Application for CM RISE / Model / Excellence School - सी.एम. राइज स्कूल मॉडल स्कूल एवं जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालयों में प्राचार्य, उप प्राचार्य, प्रधानाध्यापक MS - PS पदों हेतु ऑनलाइन की जानकारी यहाँ देखिये
Online Application Link : Application for CM RISE / Model / Excellence School
सी.एम. राइज विद्यालयों, मॉडल स्कूल एवं जिला उत्कृष्ट विद्यालयों में प्राचार्य / उप प्राचार्य / प्रधानाध्यापक MS / प्रधानाध्यापक PS की चयन प्रकिया
DPI द्वारा School Education Department अंतर्गत CM RISE Schools में Principal / Vice Principal / HM MS / HM PS की पदस्थापना हेतु विज्ञापन जारी किया गया है.
Principal - प्राचार्य हेतु स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत हाई / हायर सेकेण्डरी स्कूलों में वर्तमान में कार्यरत नियमित प्राचार्य / उच्च पद प्रभार प्राप्त प्राचार्य, प्रतिनियुक्ति पर वर्तमान में स्कूल शिक्षा अथवा जिला शिक्षा अधिकारी / जिला परियोजना समन्वयक / प्रभारी सहायक संचालक / ए.डी.पी.सी. आवेदन कर सकते हैं. आप यह जानकारी MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं.
Vice Principal - उप प्राचार्य पद हेतु व्याख्याता / उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं उच्च पद प्रभार प्राप्त प्राचार्य हाईस्कूल आवेदन कर सकते हैं. (उच्च माध्यमिक शिक्षक हेतु 2010 तक नियुक्त उच्य माध्यमिक शिक्षक ही पात्र होंगे)
HM MS - प्रधानाध्यापक मा.वि. पद हेतु स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत कार्यरत प्रधान अध्यापक माध्यमिक शाला, उच्च पद प्रभार प्राप्त प्रधान अध्यापक माध्यमिक शाला आवेदन कर सकते हैं.
HM PS - प्रधानाध्यापक प्रा.वि. पद हेतु स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत कार्यरत प्रधानाध्यापक प्राथमिक शाला, उच्च पद प्रभार प्राप्त प्रधानाध्यापक प्राथमिक शाला आवेदन कर सकते हैं.
सी.एम. राइज स्कूल, मॉडल स्कूल एवं जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालयों में प्राचार्य / उप प्राचार्य / प्रधानाध्यापक MS / प्रधानाध्यापक PS पदों के लिए साक्षात्कार के माध्यम से पदस्थापना हेतु लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा जारी विज्ञापन क्रमांक/सी.एम. राईज/2024/66 भोपाल दिनांक 09/09/2024 द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं.
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने सम्बन्धी निर्देश
> अपना यूनिक आईडी दर्ज करें, आपका नाम, मोबाइल नंबर व ईमेल स्वत: ही प्रदर्शित होगा, यदि जानकरी में बदलाव करना हो तो कर सकते हैं।
> जन्म तिथि (DOB) (01.01.2025 को 57 वर्ष से अधिक न हो । (57 वर्ष से अधिक आयु होने पर आवेदन स्वत: ही निरस्त माना जावेगा।)
> आवेदन पत्र में सभी जानकारी दर्ज करना अनिवार्य है।
> आवेदन पत्र में पासपोर्ट फोटो सिर्फ jpeg फाइल में अपलोड करें ।
> सभी जानकारी दर्ज करने के उपरांत सेव बटन पर क्लिक करें ।
> यदि जानकारी में बदलाव करना हो तो लिंक पुन: खोलें और अपने यूनिक आईडी से जानकारी प्राप्त करें व उसमें बदलाव कर पुन: सेव करें ।
> सभी जानकारी पूर्णत: दर्ज करने के उपरांत आवेदन पत्र को लॉक करें और फिर प्रिंट निकाल लें।
> आवेदन पत्र के प्रिंट आउट में प्राचार्य अपने हस्ताक्षर व वर्तमान कार्यालय/शाला की सील लगा कर अपलोड करें ।
> बिना हस्ताक्षर व सत्यापन के अपलोड किये गए आवेदन मान्य नहीं किये जायेंगे ।
आवेदन पत्र में भरी जाने वाली जानकारियां
यूनिक आईडी (Unique ID) (यूनिक आईडी दर्ज करने पर, आपका नाम, मोबाइल नंबर व ईमेल स्वत: ही प्रदर्शित होगा, यदि जानकरी में बदलाव करना हो तो कर सकते हैं)
पूरा नाम (Full Name) , मोबाइल नंबर (Mobile Number), जन्म तिथि (DOB) (01.01.2025 को 57 वर्ष से अधिक न हो) , ईमेल (Email) (कृपया पत्राचार के लिए सही ईमेल दर्ज करें), लिंग (Gender), मूल पद (Designation) , उच्च धारित पद , वर्तमान पद में आने का तरीका (Selection Procedure), नियुक्ति दिनांक (Date of Appointment) (01.01.2001 के बाद की नहीं होना चाहिए), पत्र व्यवहार का पता (Address), वर्तमान पदस्थापना का जिला (District), वर्तमान पदस्थापना का विकासखंड (Block)
शाला का डाइस कोड / ऑफिस का नाम (School Dise Code/Office Name) (DISE कोड दर्ज करने पर शाला का नाम स्वतः प्रदर्शित होगा), शाला का नाम/ऑफिस का पता (School Name/Office Address) , पुरस्कार , विषय जिसमें आपकी नियुक्ति/पदोन्नति का PG विषय है (Post Graduation Subject for which Hired/Promoted) , प्रथम नियुक्ति दिनांक, विगत 3 वर्ष में शाला का परीक्षा परिणाम (यदि विगत 3 वर्ष से किसी कार्यालय में कार्यरत है, तो परीक्षा परिणाम दर्ज करना अनिवार्य नहीं है), सत्र Dise Code , शाला का नाम, परीक्षा परिणाम % (दर्ज विद्यार्थियों के विरुद्ध) - कक्षा, अंग्रेजी भाषा का ज्ञान (Knowledge of English) (लिखना, पढ़ना, बोलना), कंप्यूटर का ज्ञान (Knowledge of Computer) वर्ड, एक्सेल, पॉवर पॉइंट, विमर्श पोर्टल एवं एजुकेशन पोर्टल पर कार्य
कृपया जानकारी दर्ज करने के उपरांत SAVE बटन पर क्लिक करें, जिससे जानकारी संरक्षित की जा सके, तदुपरांत लॉक करें, लॉक करने के बाद जानकारी में कोई परिवर्तन नहीं किया जा सकेगा, फिर PRINT बटन पर क्लिक कर दर्ज जानकारी का प्रिंट निकालें, आप यह जानकारी MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं. प्रिंटआउट में जानकारी को अपने हस्ताक्षर व सील द्वारा सत्यापित करने के उपरांत स्कैन कर UPLOAD बटन पर क्लिक करें| (अपलोड सिर्फ पीडीऍफ़ फाइल ही करें)|
प्रमाणित किया जाता है की मेरे द्वारा उपर्युक्त उल्लेखित जानकारी पूर्णतः सत्य है | मैंने आवश्यक शर्तों को सूक्ष्मतापूर्वक अध्ययन कर लिया है | मैं निर्धारित शर्तों पर उपरोक्त आवेदित पद कार्य करने हेतु सहमत हूँ |
सीएमराइज / मॉडल / जिला उत्कृष्ट विद्यालयों के प्राचार्य चयन का आवेदन पत्र
विद्यालयों में प्राचार्य पद के दायित्व के निर्वहन हेतु स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित शासकीय हाईस्कूल / हायर सेकेंडरी स्कूलों में कार्यरत प्राचार्यों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं।
आवेदन की अंतिम तिथि – दिनांक 24 सितम्बर, 2024
यदि आप शिक्षा के क्षेत्र में उच्चतम आयाम स्थापित करने की चुनौती को स्वीकार करने की इच्छाशक्ति रखते हैं तो यह अवसर आप के लिये है। आप यह जानकारी MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं. विस्तृत विज्ञापन तथा शर्तें, आवेदन करने की प्रकिया www.educationportal.mp.gov.in तथा www.vimarsh.mp.gov.in पर उपलब्ध है। ऑनलाईन आवेदन 07 सितम्बर 2024 से 24 सितम्बर 2024 तक किए जा सकेंगे।
नोट - ऑनलाइन आवेदन से पूर्व इस सम्बन्ध में DPI द्वारा जारी विज्ञापन भलीभांति पढ़ लेवे, यदि ऑनलाइन आवेदन लिंक ओपन नहीं हो और Error शो हो तो कृपया Microsoft Edge Browser का प्रयोग कीजिए.
CM RISE / Model / Excellence Principal Online Application Link - सी.एम. राइज / मॉडल / उत्कृष्ट स्कूल प्राचार्य पद हेतु ऑनलाइन आवेदन यहाँ से कीजिए.
CM RISE / Model / Excellence Vice Principal Online Application Link - सी.एम. राइज / मॉडल / उत्कृष्ट स्कूल उप प्राचार्य पद हेतु ऑनलाइन आवेदन यहाँ से कीजिए.
CM RISE / Model / Excellence HM MS Online Application Link - सी.एम. राइज / मॉडल / उत्कृष्ट स्कूल HM MS पद हेतु ऑनलाइन आवेदन यहाँ से कीजिए.
CM RISE / Model / Excellence HM PS Online Application Link - सी.एम. राइज / मॉडल / उत्कृष्ट स्कूल HM PS पद हेतु ऑनलाइन आवेदन यहाँ से कीजिए.
चयन प्रक्रिया - चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा ।
MP Education Gyan Deep
Gyan Deep के facebook पेज पर जाने के लिए यहाँ click कीजिए, और हमारे facebook पेज को like कीजिए.
Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Follow the MP Education Gyan Deep Channel on WhatsApp:
Post a Comment