Header Ads

Guest Teachers Special Joining - MS एवं HSS शालाओं में विषय अनुसार Guest Teachers उपलब्ध न होने पर अतिथि शिक्षक नियुक्ति के सम्बन्ध में DPI निर्देश


Guest Teachers Special Joining  - MS एवं HSS शालाओं में विषय अनुसार Guest Teachers उपलब्ध न होने पर अतिथि शिक्षक नियुक्ति के सम्बन्ध में DPI  निर्देश

Guest Teachers New Updates

Guest Teachers Special Joining Order

MS एवं HSS शालाओं में विषय अनुसार Guest Teachers उपलब्ध न होने पर अतिथि शिक्षक नियुक्ति (Guest Teachers Special Joining) के सम्बन्ध में DPI  निर्देश

MS एवं HSS में विभिन्न विषयों के विरुद्ध अतिथि शिक्षक आवेदक उपलब्ध न हो पाने की समस्या के सम्बन्ध में लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा अतिथि शिक्षक नियुक्ति के सम्बन्ध में नए निर्देश जारी किए, लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश ने आदेश क्रमांक / रा.मा.शि.अ. / अतिथि शिक्षक / 2019 / 3606 भोपाल, दिनांक 13.12.2019 द्वारा नवीन निर्देश जारी किए. ये निर्देश संभागीय समीक्षा बैठक में प्राचार्यों द्वारा उठाई गई समस्याओं के सन्दर्भ में जारी किए गए हैं.

Guest Teachers in Middle School

माध्यमिक शालाओं के लिए अतिथिशिक्षक रखने के सम्बन्ध में नए निर्देश
>
माध्यमिक विद्यालयों में गणित, अंग्रेजी एवं सामाजिक विज्ञान विषयों के 03 पद स्वीकृत है। माध्यमिक विद्यालय की तीन कक्षाओं में अध्यापन कार्य के लिए 03 शिक्षकों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निम्नानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए गए -


विभिन्न विषय के पैनल में आवेदक उपलब्ध न होने पर अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था सम्बन्धी निर्देश इस प्रकार है –
1. गणित विषय (Maths SSS-2) का पद रिक्त होने पर
विद्यालय में गणित विषय का पद रिक्त है, तथा गणित विषय का अतिथि शिक्षक उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में विज्ञान (जीव विज्ञान) विषय SSS2-बायलोजी के पेनल से अतिथि शिक्षक को आमंत्रित किया जाये।

2.अंग्रेजी (English SSS-2) विषय का पद रिक्त होने पर
विद्यालय में अंग्रेजी विषय का पद रिक्त है, तथा अंग्रेजी विषय का अतिथि शिक्षक उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में संस्कृत विषय SSS2 संस्कृत के पेनल से अतिथि शिक्षक को आमंत्रित किया जाये।

3. सामाजिक विज्ञान (Social Science SSS-2) विषय का पद रिक्त होने पर
SSS2-सामाजिक विज्ञान विषय में रिक्त पद के विरुद्ध SSS2-सामाजिक विज्ञान के पेनल से अतिथि शिक्षक को आमंत्रित किया जाये।

उक्त परिवर्तन सिर्फ उन्हीं माध्यमिक विद्यालयों के लिए लागू होगा जहाँ 3 से कम शिक्षक हैं। तीनों अतिथि शिक्षक अपनी योग्यता एवं क्षमता अनुसार माध्यमिक शाला के सभी विषयों का अध्यापन कराएंगे।

Guest Teachers in HSS

उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अतिथि शिक्षक व्यवस्था के सम्बन्ध में निर्देश
उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में भौतिक शास्त्र, गणित, जीवविज्ञान, रसायन शास्त्र एवं अंग्रेजी विषय में वर्ग-1 के रिक्त पद के विरूद्ध अतिथि शिक्षक उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में निम्नलिखित विवरण के अनुसार इस विषय के स्नातक योग्यताधारी SSS2 अतिथि शिक्षक को रखा जा सकेगा।

विषय जिनमें वर्ग-1 के अतिथि शिक्षक उपलब्ध नहीं हो पा रहे है संबंधित विषय के वर्ग-1 के विरुद्ध निम्नलिखित वर्ग-2 के अतिथि शिक्षक रखे जा सकते हैं
1. भौतिकशास्त्र एवं गणित विषय का वर्ग-1 नहीं मिलने पर गणित विषय का वर्ग-2
2. जीव विज्ञान एवं रसायनशास्त्र विषय का वर्ग-1 नहीं मिलने पर जीव विज्ञान विषय का वर्ग-2
3. अंग्रेजी विषय का वर्ग-1 नहीं मिलने पर अंग्रेजी विषय का वर्ग-2

आपने Gyan Deep पर विजिट किया, थैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।
https://septadeep.blogspot.com/p/blog-page_22.html

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक   कर WhatsApp Group   Join कीजिए.   

यदि ऊपर दी लिंक से ज्वाइन न हो सके तो कृपया Gyan Deep Info Group ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.