Header Ads

Give Suggestion Regarding Opening of School - क्या स्कूल खुलने चाहिए ? स्कूल सर्वे -2021 : स्कूल खोलने के संबंध में सुझाव दीजिए.

Give Suggestion Regarding Opening of School  क्या स्कूल खुलने चाहिए ? स्कूल सर्वे -2021 : स्कूल खोलने के संबंध में सुझाव दीजिए.

Give Suggestion Regarding Opening of School

क्या स्कूल खुलने चाहिए ? स्कूल सर्वे -2021 : स्कूल खोलने के संबंध में सुझाव दीजिए.

Covid-19 संक्रमण की स्थिति के कारण पिछले एक वर्ष से स्कूल बन्द है, लोक शिक्षण संचालनालय (DPI), मध्यप्रदेश द्वारा 'स्कूल सर्वे - 2021' के अंतर्गत  स्कूल खोलने के सम्बंध में सुझाव मांगे गए हैं। यह जानकारी आप septadeep.blogspot.com पर देख रहे हैं.

कौन सुझाव दे सकते हैं?

DPI द्वारा स्कूल खोलने के सम्बंध में लोगों का अभिमत जानने के लिए MP Education Department की वेबसाइट Vimarsh Portal पर लिंक उपलब्ध कराई गई हैयह जानकारी आप septadeep.blogspot.com पर देख रहे हैं.लिंक के माध्यम से निम्न व्यक्तियों से सुझाव / अभिमत चाहा गया है -

1 अभिभावक (Parents)
2 शिक्षक (Teachers)
3 विद्यार्थी (Students)
4 प्राचार्य (Principal)

स्कूल खोलने के सम्बंध में सुझाव / अभिमत दर्ज करने की लिंक इस पोस्ट में आगे दी जा रही है, लिंक पर क्लिक कर आप प्रदेश में स्कूल खोलने के सम्बंध में अपने सुझाव दर्ज कर सकते हैं।

लिंक ओपन करने पर सबसे पहले आपको जिले का चयन करना है।

जिले का चयन करें - जिले का चयन करें के नीचे बने बॉक्स पर क्लिक करने पर जिलों के नाम प्रदर्शित होंगे, यहाँ आपको अपने जिले का चयन करना है। उसके बाद आगे दिए अनुसार कुछ प्रश्नों के उत्तर देना है -

अपना नाम दर्ज करें

स्कूल - स्कूल का प्रकार चयन करना है।

आप अभिभावक / शिक्षक / विद्यार्थी / प्राचार्य हैं ?

यदि अभिभावक हैं तो आपके बच्चे किस कक्षा में पढ़ते हैं ?

यदि अभिभावक हैं तो आपके बच्चे किस कक्षा में पढ़ते हैं ?

यदि शिक्षक / प्राचार्य हैं तो किस कक्षा का अध्यापन करते हैं ?

यदि विद्यार्थी हैं तो किस कक्षा में पढ़ते हैं ?

आपके अनुसार क्या स्कूल खुलने चाहिए ?

यदि हाँ तो -

  • क्या कक्षा 1 से 5 की नियमित कक्षाएं लगनी चाहिए ?
  • क्या कक्षा 6 से 8 की नियमित कक्षाएं लगनी चाहिए ?
  • क्या कक्षा 10वीं एवं 12वीं की नियमित कक्षाएं लगनी चाहिए ?
  • क्या कक्षा 9वीं एवं 11वीं की नियमित कक्षाएं लगनी चाहिए ?

यदि नहीं तो -

  • यदि नहीं तो स्कूल कब तक खुलने चाहिए?

शैक्षणिक सत्र, प्रवेश, शिक्षण की प्रक्रिया ऑनलाइन / ऑफलाइन, परीक्षाएं, रिजल्ट घोषित करना और छात्रावासों के सम्बन्ध में यदि आप अपना सुझाव दे सकते हैं।

स्कूल खोलने के सम्बन्ध में अपना सुझाव / अभिमत दर्ज करने के लिए विमर्श पोर्टल पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

MP Education Gyan Deep

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।

https://septadeep.blogspot.com/p/blog-page_22.html

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.