Header Ads

CM RISE School के अचयनित शिक्षकों के ट्रान्सफर आदेश जारी, Transfer Order यहाँ से Download कीजिए.

Breaking News : CM RISE School Teachers Online Transfer Order 

CM RISE School के ऐसे शिक्षक जिनका विद्यालय में चयन नहीं हुआ है या जिन्होंने परीक्षा नहीं दी, उनके Transfer Order जारी.

Education Poartal के माध्यम से Online Transfer Order Download कर सकते हैं.

CM RISE School के ऐसे शिक्षक जिनका विद्यालय में चयन नहीं हुआ है या जिन्होंने परीक्षा नहीं दी, उनका Education Poartal के माध्यम से Online Transfer होगा.

लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश आदेश क्र. / सीएम राइज़ / स्था./2022/907 भोपाल, दिनांक 26/07/2022 अनुसार सीएम राइज योजनान्तर्गत सीएम राइज विद्यालयों में चयनित हुए लोक सेवकों की पदस्थापना उपरान्त शेष रहे लोक सेवकों का स्थानातरण एजुकेशन पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन किये जाने के सम्बन्ध में निर्देश जारी किये गए थे.

Online Transfer Order Download Link की लिंक 

CM RISE School के ऐसे शिक्षक जिनका विद्यालय में चयन नहीं हुआ है या जिन्होंने परीक्षा नहीं दी, उनके द्वारा ट्रान्सफर हेतु विकल्प चयन किये गए थे, Education Department द्वारा उनके ट्रान्सफर आर्डर Education Poartal के माध्यम से  जारी कर दिए गए हैं, सम्बन्धित शिक्षक अपनी यूनिक आई डी दर्ज कर अपना Onlie Transfer Order Download कर सकते हैं.

👉CM RISE School हेतु अचयनित शिक्षक अपना ट्रान्सफर आदेश डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

जिले में ही होगी पदस्थापना .

सीएम राइज विद्यालयों में पदस्थ ऐसे लोकसेवक जिनकी चयन उपरान्त पदस्थापना नहीं हुई है अथवा ऐसे लोकसेवक जिन्होंने सीएम राइज विद्यालयों में चयन हेतु आवेदन नहीं किया है. ऐसे लोकसेवकों की अन्य संस्था में रिक्त पदों पर उसी जिले में पदस्थापना की जाना है। यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे है. इस हेतु निम्नानुसार प्रक्रिया अनुसार कार्यवाही की जाएगी  -

MP Education Portal से Online विकल्प भरना होगा 

पदस्थापना की संपूर्ण कार्यवाही ऑनलाइन एजुकेशन पोर्टल के माध्यम से की जाएगी जिसके तहत संबंधित लोकसेवकों को अपने लॉगिन आईडी से लॉगइन कर वर्तमान में जो रिक्तिया उस जिले में पोर्टल पर प्रदर्शित हो रही है, उपलब्ध विकल्पों को प्राथमिकता के क्रम में भरकर आवेदन लॉक करेंगे।

Education Poprtal MP पर Online आवेदन अवधि - 27/07/2022 से 07/08/2022

एजुकेशन पोर्टल पर ऑनलाइन विकल्प चयन की सुविधा दिनांक 27.072022 से 07.08.2022 तक उपलब्ध रहेगी। ऑनलाइन विकल्प चयन न करने की स्थिति में अथवा वरियता अनुसार विकल्प उपलब्ध न होने की स्थिति में जिले में रिक्त किसी भी स्थान पर पदांकन किया जायेगा। 

प्राथमिकता क्रम से होगी पदस्थापना 

आवेदन प्राप्त होने के उपरान्त प्राथमिकता के क्रम में चाहे गये विकल्पों में से निम्न प्राथमिकता के क्रम में विद्यालय का आवंटन ऑनलाइन सिस्टम द्वारा किया जाएगा. यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे है. प्राथमिकता क्रम निम्नानुसार रहेगा

वरीयता क्रम  - शिक्षक संवर्ग के महिला/पुरुष स्थानांतरण में वरीयता क्रम का क्रमानुसार विवरण :

वरीयता क्रम 1 - महिला वर्ग : आयु 57 वर्ष से अधिक होना

वरीयता क्रम 2 - पुरुष वर्ग : आयु 57 वर्ष से अधिक होना

वरीयता क्रम 3 -महिला वर्ग : स्वयं अथवा परिवार के सदस्य गंभीर बीमारी से पीडित होने की स्थिति में।

वरीयता क्रम 4 -पुरुष वर्ग : स्वयं अथवा परिवार के सदस्य गंभीर बीमारी से पीडित होने की स्थिति में।

वरीयता क्रम 5 -महिला / पुरुष : विवाह के कारण पत्नी/पति के निवास अथवा कार्यस्थान पर स्थानांतरण

वरीयता क्रम 6 -महिला वर्ग : निःशक्त श्रेणी के अंतर्गत नियुक्त लोक सेवक 

वरीयता क्रम 7 - पुरुष वर्ग : निःशक्त श्रेणी के अंतर्गत नियुक्त लोक सेवक

वरीयता क्रम 8 -महिला / पुरुष : विधवा अथवा परित्यक्ता/ विधुर

वरीयता क्रम 9 -महिला वर्ग : एक से अधिक आवेदक होने पर वरिष्ठता (सम्पूर्ण सेवा अवधि के आधार पर) मान्य होगी।

वरीयता क्रम 10 - एक से अधिक आवेदक होने पर वरिष्ठता (सम्पूर्ण सेवा अवधि के आधार पर) मान्य होगी।

Online Transfer Application Link - शिक्षक MP Education Portal के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से अपनी Choice भर सकते हैं, आवेदन रजिस्टर करने, ऑनलाइन चॉइस भरने तथा आवेदन प्रिंट लेने की लिंक आगे दी जा रही है, लिंक पर क्लिक करने पर पहले आपको अपनी यूनिक आई डी और पासवर्ड से लॉग इन करना होगा  -

Register Application - Transfer हेतु आवेदन रजिस्टर करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Register Choices - ऑनलाइन आवेदन रजिस्टर के बाद Transfer हेतु विकल्प चयन के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

उल्लेखनीय है कि सीएम राइज विद्यालय हेतु कृषि, समाज शास्त्र, उर्दू, गृह विज्ञान विषयों में परीक्षा आयोजित नहीं की थी अतः सीएम राइज विद्यालयों में पूर्व से कार्यरत इन विषयों के शिक्षक यथावत पदस्थ रहेंगे। इसके अतिरिक्त सह अकादमिक पद यथा एनसीसी खेलकूद शिक्षक, संगीत शिक्षक एवं प्रयोगशाला सहायक के पद पर कार्यरत शिक्षक भी यथावत निर्धारित पदसंरचना के आधार पर पदस्थ रखे जा सकेंगे।

उपर्युक्तानुसार जिन शिक्षकों की पदस्थापना सीएम राइज विद्यालयों से अन्यत्र की जाना है उन शिक्षकों की सूची जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा दी गई सूची के आधार पर तैयार की गई है। यदि उक्त सूची से किसी शिक्षक का नाम छूटा हो तो तत्काल उसके यूनिक आईडी के साथ प्रेषित करें। समस्त जिला शिक्षा अधिकारी सूची अनुसार शिक्षकों को ऑनलाइन प्रक्रिया में भाग लेने हेतु सूचित करें।

लोक सेवकों को कार्यगुक्त/ कार्यभार ग्रहण किये जाने की कार्यवाही भी एजुकेशन पोर्टल पर ऑनलाइन संपादित की जाएगी।

DPI Order Date 26/07/2022 एवं CM RISE विद्यालय में शेष रहे लोकसेवकों जिनका चयन सीएम राइज विद्यालय में नहीं हुआ है की सूची 

MP Education Gyan Deep पर CM RISE School से सम्बन्धित ये जानकारियां भी देखिये -
आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।
https://septadeep.blogspot.com/p/blog-page_22.html

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक  कर WhatsApp Group Join कीजिए. 

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.