Aadhar eKYC of Students Class 9 to 12 on Shiksha Portal : शिक्षा पोर्टल पर छात्रवृत्ति हेतु कक्षा 9 से 12 के छात्रों की आधार eKYC कैसे करें?
Aadhar eKYC of Students (of class 9 to 12) using Shiksha Portal
शिक्षा पोर्टल का उपयोग कर छात्रों (कक्षा 9 से 12 तक) का आधार ईकेवाईसी कैसे करें?
जानिए मोबाइल के माध्यम से विद्यार्थियों की Aadhar eKYC कैसे करें?
वर्ष 2022-23 से स्कॉलरशिप प्रोसेस करने के लिए सभी छात्रों का eKYC करना अनिवार्य है, MP Education Gyan Deep द्वारा शिक्षकों / अभिभावकों / विद्यार्थियों के लिए Shiksha Portal पर Students Aadhar eKYC की प्रक्रिया की Step By Step जानकारी इस पोस्ट में दी जा रही है. आशा है MP Education Gyan Deep की यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी.
Aadhar eKYC Step-by-Step Process : शिक्षा पोर्टल पर छात्रवृत्ति हेतु कक्षा 9 से 12 के छात्रों की आधार eKYC कैसे करें?
Shiksha Portal पर Scholarship हेतु Students Aadhar eKYC करते समय निम्न जानकारी आवश्यक होगी -
1. विद्यार्थी की समग्र आई डी (Student's Samagra ID)
2. विद्यार्थी का आधार नम्बर (Student's Aadhar Number)
3. विद्यार्थी के आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर (Mobile Number registered in student's Aadhaar data)
आधार में दर्ज मोबाइल नम्बर पर प्राप्त OTP के माध्यम से ही eKYC की जा सकेगी।
Step1 सबसे पहले Aadhar eKYC के लिए अपने मोबाइल / PC ब्राउज़र में https://shikshaportal.mp.gov.in/ टाइप कर Search कीजिए, यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं.
शिक्षा पोर्टल की लिंक ओपन करने पर नीचे दिए चित्र अनुसार पेज ओपन होगा (Shiksha Portal पर Students Aadhar eKYC की Direct Link पोस्ट में आगे दी गई है) –
पेज पर प्रदर्शित “eKYC” बटन पर क्लिक कीजिए.
Step2 “eKYC” बटन पर क्लिक करने पर चित्र अनुसार मोबाइल नम्बर सत्यापन करने हेतु आप्शन आएगा यहाँ -
1. विद्यार्थी / अभिभावक का मोबाइल नम्बर दो बार दर्ज करना है.
2. दिया गया केप्त्चा कोड दर्ज करें.
3. ‘मोबाइल प्र OTP प्राप्त करने हेतु क्लिक करें’ बटन पर क्लिक करे.
Step3 दर्ज किये गए मोबाइल नम्बर पर प्राप्त OTP दर्ज कर Submit OTP बटन पर क्लिक करें.
Step4 Samagra Portal से विद्यार्थी की जानकारी प्राप्त करने के लिए –
1. विद्यार्थी की 9 अंकों की समग्र आई डी (Samagra ID) दर्ज करें.
2. दिया गया केप्त्चा कोड दर्ज करें.
3. ‘विद्यार्थी की जानकारी देखें’ बटन पर क्लिक कीजिए.
Step5 आपके सामने समग्र के अनुसार विद्यार्थी की जानकारी प्रदर्शित होगी, यहाँ दिए गे ‘eKYC करे’ बटन पर क्लिक कीजिए.
Step6 नीचे दिए गए चित्र अनुसार ‘आधार सत्यापन करे’ पेज ओपन होगा, यहाँ –
1. दिए गए चेक बॉक्स पर टिक कीजिए.
2. विद्यार्थी का 12 अंकों का Aadhar Number दोनों बॉक्स में दर्ज कीजिए.
3. Aadhar OTP के माध्यम से eKYC करने के लिए ‘OTP द्वारा eKYC करे’ बटन पर क्लिक कीजिए अथवा
4. Biometric के माध्यम से eKYC के लिए ‘eKYC through Biometric’ बटन पर क्लिक कीजिए. यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं.
(हम यहाँ आगे Aadhar OTP के माध्यम से eKYC की प्रोसेस दे रहे हैं)
Step7 ‘OTP द्वारा eKYC करे’ बटन पर क्लिक करने पर आधार में पंजीकृत मोबाइल पर OTP प्राप्त होगा, यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं.
1. दिए गए चेक बॉक्स पर टिक कीजिए.
2. आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल पर प्राप्त OTP दर्ज कीजिए.
3. ‘Validate OTP’ बटन पर क्लिक कीजिए.
Step8 आधार डेटा (Students Basic Details from Aadhar eKYC) और शिक्षा पोर्टल (Students Basic Details from Madhya Pradesh Shiksha Portal) अनुसार विद्यार्थी की जानकारी प्रदर्शित होगी. जानकारी देखकर सबमिट बटन पर क्लिक करने पर eKYC पूर्ण होने का मैसेज प्रदर्शित होगा.
इस प्रकार आप अपने Mobile अथवा PC / लैपटॉप के माध्यम से विद्यार्थी की eKYC पूर्ण कर सकते हैं.
Shiksha Portal पर Students Aadhar eKYC की Direct Link
Aadhar eKYC के लिए Shiksha Portal पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
MP Education Gyan Deep
आपने Gyan Deep पर विजिट किया, थैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।
Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
ये भी देखिये -
Fit India Quiz 2022 - Fit India Quiz के लिए Online आवेदन की जानकारी एवं Link
Download Remedial Teaching Module : निदानात्मक कक्षाओं के लिए Remedial Teaching Module PDF में यहाँ से Download कीजिए.
Post a Comment