Header Ads

CM Rise School Teachers Selection - CM Rise School Result सी एम राइज स्कूल परीक्षा परिणाम यहाँ देखिये

CM RISE School सह अकादमिक पदों के लिए School Choice Filling Link
CM RISE School Teachers Selection Exam
CM RISE School Staff Selection Exam Result 

NEW - CM RISE School शिक्षक चयन परीक्षा का परिणाम घोषित

CM RISE School Scheme 

मप्र शासन की महत्वाकांक्षी योजना सी.एम. रांइज विद्यालय शैक्षणिक सत्र 2021-22 से प्रारंभ की जा रही है। इस योजना के अन्तर्गत स्कूल शिक्षा विभाग के 276 विद्यालयों को सर्वसुविधा युक्त विद्यालयों में विकसित किया जा रहा है। इन विद्यालयों की प्रमुख विशेषतायें निम्नानुसार है - 

1. विद्यालय के वृहद तथा सर्वसुविधा युक्त केम्पस में कक्षायें KG से 12वीं तक संचालित होंगी।

2. हिन्दी तथा अंग्रेजी माध्यम में शिक्षण व्यवस्था 

3. सभी संकायों में अध्यापन की व्यवस्था।

4. विद्यार्थियों के लिये कम्प्यूटर / योग / खेल / म्यूजिक / नृत्य की शिक्षा की व्यवस्था । 

5. विद्यार्थियों के लिये परिवहन की व्यवस्था

CM RISE School की पद संरचना
CM RISE School Staff के अंतर्गत पदों की तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया है –

अ. प्रशासनिक पद (School Head)
1. प्राचार्य (Principal)
2. उप प्राचार्य (Vice Principal)
3. प्रधानाध्यापक माध्यमिक सेक्शन (HM Middle)
4. प्रधानाध्यापक प्राथमिक (HM Primary)

ब. अकादमिक पद (Core Teaching Staff)
1. प्री प्राइमरी शिक्षक (Pre Primary Teachers)
2. प्राथमिक शिक्षक (Primary Teachers)
3. कक्षा 6 से 12 के लिए विषयमान से शिक्षक (Subject wise Teachers for Class 6th to 12th)

स. सह अकादमिक पद (Extra Curricular Staff)
1. लाइब्रेरियन (Librarian)
2. कंप्यूटर शिक्षक (Computer Teacher)
3. शारीरिक शिक्षक (Physical Teacher)
4. प्रयोगशाला सहायक (Laboratory Assistant)
5. संगीत शिक्षक गायन, वादन, नृत्य (Music Teacher Singing, Instrumental, Dance)
6. फाइन आर्ट / आर्ट & क्राफ्ट शिक्षक (Fine Art / Art & Craft Teacher)
7. मनोवैज्ञानिक (Psychologist)
8. करियर काउंसलर (Career Counselor)
9. स्पेशल एजुकेटर (Special Educator)

CM RISE School Staff Selection Exam Result 

CM Rise School Result सी एम राइज स्कूल परीक्षा परिणाम 

CM Rise School Teachers Selection Exam Result : CM RISE School Exam Result घोषित, रिजल्ट यहाँ देखिये 

CM Rise Result प्रशासकीय:
पद का नाम
लिंक
1. उप प्राचार्य यहाँ क्लिक करें
2. प्रधानअध्यापक (माध्यमिक सेक्शन) यहाँ क्लिक करें
3. प्रधानअध्यापक (प्राथमिक सेक्शन) यहाँ क्लिक करें

CM Rise Result अकादमिक:
पद का नाम लिंक
1. प्राथमिक शिक्षक यहाँ क्लिक करें
2. माध्यमिक शिक्षक यहाँ क्लिक करें
3. उच्च माध्यमिक शिक्षक/व्याख्याता यहाँ क्लिक करें

लोक शिक्षण संचालनालय, मध्य प्रदेश द्वारा CM Rise स्कूल हेतु उप प्राचार्यो एवं शिक्षकों के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम जारी करते हुए निम्न निर्देश जारी किये -

Tribal to Education के लिए NOC अनिवार्यपरीक्षा के माध्यम से पात्र अभ्यर्थी की सूची जारी की जा रही है। सूची में नाम होने मात्र से चयन अथवा पदस्थापना का दावा नहीं कर सकेंगे। प्रत्येक प्रकरण में शिक्षक के पास चयनित विषय में ही सेवा में नियुक्ति का आदेश होना चाहिए। इसके अतिरिक्त विभागीय जाँच, शिकायत, दण्ड की स्थिति एवं मेरिट के आधार पर अंतिम चयन हेतु निर्णय लिया जायेगा। जनजातीय कार्य विभाग के लोक सेवको को अपने मूल विभाग से NOC प्राप्त कर एक सप्ताह में प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा. 

CM Rise Feeder School List (CM Rise School के अंतर्गत आने वाली शालाओं की सूची) आप जूम करके लिस्ट में स्कूल देख सकते हैं।

 CM RISE School List देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।

विशेष - विभिन्न उपयोगी शासनादेश (Govt. Orders) उपलब्ध कराने का एक प्रयास "Gyan Deep Info" पर विजिट करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए। 

https://septadeep.blogspot.com/p/blog-page_22.html

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep का YouTube Channel - MP Education Gyan Deep के यूट्यूब चैनल पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।

MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक   कर WhatsApp Group   Join कीजिए.   

यदि ऊपर दी लिंक से ज्वाइन न हो सके तो कृपया Gyan Deep Info Group ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.