Class 1 – 2 Students Verification on rskmp portal : rskmp पोर्टल पर कक्षा 1 व 2 के विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन व वेरिफिकेशन कैसे करें?
Class 1 – 2 Students Verification on rskmp portal
राज्य शिक्षा केन्द्र, मध्यप्रदेश द्वारा कक्षा पहले कक्षा 5 व 8 के विद्यार्थियों की जानकारी ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज कराने के साथ परीक्षा सञ्चालन एवं परीक्षा परिणाम सम्बन्धी प्रक्रियाओं को ऑनलाइन किया गया. उसके बाद इस वर्ष कक्षा 6 व 7 के विद्यार्थियों की जानकारी व परीक्षा परिणाम को पोर्टल पर दर्ज करने की शुरुआत की गई.
अब राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा कक्षा 1 व 2 के विद्यार्थियों की जानकारी को भी rskmp.in पोर्टल पर ऑनलाइन किया जा रहा है, rskmp पोर्टल पर कक्षा 1 एवं कक्षा 2 के विद्यार्थियों की जानकारी जो शिक्षा पोर्टल / समग्र पोर्टल से ली गई का शाला के माध्यम से Student Registration : 2023-24 (Grade 1 and 2) और उसके वेरिफिकेशन की शुरुआत हो चुकी है.
rskmp पोर्टल पर कक्षा 1 व 2 के विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन व वेरिफिकेशन कैसे करें?
Step 1 अपने मोबाइल / टेबलेट rskmp.in वेबसाइट ओपन कर शिक्षक यूनिक आई डी और जन्मतिथि दर्ज कर लॉग इन करना है.
Step 4 शाला रिकॉर्ड के अनुसार सही जानकारी दर्ज / सेलेक्ट करने के बाद Verify बटन पर क्लिक करने पर Student Registration / Verification पूर्ण हो जाएगा.
Class 1 – 2 Students Verification on rskmp portal पर यहाँ से जाइये
आपने Gyan Deep पर विजिट किया, थैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।
Gyan Deep के facebook पेज पर जाने के लिए यहाँ click कीजिए, और हमारे facebook पेज को like कीजिए.
Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Post a Comment