन दिनांक 20/10/2024 तक किया जा सकता है। 

MPTET : MP Teachers Recruitment

प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020
ऑनलाइन आवेदन-पत्र समय सारणी
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारम्भ तिथि        01-10-2024
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि        15-10-2024
आवेदन पत्र में संशोधन करने की प्रारम्भ तिथि        01-10-2024
आवेदन पत्र में संशोधन करने की अंतिम तिथि       20-10-2024

प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा Exam Date
परीक्षा दिनांक (प्रस्तावित) - 10-11-2024 से प्रारम्भ
प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा - आनलाईन परीक्षा पद्धति समय सारणी 
परीक्षा की पाली - एक
अभ्यर्थियों के लिये रिपोटिंग समय प्रातः 7:00 से 8:00 बजे तक
महत्वपूर्ण निर्देश पढ़ने का समय 08:50 से 09:00 बजे तक
(10 मिनिट)
उत्तर अंकित का समय प्रातः 09:00 से 11:30 बजे तक (2:30 घंटे) 

परीक्षा की पाली - द्वितीय
अभ्यर्थियों के लिये रिपोटिंग समय दोपहर 12:00 से 1:00 बजे तक
महत्वपूर्ण निर्देश पढ़ने का समय 01:50 से 02:00 बजे तक
(10 मिनिट)
उत्तर अंकित का समय दोपहर 02:00 से 4:30 बजे तक (2:30 घंटे)

Primary Teachers Exam Date -  Exam Date Starts from 10 Nov. 2024
प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 की संशोधित नियम पुस्तिका जारी 

शुल्क - परीक्षा शुल्क 

  • अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिये  रू 500/-
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/ नि:शक्तजन (केवल म.प्र. के मूल निवासियो के लिये) - रू. 250/- 

ऑनलाईन आवेदन - कियोस्क के माध्यम से आनलाईन भरने वाले अभ्यर्थियों हेतु एमपीआनलाईन का पोर्टल शुल्क रुपये 60/- देय होगा । इसके अतिरिक्त रजिस्टर्ड सिटीजन यूजर के माध्यम से लागिन कर फार्म भरने पर पोर्टल शुल्क 20/- रु. देय होगा।

प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 (Online Application)

 ➤विशेष - 
महत्वपूर्ण निर्देश 

1  अभ्यर्थी का आधार पंजीयन अनिवार्य है। यू.आई.डी.ए.आई. (UDA) के द्वारा सत्यापित (Verify) होने पर ही ई आधार मान्य होगा। 

2 बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षाओं में मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा। मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र के रूप में अभ्यर्थी मतदाता पहचान पत्र, पेनकार्ड, आधार कार्ड, ड्रायविंग लायसेस तथा पासपोर्ट में से कोई एक को चयनित कर सकता है। मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र के अभाव में अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित किया जाएगा।

3 अभ्यर्थी को नियम पुस्तिका में विनिश्चित मूल परिचय पत्र के अतिरिक्त अपना आधार कार्ड / ई-आधार कार्ड / आधार कार्ड की छायाप्रति / आधार नंबर/ आधार VID की जानकारी लाना अनिवार्य हैं।

4 परीक्षा में प्रवेश के समय एवं परीक्षा के दौरान बहुस्तरीय बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य है। 

5 परीक्षार्थियों को परीक्षा में रिपोर्टिंग समय तक परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति होगी। इसके पश्चात विलम्ब से आने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश की पात्रता नहीं होगी.

6 परीक्षा कक्ष में इलेक्ट्रानिक डिवाईस यथा मोबाईल फोन, केल्कुलेटर, लॉग टेबल्स एवं नकल पर्चा इत्यादि का उपयोग पूर्णतः वर्जित है।

7 ऑनलाईन आवेदन पत्र क्रमांक के द्वारा ही ऑनलाईन परीक्षा हेतु अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। अतः आवेदन पत्र क्रमांक आवश्यक रूप से संभाल कर रखें, जिसकी समस्त जिम्मेदारी आवेदक की ही होगी। 

8 सभी अभ्यर्थियों का मध्यप्रदेश राज्य के रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य होगा। 

9 परीक्षा केन्द्र पर आवेदक को काला बाल प्वाइंट पेन तथा परीक्षा हाल में प्रवेश हेतु मंडल की वेबसाइट से डाउनलोड किये गये प्रवेश-पत्र साथ लाना अनिवार्य है

10 किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के पश्चात परीक्षा समाप्ति तक परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति होगी। 

11 आवेदन पत्र भरते समय उम्मीदवारों के किसी भी प्रमाण पत्र का परीक्षण पी.ई.बी. द्वारा नहीं किया जाता है। अत: कम्प्युटर आधारित online परीक्षा में उम्मीदवारों की पात्रता (Eligibility) पूर्णत प्रावधिक (Provisional) होगी।

NEW ➤Online आवेदन लिंक - प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 01 अक्टूबर 2024  से प्रारंभ हो रहे हैं, ऑनलाइन आवेदन हेतु peb mponline वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दी लिंक पर क्लिक कीजिए -
प्राथमिक शिक्षक भर्ती नियम
मध्यप्रदेश राज्य स्कूल शिक्षा सेवा (शैक्षणिक संवर्ग) सेवा शर्तें एवं भर्ती नियम 2018 के अंतर्गत प्रदेश की शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में प्राथमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक तथा उच्च माध्यमिक शिक्षक पदों पर भर्ती की जाएगी। शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए "शिक्षक पात्रता परीक्षा" भी आयोजित की जा रही है। उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (High School Teachers Eligibility Test)  माध्यमिक शिक्षक (Middle School Teachers Eligibility Test)विगत दिनों आयोजित की जा चुकी है प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 10 नवम्बर 2024 से  होने जा रहा है।

आज की पोस्ट में MP Education Gyan Deep द्वारा आपको प्राथमिक शिक्षक भर्ती के सम्बंध में जानकारी दे रहे हैं।
  • प्राथमिक शिक्षक के लिए निर्धारित योग्यता क्या है?
  • क्या बी.एड. उपाधि धारक प्राथमिक शिक्षक के लिए पात्र हैं?
मध्यप्रदेश राज्य स्कूल शिक्षा सेवा (शैक्षणिक संवर्ग) सेवा शर्तें एवं भर्ती नियम 2018 के अनुसार "प्राथमिक शिक्षक" के लिए निर्धारित योग्यता इस प्रकार है -
निर्धारित शैक्षणिक योग्यता :
कम से कम 50 प्रतिशत अंको के साथ हायर सेकेण्डरी अथवा इसके समकक्ष तथा प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्ष का डिप्लोमा या उसके समकक्ष।
अथवा
कम से कम 45 प्रतिशत अंको के साथ हायर सेकेन्डरी अथवा इसके समकक्ष तथा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (मान्यता, मानक और क्रियाविधि) विनियम, 2002 के अनुसार प्रारम्भिक शिक्षा शास्त्र मे दो वर्ष का डिप्लोमा |
अथवा
कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकेण्डरी अथवा इसके समकक्ष तथा प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में चार बर्षीय स्नातक उपाधि (बी.एल.एड.)|
अथवा
कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकेण्डरी अथवा इसके समकक्ष तथा शिक्षा शास्त्र (विशेष शिक्षा) मे 2 वर्षीय डिप्लोमा |
अथवा
स्नातक उपाधि तथा प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा अथवा इसके समकक्ष
नोटः- आरक्षित वर्गो जैसे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजातियों, अन्य पिछडा वर्गों तथा निःशक्त व्यक्तियों के अभ्यर्थियों को अर्हताकारी अंकों में 5 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी |

शिक्षक पात्रता परीक्षा में न्यूनतम अर्हता अंक
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / दिव्यांग व्यक्ति अन्य
50 प्रतिशत 60 प्रतिशत

निर्धारित प्रतिशत के साथ शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा।

प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 के लिए परीक्षा योजना

प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में 150 अंकों का एक प्रश्नपत्र होगा परीक्षा की अवधि 2:30 घंटे होगी.

परीक्षा के सभी 150 प्रश्न बहुविकल्पीय (MCQ) प्रकार के होंगे. प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा, ऋणात्मक मुल्यांकन नहीं होगा.

परीक्षा योजना (Scheme of Exam)

भाग विषयवस्तु (सभी अनिवार्य) प्रश्नों की संख्या कुल अंक
I बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (Child Development & Pedagogy) 30 MCQ 30 Marks
II भाषा - 1 (Language-I) 30 MCQ 30 Marks
III भाषा - 2 (Language-II) 30 MCQ 30 Marks
IV गणित (Mathematics) 30 MCQ 30 Marks
V पर्यावरण अध्ययन (Environmental Study) 30 MCQ 30 Marks
कुल 150 MCQ 150 Marks

नोट - प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के सम्बन्ध में दी गई उपरोक्त जानकारी केवल सामान्य सुचना के लिए है. प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी SEB द्वारा जारी रूल बुक जरुर देखे तथा रूल बुक / seb वेबसाइट पर दी गई जानकारी को ही अंतिम माने. 

प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा Rule Book 2024

Rule Book - Prathmik Shikshak Patrata Pariksha 2024 - प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा नियम पुस्तिका pdf में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

पूर्व परीक्षा 2020 रूल बुक 

प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा Rule Book 2020

Rule Book - Prathmik Shikshak Patrata Pariksha 2020 - प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा नियम पुस्तिका pdf में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.