Download MP Board 10th-12th Result in Bulk : MP Board कक्षा 10वी – 12वी बोर्ड परीक्षा 2024 : शाला के सभी विद्यार्थियों का रिजल्ट एक साथ कैसे डाउनलोड करें?
MP Board Class 10th-12th Bulk Result
MP Board कक्षा 10वी – 12वी बोर्ड परीक्षा 2024 : शाला के सभी विद्यार्थियों का रिजल्ट एक साथ कैसे डाउनलोड करें?
MPBSE द्वारा इस बार mpbse mponline पोर्टल पर School Login पर स्कूलों के लिए एक नई सुविधा प्रदान की गई है, अब स्कूल लॉग इन कर आप कक्षा 10वी और कक्षा 12वी बोर्ड परीक्षा 2024 के सभी विद्यार्थियों का रिजल्ट एक साथ PDF / Excel Sheet में Download कर सकते हैं. आप यह जानकारी MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं.
MP Board Class 10th-12th Bulk Result 2024
mpbse mponline पोर्टल पर लॉग इन करना - सबसे पहले आपको MPBSE School Code और Password का प्रयोग कर mpbse mponline पोर्टल पर लॉग इन करना है.
लॉग इन के बाद स्कूल डेशबोर्ड पर नीचे दिए चित्र अनुसार Bulk Result Session(2024-25) दिखाई देगा, इस पर क्लिक करने पर Class 10th-12th Bulk Result Download पेज ओपन होगा.
यहाँ आपको CLASS (10th/12th) और CANDIDATE TYPE (Regular/Private) सेलेक्ट कर Submit बटन पर क्लिक करना है. आपके सामने कक्षा के सभी परीक्षा परिणाम प्रदर्शित हो जाएगा.
इस प्रकार आप शाला की कक्षा 10वी एवं 12वी के सभी विद्यार्थियों का रिजल्ट एक साथ पीडीएफ / एक्सेल फाइल में डाउनलोड कर सकते हैं.
School Login के लिए mpbse.mponline पोर्टल पर यहाँ से जाइये
आपने Gyan Deep पर विजिट किया, थैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।
Gyan Deep के facebook पेज पर जाने के लिए यहाँ click कीजिए, और हमारे facebook पेज को like कीजिए.
Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Post a Comment