Header Ads

गुरु तेग बहादुर जी की जन्म शताब्दी (Birth Centenary of Guru Tegh Bahadur) के अवसर पर होगा रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता (Creative Writing Competition) का आयोजन

Guru Tegh Bahadur Birth Centenary Creative Writing Competition.   Guru Tegh Bahadur's childhood   Life of Guru Tegh Bahadur   Journey from Tyagmal to Guru Tegh Bahadur   Relevance of Guru Tegh Bahadur's philosophy of life

गुरु तेग बहादुर जी के जन्म शताब्दी के अवसर पर रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता के सम्बन्ध में राज्य शिक्षा केन्द्र का आदेश 

NEW - प्रमाण पत्र का प्रारूप  का प्रारूप जारी, देखिये आगे .......

Creative Writing Competition to be held on the occasion of Birth Centenary of Guru Tegh Bahadur  

गुरु तेग बहादुर जी के जन्म शताब्दी के अवसर पर होगा रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन, कक्षा 6 से 12 के विद्यार्थी कर सकेंगे सहभागिता.

राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK), मध्यप्रदेश के आदेश क्र./राशिके/पापु/2021/5128 भोपाल दिनांक 17/09/2021 द्वारा गुरु तेग बहादुर के जन्म शताब्दी के अवसर पर 6 से 12 के विद्यार्थियों के लिए रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता के सम्बन्ध में निर्देश जारी किये गए. यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं.

Guru Tegh Bahadur Birth Centenary Creative Writing Competition. 

Guru Tegh Bahadur's childhood 

Life of Guru Tegh Bahadur 

Journey from Tyagmal to Guru Tegh Bahadur 

Relevance of Guru Tegh Bahadur's philosophy of life

05 स्तरों पर होगा आयोजन - अवर सचिव, भारत सरकार, शिक्षा मंत्रालय, स्कूल शिक्षा एवं साक्षारत विभाग, नई दिल्ली के पत्र के सन्दर्भ में जारी निर्देश अनुसार रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन 05 स्तरों पर किया जाएगा. विद्यालय, विकासखण्ड, जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता के विषय, आयोजन दिनांक एवं उत्तर दायित्व सम्बन्धी जानकारी आगे दी जा रही है.

01. विद्यालय स्तर पर प्रतियोगिता
विषय गुरु तेग बहादुर का बचपन
आयोजन दिनांक 15 अक्टूबर 2021 तक
उत्तर दायित्व CAC एवं प्राचार्य उ.मा.वि.

02. विकासखण्ड स्तर पर प्रतियोगिता
विषय गुरु तेग बहादुर का जीवन.
आयोजन दिनांक 16 से 31 अक्टूबर 2021
उत्तर दायित्व            BRCC, प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय

03. जिला स्तर पर प्रतियोगिता
विषय त्यागमल से गुरु तेग बहादुर बनने की यात्रा
आयोजन दिनांक 01 से 30 नवम्बर 2021
उत्तर दायित्व                             जिला परियोजना समन्वयक, प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय

04. राज्य स्तर पर प्रतियोगिता
विषय गुरु तेग बहादुर के जीवन दर्शन की प्रासंगिकता
आयोजन दिनांक 01 से 31 दिसम्बर 2021
उत्तर दायित्व                             जिला परियोजना समन्वयक, भोपाल, प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय, भोपाल

05. राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता
विषय विषय NCERT द्वारा निर्धारित किया जाएगा
आयोजन दिनांक           01 जनवरी से 28 फरवरी 2022
उत्तर दायित्व              NCERT नई दिल्ली

प्रतियोगिता के आयोजन हेतु निर्देश

  • निबंध (रचनात्मक लेखन) प्रतियोगिता हेतु शब्द सीमा 500 शब्द होगी.
  • लेखन हेतु प्रतिभागियों को कागज प्रतियोगिता स्थल पर ही दिए जायेंगे.
  • प्रत्येक स्तर पर प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे. यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं.
  • प्रत्येक स्तर पर चयनित प्रतिभागी अगले स्तर पर सहभागिता करेंगे.
  • विद्यालय एवं विकासखण्ड स्तर (प्रत्येक स्तर के लिए) श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर 05-05 प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा.
  • जिला स्तर पर 07-07 प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा.
  • प्रत्येक जिले से चयनित 07-07 प्रतिभागी राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे.

प्रतियोगिता का आयोजन COVID-19 के नियमों का पालन करते हुए किया जाएगा.

NEW - प्रमाण पत्र का प्रारूप 

गुरु तेगबहादुर जन्म शताब्दी के अवसर पर रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता के अंतर्गत विद्यालय, विकासखण्ड, जिला एवं राज्य स्तर पर रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता में सभागिता करने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा. राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा सभी स्टारों के लिए दिए जाने वाले प्रमाण पत्रों के प्रारूप जारी किये हैं. आप निचे दी जा रही लिंक से प्रमाण पत्र के प्रारूप देख / डाउनलोड कर सकते हैं -

रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता प्रमाण पत्र प्रारूप डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

आपने Gyan Deep पर विजिट किया, थैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।

https://septadeep.blogspot.com/p/blog-page_22.html

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep Info Whatsapp Group ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.