Header Ads

Admit Card DAHET 2021 - Diploma in Animal Husbandry Entrance Test-2021 पशुपालन डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा (DAHET) – 2021

Diploma in Animal Husbandry Entrance Test
Diploma in Animal Husbandry Entrance Test

Diploma in Animal Husbandry Entrance Test-2021 (DAHET)
पशुपालन डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा (DAHET) – 2021
  • आवेदन प्रारम्भ तिथि – 06 अक्टूबर 2021
  • आवेदन की अंतिम तिथि - 25 अक्टूबर 2021 (संशोधित)

नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय, जबलपुर द्वारा प्रदेश के 05 वेटनरी पोलिटेक्निकों में द्विवर्षीय पशुपालन पत्रोपाधि पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (peb) द्वारा पशुपालन डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा (DAHET) – 2021 का आयोजन दिनांक 26 नवम्बर 2021 को किया जा रहा है.
पशुपालन डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा (DAHET) – 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 06 अक्टूबर 2021 से  प्रारम्भ होंगे, ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2021 रखी गई है.
महत्वपूर्ण तिथियाँ
    • ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारम्भ तिथि- 06/10/2021
    • ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम  तिथि - 25/10/2021
    • आवेदन पत्र में संशोधन करने की प्रारम्भ तिथि - 06/10/2021
    • आवेदन पत्र में संशोधन करने की अंतिम  तिथि - 26/10/2021
    • परीक्षा का दिनांक - 26 नवम्बर 2021
परीक्षा शुल्क विवरण
परीक्षा शुल्क
अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए
रू. 400/-
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग /निःशक्तजन अभ्यर्थियों के लिए
(
केवल मध्यप के मूल निवासियों के लिए)
रू. 200/-

Online आवेदन के लिए पोर्टल शुल्क  कियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भरने वाले अभ्यर्थियों हेतु mponline का पोर्टल शुल्क रूपये 60/- देय होगा. इसके अतिरिक्त रजिस्टर्ड सिटीजन यूजर के माध्यम से लॉग इन कर फॉर्म भरने पर पोर्टल शुल्क रूपये 20/- देय होगा.

ऑनलाइन परीक्षा समय सारणी


परीक्षा का दिनांक
26 नवम्बर 2021
परीक्षा पाली
प्रथम
अभ्यर्थियों के लिए रिपोर्टिंग समय
प्रातः
07:00 से 08:00 बजे तक
महत्वपूर्ण निर्देश पढ़ने का समय
08:50 से 09:00 बजे तक
(10 मिनट)
उत्तर अंकित करने का समय
09:00 से 11:00 बजे तक
(02 घण्टे)
परीक्षा पाली
द्वितीय 
अभ्यर्थियों के लिए रिपोर्टिंग समय
दोपहर 
01:00 से 02:00 बजे तक
महत्वपूर्ण निर्देश पढ़ने का समय
02:50 से 03:00 बजे तक
(10 मिनट)
उत्तर अंकित करने का समय
03:00 से 05:00 बजे तक
(02 घण्टे)

Admit Card : Diploma in Animal Husbandry Entrance Test-2021 (DAHET)

26 नवम्बर 2021 को आयोजित होने वाली पशुपालन डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा (DAHET) – 2021 के प्रवेश पत्र PEB द्वारा जारी कर दिए गए हैं, आप नीचे दी जा रही लिंक से पशुपालन डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा (DAHET) – 2021 के प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है -

Download Admit Card 

विभिन्न वेटनरी पोलिटेक्निकों में प्रवेश हेतु संभावित संस्थावार स्थानों की संख्या
स.क्र.
महाविद्यालय का नाम
स्थानों की संख्या
1
वेटनरी पोलिटेक्निक, जबलपुर
64
2
वेटनरी पोलिटेक्निक, महू
63
3
वेटनरी पोलिटेक्निक, रीवा
62
4
वेटनरी पोलिटेक्निक, भोपाल
61
5
वेटनरी पोलिटेक्निक, मुरैना
61

कुल योग
311

पशुपालन पत्रोपाधि पाठ्यक्रम (Diploma in Animal Husbandry)

शैक्षणिक अर्हता  - पशुपालन पत्रोपाधि पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु अभ्यर्थी को माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश / केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मण्डल, नई दिल्ली द्वारा संचालित 10+2 पद्धति से 12 वी कक्षा की परीक्षा या केन्द्रीय सरकार अथवा सम्बंधित राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त मण्डल की 12 वी की समकक्ष परीक्षा में विज्ञान विषय (जीव विज्ञान/गणित/कृषि) न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होनी चाहिए. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के छात्रों को 5 प्रतिशत अंकों की शिथिलता दी जाएगी.

इस पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा में वे छात्र भी सम्मिलित हो सकते हैं, जो इस वर्ष माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश 10+2 पद्धति की 12 वी कक्षा की परीक्षा या समकक्ष परीक्षा में सम्मिलित हो चुके हैं या होने वाले है किन्तु छात्रों का उपरोक्त पाठयक्रमों में प्रवेश हेतु चयन तभी मान्य होगा जब वे प्रवेश के समय अर्हताकारी 10+2 पद्धति की 12 वी कक्षा की परीक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण कर अंक सूची प्रस्तुत करेंगे.

(यह जानकारी सामान्य सूचना के लिए दी जा रही है, पूरी जानकारी के लिए peb द्वारा जारी नियम पुस्तिका देखिए तथा वेबसाइट www.peb.mp.gov.in  पर प्रदर्शित जानकारी को ही अंतिम मानिए)

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए। 

https://septadeep.blogspot.com/p/blog-page_22.html

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep का YouTube Channel - MP Education Gyan Deep के यूट्यूब चैनल पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।


कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.