Header Ads

Online Awareness Program on Human Trafficking in Cyberspace - विद्यार्थियों हेतु साइबरस्पेस में मानव तस्करी के बारे में ऑनलाईन जागरूकता YouTube Live कार्यक्रम यहाँ देखिये

Online Awareness Program on Human Trafficking in Cyberspace 

Online Awareness Program on Human Trafficking in Cyberspace

कक्षा 10 से 12 तक के विद्यार्थियों हेतु साइबरस्पेस में मानव तस्करी के बारे में ऑनलाईन जागरूकता कार्यक्रम 

साइबरस्पेस में मानव तस्करी के बारे में ऑनलाईन जागरूकता कार्यक्रम के सम्बन्ध में लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश (ईमेल- ictdpi@mp.gov.in) के आदेश क्रमांक / आई.टी.सेल / साइबरस्पेस / 2022/637 भोपाल, दिनांक - 29-11-2022 द्वारा निर्देश जारी किये गए है. यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं.

साइबरस्पेस में मानव तस्करी, प्राकृतिक आपदा, यातायात अनुशासन साइबर अपराध नशीली दवाओं के प्रभाव के संबंध में जागरुकता बढ़ाने पर ऑनलाइन कार्यक्रम "Raise Awareness of Human Trafficking in Cyberspace” आयोजित किया जा रहा है, जिसमें कक्षा 10 से 12 तक के समस्त विद्यार्थियों को सम्मिलित किया जाना है। यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं. यह कार्यक्रम CAPT BHOPAL द्वारा आयोजित किया जा रहा है.

प्रशिक्षण कार्यक्रम निम्नानुसार है-

दिनांक - 30 नवंबर 2022

समय - 10:45 से 12:40 बजे तक

प्रतिभागी -  प्रदेश के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 10वीं से 12वीं तक के समस्त छात्र। 

विषय - Raise Awareness of human trafficking in cyberspace

छात्रों के पंजीकरण हेतु लिंक - REGISTRATION FORM OF STUDENT OUTREACH PROGRAMME ON "HUMAN TRAFFICKING'' के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

YouTube Live Link - "Raise Awareness of Human Trafficking in Cyberspace” YouTube Live देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

ONLINE PLATFORM CISCO WEBEX - ऑनलाईन प्लेटफार्म सिस्को वेबेक्स पर लाइव कार्यक्रम में सहभागिता के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

विद्यालयों द्वारा नामांकित छात्रों के ईमेल / मोबाइल नंबर ईमेल- capt@bord.nic.in पर भी भेजे जा सकते है। इस प्रशिक्षण में सम्मिलित होने हेतु निम्न निर्देशों का पालन किया जाये-

1. सभी प्रतिभागियों को यह सुनिश्चित करें कि उनके पास हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी होनी चाहिए कि ई-लर्निंग निर्णय और बिना बफरिंग के चल सके। 

2. प्रतिभागियों को स्कूल यूनिफार्म में कार्यक्रम में भाग लेना चाहिए।

3. प्रशिक्षण के समय समस्त प्रतिभागी अपना मोबाइल / पीसी / लैपटॉप 'म्यूट' रखें।

4. समस्त प्रतिभागी सत्र के दौरान चैट बॉक्स में प्रश्न करें अथवा सत्र के अंत में ही प्रश्न पूछें।

लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा समस्त प्राचार्य शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय मध्यप्रदेश को निर्देशित किया गया है कि निर्धारित समयावधि में समस्त विद्यार्थियों की सहभागिता सुनिश्चत करायें।

विद्यार्थियों हेतु साइबरस्पेस में मानव तस्करी के बारे में ऑनलाईन जागरूकता YouTube Live कार्यक्रम के सम्बन्ध में DPI आदेश देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।
https://septadeep.blogspot.com/p/blog-page_22.html

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक  कर WhatsApp Group Join कीजिए. 

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.