Header Ads

EMRS Teaching & Non-Teaching Staff Recruitment 2025 – Ekalavya Vidyalaya में PGT, TGT और Hostel Warden के 7 हजार से अधिक पदों पर भर्ती, ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ

Eklavya School Teachers Bharti Exam 

EMRS STAFF SELECTION EXAM 2025 - एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक स्टाफ की भर्ती हेतु आयोजित होगी परीक्षा.   

nta emrs recruitment 2025

EMRS STAFF SELECTION EXAM (ESSE)-2025 के सम्बन्ध में पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए. यह जानकारी आप septadeep.blogspot.com पर देख रहे हैं, आशा है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी.

इस पोस्ट में आप जानेंगे -
1. NTA emrs recruitment 2025 Online Application schedule.
2. emrs school salary
3. Emrs recruitment 2025 eligibility criteria
4. emrs recruitment 2025 syllabus in pdf.
5. Emrs recruitment 2025 official website

EMRS Teaching & Non-Teaching Staff Recruitment 2025 – Ekalavya Vidyalaya में Principal, PGT & TGT, Non-Teaching Staff  के 7 हजार से अधिक पदों पर  भर्ती, ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ 

National Education Society for Tribal Students द्वारा EKLAVYA MODEL RESIDENTIAL SCHOOL (EMRS) विद्यालयों में Principal, Post Graduate Teachers (PGTs), Trained Graduate Teachers (TGTs), Female Staff Nurse, Hostel Warden, Accountant, Junior Secretariat Assistant (JSA), और Lab Attendant के 7267 पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया गया है. 

EMRS STAFF SELECTION EXAM (ESSE)-2025 में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में सभी पदों पर भर्ती के लिए emrs.tribal.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किये जा सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर, 2025 है.

EMRS STAFF SELECTION EXAM ऑनलाइन आवेदन शुल्क 

महिला, SC, ST एवं PwBD उम्मीदवारों के लिए
पद आवेदन शुल्क प्रोसेसिंग फीस कुल राशि
प्राचार्य 0 500 500
PGT एवं TGT 0 500 500
गैर-शिक्षकीय स्टाफ 0 500 500

अन्य उम्मीदवारों के लिए (महिला, SC, ST एवं PwBD के अलावा)
पद आवेदन शुल्क प्रोसेसिंग फीस कुल राशि
प्राचार्य 2000 500 2500
PGT एवं TGT 1500 500 2000
गैर-शिक्षकीय स्टाफ 1000 500 1500

EMRS STAFF SELECTION EXAM (ESSE)-2025 के सम्बन्ध में पूरी जानकारी के लिए MP Education Gyan Deep की इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए, आशा है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी.

EKLAVYA MODEL RESIDENTIAL SCHOOL (EMRS) GUIDELINES FOR FILLING OF ONLINE APPLICATION FORM FOR EMRS STAFF SELECTION EXAM (ESSE)-2025

ईएमआरएस कर्मचारी चयन परीक्षा (ईएसएसई)-2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए दिशानिर्देश

EMRS STAFF SELECTION EXAM 

आवेदन पत्र ऑनलाइन भरें की अवधि - 23 अक्टूबर 2023 को 23:50 बजे तक

Online Submission of Application Form (up to 23:50 Hrs. of 23 Oct. 2025)

परीक्षा की अवधि शिक्षण कर्मचारियों के लिए 180 मिनट और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के लिए 150 मिनट है.

EMRS कर्मचारी चयन परीक्षा 2025 रिक्त पदों की जानकारी 

EMRS STAFF SELECTION EXAM Vacancies

Post Vacancies
Principal 225
PGTs 1460
TGTs 3962
Female Staff Nurse 550
Hostel Warden 635
Accountant 61
Junior Secretariat Assistant (JSA) 228
Lab Attendant 146
Total 7267
Principal (Group-A)

UR OBC (NCL) SC ST Total
116 60 33 16 225
PGT -Post Graduate Teachers (PGTs)
S. No. Subject Total
1 English 112
2 Hindi 81
3 Maths 134
4 Chemistry 169
5 Physics 198
6 Biology 99
7 History 140
8 Geography 98
9 Commerce 120
10 Economics 155
11 Computer Science 154
Total 1460
Trained Graduate Teachers (TGTs) (Group-B): 
Trained Graduate Teachers (TGTs) के लिए कुल रिक्तियाँ 3962 हैं, जिनका विषयवार / वर्गवार विवरण इस प्रकार है -
क्रमांक विषय कुल संख्या
1 हिन्दी 424
2 अंग्रेज़ी 395
3 गणित 381
4 सामाजिक अध्ययन 392
5 विज्ञान 408
6 कंप्यूटर विज्ञान 550
7 संगीत 314
8 कला 279
9 पी.ई.टी. (पुरुष) 173
10 पी.ई.टी. (महिला) 299
11 पुस्तकालयाध्यक्ष 124
12 क्षेत्रीय भाषा (Regional Language) 223
कुल संख्या 3962

नोट - यहाँ आपको ESSE -2025 की केवल सामान्य जानकारी दी गई है, कृपया पात्रता सम्बन्धी पूरी जानकारी के लिए National Education Society for Tribal Students द्वारा जारी Notification अवश्य पढ़िए। 

ईएमआरएस कर्मचारी चयन परीक्षा तिथि 

Date of Examinations Will be notified on NESTS website 

परीक्षा की अवधि शिक्षण कर्मचारियों के लिए 180 मिनट और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के लिए 150 मिनट है

Duration of Examination 180 minutes for Teaching Staff and 150 minutes for Non-teaching Staff

1. उम्मीदवारों को केवल पद(पदों) के लिए "ऑनलाइन" मोड के माध्यम से आवेदन करना होगा विज्ञापन/रिक्ति परिपत्र. किसी अन्य मोड में आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।

2. यदि कोई उम्मीदवार पात्र है तो वह एक से अधिक पदों के लिए आवेदन कर सकता है। ऐसे मामलों में, उम्मीदवार करेंगे प्रत्येक पद के लिए यथा लागू अपेक्षित शुल्क का अलग से भुगतान करना होगा। हालाँकि, पीजीटी पद के लिए पात्र हैं उम्मीदवार केवल एक/एकल विषय के लिए आवेदन कर सकते हैं।

3. एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी श्रेणियों के उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।

4. यदि उम्मीदवार एक से अधिक पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं तो उन्हें अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा।

केवल प्रिंसिपल पद के लिए लिखित (ओएमआर आधारित) परीक्षा के बाद साक्षात्कार होगा। आधारित लिखित (ओएमआर आधारित) परीक्षा में प्रदर्शन और रिक्तियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवार को 1:3 के अनुपात में साक्षात्कार/व्यक्तिगत बातचीत के लिए बुलाया जाएगा। इस आशय की सूचना उचित समय पर वेबसाइट "emrs.tribal.gov.in" पर अपलोड किया जाएगा। लिखित परीक्षा का वेटेज (ओएमआर) योग्यता सूची का निर्धारण करते समय आधारित परीक्षा) और साक्षात्कार 80% और 20% के अनुपात में होंगे प्रिंसिपल का पद. शिक्षण स्टाफ (पीजीटी) के मामले में अंतिम चयन प्राप्त अंकों के आधार पर होगा केवल लिखित (ओएमआर आधारित) परीक्षा में।

पद विवरण और वेतन स्तर: Post Details and Level of Pay:

पद वेतन स्तर (लेवल) वेतन सीमा (₹) कुल रिक्तियां (लगभग)
प्रिंसिपल लेवल 12 78,800 – 2,09,200 225
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) लेवल 8 47,600 – 1,51,100 1460
ट्रेनड ग्रेजुएट टीचर (TGT) लेवल 7 44,900 – 1,42,400 3962
महिला स्टाफ नर्स लेवल 6 35,400 – 1,12,400 550
हॉस्टल वार्डन लेवल 5 29,200 – 92,300 635
अकाउंटेंट लेवल 5 29,200 – 92,300 61
जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (JSA) लेवल 2 19,900 – 63,200 228
लैब अटेंडेंट लेवल 1 18,000 – 56,900 146

परीक्षा की योजना परीक्षा का तरीका

ईएमआरएस कर्मचारी चयन परीक्षा (ईएसएसई-2025) "ओएमआर आधारित (पेन-पेपर)" मोड में आयोजित की जाएगी।

प्रश्न/परीक्षा पत्रों के माध्यम का चयन परीक्षा का माध्यम हिंदी और अंग्रेजी दोनों होगा। इसके अलावा, पीजीटी (तृतीय भाषा) के पद के लिए, भाग-V (डोमेन ज्ञान) के लिए परीक्षण का माध्यम संबंधित तीसरी भाषा में होगा।

परीक्षा पैटर्न प्रिंसिपल

• परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार): 130 अंक और भाषा योग्यता परीक्षा -20 अंक

• व्यक्तित्व परीक्षण/साक्षात्कार: 40 अंक

अंक योजना

प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक (1) दिया जाएगा और प्रत्येक गलत उत्तरके लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे, अनुत्तरित प्रश्नों पर कोई अंक नहीं दिये जायेंगे।

बहुविकल्पीय प्रश्नों के लिए महत्वपूर्ण नोट- किसी प्रश्न का उत्तर देने के लिए, उम्मीदवारों को ओएमआर शीट पर सही उत्तर के अनुरूप एक विकल्प केवल निशान लगाना होगा. हालाँकि, यदि की प्रक्रिया के दौरान ओएमआर शीट की स्कैनिंग में अभ्यर्थी द्वारा एक प्रश्न के सामने एक से अधिक विकल्प अंकित पाया जाता है, मूल्यांकन नहीं किया जाएगा (अर्थात ऐसे प्रश्न के लिए कोई अंक नहीं दिए जाएंगे)।

EMRS STAFF SELECTION EXAM 2021 ELIGIBILITY CRITERIA & QUALIFICATION 

Syllabus of EMRS Exam - EMRS STAFF SELECTION EXAM 2025 

Syllabus for the post of Principal - प्राचार्य पद हेतु सिलेबस देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Syllabus for the Posts of Post Graduate Teachers (PGTs) - EMRS स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक (PGT) पद हेतु सिलेबस देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Syllabus for the Posts of Trained Graduate Teachers (TGTs) - EMRS  स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक (TGT) पद हेतु सिलेबस देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Syllabus for the Non Teaching Staff - EMRS गैर शैक्षिक पदों हेतु सिलेबस देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Admit Card (प्रवेश पत्र) - EMRS STAFF SELECTION EXAM 2025 के लिए प्रवेश पत्र NTA website से उपलब्ध होने पर डाउनलोड किये जा सकेंगे. यह जानकारी आप septadeep.blogspot.com पर देख रहे हैं. प्रवेश पत्र अपलोड होने पर जानकारी दी जाएगी.

ऑनलाइन आवेदन - EMRS STAFF SELECTION EXAM 2025 के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है, आवेदन से पूर्व परीक्षा हेतु पात्रता, आवेदन की प्रक्रिया आदि की जानकारी के लिए परीक्षा सम्बन्धी Information Bulletin अवश्य पढ़ लीजिए. 

EMRS STAFF SELECTION EXAM 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

ETSSE 2021 के लिए आवेदन के लिए चरण 

Step 1 Registration – सबसे पहले Email ID और Mobile नम्बर का प्रयोग करते हुए Online Registration करना होगा. 

Step 2 Application Form – Registration के बाद लॉग इन कर प्रिंसिपल, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स (PGTs) और गैर शैक्षिक पदों के लिए EMRS STAFF चयन परीक्षा (ETSSE) में आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के बाद सिस्टम जनरेटेड अपलिकेशन नम्बर नोट कर लेवे. एक से अधिक पदों के लिए आवेदन हेतु आवेदक को अलग से पंजीकरण करना होगा. 

Step 3 Image Upload – तीसरे चरण में आपको स्कैन किये गए Photograph और हस्ताक्षर अपलोड करना है. स्कैन की गई फोटो का Size 10KB से 200KB के बीच तथा एकान किये गए हस्ताक्षर का Size 4KB से 30KB के बीच होना चाहिए.

Step 4 Fee Payment - डेबिट / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग / पेटीएम आदि के माध्यम से शुल्क भुगतान करना और  सफलता पूर्वक शुल्क भुगतान की रसीद प्रिंट लेना.

EMRS Recruitment 2023 Official Website - EMRS Recruitment 2025 के लिए ऑफिसियल वेबसाइट https://emrs.tribal.gov.in है। MP Education Gyan Deep द्वारा आपकी सुविधा के लिए EMRS School Recruitment के लिए ऑनलाइन आवेदन की लिंक आगे दी जा रही है।

ऑनलाइन आवेदन लिंक - एकलव्य विद्यालय shikshak भर्ती हेतु आवेदन के लिए निचे दी लिंक पर क्लिक कीजिए, आवेदन हेतु रजिस्ट्रेशन के लिए  New Registration पर क्लिक करना है.

NATIONAL EDUCATION SOCIETY FOR TRIBAL STUDENTS - EMRS STAFF SELECTION EXAMINATION-2025 LINK 

Eklavya Model Residential Schools (EMRS)

Recruitment 2025 for Principal - EMRS प्राचार्य पद हेतु ऑनलाइन आवेदन के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Recruitment 2025 for Post Graduate Teacher - EMRS PGT व TGT पद हेतु ऑनलाइन आवेदन के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Eklavya Model Residential Schools (EMRS)

Recruitment 2025 for Non Teaching Posts - EMRS गैर शैक्षिक पदों हेतु ऑनलाइन आवेदन के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

नोट – पोस्ट में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सिलेक्सन परीक्षा ETSSE 2025 के सम्बन्ध में सामान्य जानकारी दी गई है, विस्तृत जानकारी ELIGIBILITY CRITERIA & QUALIFICATION, FEE DETAILS, SUBMISSION OF APPLICATION FORM AND TEST PRACTICE CENTRES, Unfair Means Practices and Breach of Examination Rules, POST CBT ACTIVITIES, FINAL TEACHING STAFF SELECTION PROCEDURE,CENTRES/CITIES FOR EXAM, Syllabus of the Examination, State-wise list of Vacancies as per the Reservation Roster आदि के लिए INFORMATION BULLETIN & GUIDELINES FOR FILLING OF ONLINE APPLICATION FORM FOR EMRS STAFF SELECTION EXAM 2023 देखिए.

INFORMATION BULLETIN & GUIDELINES FOR FILLING OF ONLINE APPLICATION FORM FOR EMRS STAFF SELECTION EXAM 2025 के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।
https://septadeep.blogspot.com/p/blog-page_22.html

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक  कर WhatsApp Group Join कीजिए. 

ये भी देखिये -

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.