Header Ads

CM RISE School Principal, Vice Principal, HM MS, HM PS - सी.एम.राईज विद्यालय, मॉडल स्कूल एवं जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालयों में प्राचार्य, उप प्राचार्य, HM MS एवं HM PS के पद भरने के लिए विज्ञापन जारी

CM RISE School Principal, Vice Principal, HM MS, HM PS 

ऑनलाइन आवेदन की संशोधित अंतिम तिथि 24/09/2024

Advertisement for filling the post of Principal,Vice Principal, HM MS, HM PS

Advertisement for filling the post of Principal,Vice Principal, HM MS, HM PS

प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, HM MS एवं HM PS के पद भरने के लिए विज्ञापन जारी 

सी.एम.राईज विद्यालय, मॉडल स्कूल एवं जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालयों में प्राचार्य /उप प्राचार्य / प्राधानाध्याक माध्यमिक शाला / प्राधानाध्यापक प्राथमिक शाला के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु विज्ञापन जारी 

लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश गौतम नगर भोपाल का विज्ञापन क्रमांक /सी.एम. राईज/2024/66, भोपाल दिनांक 01/09/2024 इस प्रकार है -

म.प्र. शासन को महत्वाकांक्षी योजना सी.एम.राईज विद्यालय, मॉडल स्कूल एवं जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालयों में ऊर्जावान, प्रत्येक स्तर (प्राथमिक, माध्यमिक, हाई / हायर सेकेण्डरी) के प्रशासकीय पद के लिये शासकीय शिक्षकों से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। विवरण निम्नानुसार है:-

1. प्रथम चरण में प्रारंभ किये गये सीएम राइज़ विद्यालयों में प्राचार्य /उप प्राचार्य / प्राधानाध्याक माध्यमिक शाला / प्राधानाध्यापक प्राथमिक शाला के रिक्त पदों की पूर्ति साक्षात्कार से की जाना है।

2. जिला उत्कृष्ट विद्यालयों में प्राचार्य के रिक्त पदों की पूर्ति साक्षात्कार (Interview) से की जाना है। 

3. मॉडल स्कूलों ने प्राचार्य के रिक्त पदों की पूर्ति साक्षात्कार से की जाना है।

यदि आप स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) के विद्यालयों में कार्यरत है तथा शिक्षा के क्षेत्र में उच्चतम आयाम स्थापित करने की चुनौती को स्वीकार करने की इच्छाशक्ति रखते हैं तो यह अवसर आप के लिये है।

विस्तृत विज्ञापन तथा शर्तें, आवेदन करने की प्रक्रिया www.educationportal.mp.gov.in तथा www.vimarsh.mp.gov.in पर उपलब्ध है। 

ऑनलाईन आवेदन विमर्श पोर्टल (Vimarsh Portal) पर दिनांक 07 सितम्बर 2024 से 24 सितम्बर 2024 (संशोधित तिथि) तक किए जा सकेंगे।

> Online Application for CM RISE / Model / Excellence School

MP Education Department : सी.एम. राइज स्कूल मॉडल स्कूल एवं जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालयों में प्राचार्य / उप प्राचार्य / प्रधानाध्यापक MS / प्रधानाध्यापक PS पदों हेतु 

>>>> ऑनलाइन की जानकारी एवं ऑनलाइन आवेदन लिंक यहाँ देखिये <<<

  • प्राचार्य उमावि

आवेदन हेतु पात्रता - स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत नियमित प्राचार्य उमावि, प्राचार्य हाईस्कूल एवं उच्च पद प्रभार प्राप्त प्राचार्य उमावि।

चयन का माध्यम – साक्षात्कार 

  • उपप्राचार्य

आवेदन हेतु पात्रता - व्याख्याता / उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं उच्च पद प्रभार प्राप्त प्राचार्य हाईस्कूल । (उच्च माध्यमिक शिक्षक हेतु 2010 तक नियुक्त उच्य माध्यमिक शिक्षक ही पात्र होंगे)

चयन का माध्यम – साक्षात्कार 

  • प्रधानाध्यापक माध्यमिक शाला

आवेदन हेतु पात्रता - स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत कार्यरत प्रधान अध्यापक माध्यमिक शाला, उच्च पद प्रभार प्राप्त प्रधान अध्यापक माध्यमिक शाला।

चयन का माध्यम – साक्षात्कार 

  • प्रधानाध्यापक प्राथमिक शाला

आवेदन हेतु पात्रता - स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत कार्यरत प्रधानाध्यापक प्राथमिक शाला, उच्च पद प्रभार प्राप्त प्रधानाध्यापक प्राथमिक शाला।

चयन का माध्यम – साक्षात्कार 

नोटः- स्कूल शिक्षा विभाग के अन्तर्गत कार्यरत नियमित शिक्षक ही आवेदन हेतु पात्र है।

प्राचार्य /उप प्राचार्य / प्राधानाध्याक माध्यमिक शाला / प्राधानाध्यापक प्राथमिक शाला के रिक्त पदों की पूर्ति के सम्बन्ध में विस्तृत विज्ञापन 

विज्ञापन को पीडीएफ में यहाँ से डाउनलोड कीजिए.

MP Education Gyan Deep

Gyan Deep के facebook पेज पर जाने के लिए यहाँ click कीजिए, और हमारे facebook पेज को like कीजिए 

>>> MP Education Gyan Deep के मार्गदर्शक आदरणीय श्री दीपक हलवे "प्राचार्य" द्वारा संचालित 'शैक्षणिक परिसरों की ख़बरें' Facebook ग्रुप से जुड़ने की लिंक <<<   

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक  कर WhatsApp Group Join कीजिए. 

Follow the MP Education Gyan Deep Channel on WhatsApp:

👉शिक्षा से जुड़ी ऐसी ही उपयोगी जानकारियों की अपडेट अपने Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए  MP Education Gyan Deep का Whatsapp Channel यहाँ क्लिक कर Follow कीजिए 

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.