Header Ads

Exam Date : MP Board Exam 2023 – MP Board High School & Higher Secondary Exam 2023 के सम्बन्ध में mpbse महत्वपूर्ण निर्णय, अब 01 मार्च से होगी बोर्ड परीक्षाएं

Board Exam Date – MP Board 10th – 12th Board Exam – सभी Students के लिए महत्वपूर्ण जानकारी 

Admit Card – MP Board 10th – 12th Board Exam
MP Board High School & Higher Secondary Exam 2023 के सम्बन्ध में mpbse द्वारा महत्वपूर्ण निर्देश. 04/11/2022

कक्षा 10 वी एवं कक्षा 12 वी के स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर, इस बार मार्च में होगी वार्षिक बोर्ड परीक्षा माध्यमिक शिक्षा मण्डल (mpbse) ने जारी की बोर्ड परीक्षा की तिथि.

MP Board द्वारा वर्ष 2023 की हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी वार्षिक बोर्ड परीक्षा की तिथियों की परिवर्तन किया गया है, इस वर्ष बोर्ड परीक्षा मार्च माह में होगी.

Admit Card जल्द जारी होंगे MP Board Dummy Admit Card उपलब्ध होंगे, प्रवेश पत्र में विषय / माध्यम आदि जानकारी को सावधानी पूर्वक मिलन कर लेवे और त्रुटी होने पर निर्धारित समयावधि में सुधार करवा ले.

MPBSE द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार MP Board HS/HSS Exam माह मार्च में आयोजित होना है. आज एम पी बोर्ड द्वारा बोर्ड exam के सम्बन्ध में एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया. यह आदेश सभी स्कूलों एवं Students के लिए महत्वपूर्ण है.

mp board Exam 2023

12वीं का टाइम टेबल कब आएगा 2023?

एमपी बोर्ड एडमिट कार्ड कब आएंगे? 

माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल (ई-मेल : mpbse@mp.nic.in वेबसाइट : www.mpbse.nic.in) आदेश क्रमांक / 2573 / प.स. / 2022 भोपाल दिनांक 27/09/2022 के अनुसार -

MP Board (माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश) द्वारा आयोजित हाई स्कूल / हायर सेकेण्डरी /हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक (ओल्ड), विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (DPSE) / शारीरिक शिक्षा पत्रोपाधि परीक्षाएं परीक्षा वर्ष 2023 का आयोजन दिनांक 13 फरवरी 2023 से 25 मार्च 2023 के मध्य प्रायोगिक परीक्षाएं एवं 15 फरवरी से 20 मार्च 2023 के मध्य सैद्धांतिक परीक्षाएं आयोजित करने का निर्णय लिया गया था.

MPBSE द्वारा दिनांक 04/11/2022 को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस वर्ष कक्षा 10 वी एवं 12 वी बोर्ड परीक्षा 01 मार्च 2023 से 31 मार्च 2023 के मध्य होगी। मण्डल परीक्षाओं के आयोजन का विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम पृथक से जारी किया जाएगा. 

MP Board Exam Date 

MP Board HS & HSS Practical Exam 2023 Date

एम.पी. बोर्ड हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी प्रायोगिक परीक्षा - 13 फरवरी 2023 से 28 फरवरी 2023

MP Board HS & HSS Main Exam 2023 Date

एम.पी. बोर्ड हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी मुख्य परीक्षा - 01 मार्च 2023 से 31 मार्च 2023

10th / 12th Board Exam आंतरिक मूल्यांकन एवं प्रायोगिक अंकों की प्रविष्टि ऑनलाइन होगी 

MPBSE द्वारा जारी निर्देश अनुसार इस वर्ष हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी के आतंरिक मूल्यांकन एवं प्रायोगिक परीक्षा के प्राप्तांकों की प्रविष्टि Online OMR Sheet पर होगी.

mpbse mponline पर होगी अंकों की प्रविष्टि – HS / HSS आतंरिक एवं प्रायोगिक परीक्षा के लिए विषयावर OMR शीट संस्था प्राचार्य / केन्द्राध्यक्ष के लॉग इन पर उपलब्ध रहेगी.

MP Education Gyan Deep पर ये भी देखिये -

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.