Housing Scheme for Women Teachers - महिला शिक्षकों के लिए बनेंगे आवास, लोक शिक्षण संचालनालय ने मांगी भूमि की जानकारी
Housing Scheme for Women Teachers - महिला शिक्षकों के लिए बनेंगे आवास, लोक शिक्षण संचालनालय ने मांगी भूमि की जानकारी
Construction of Multi-storey Buildings - विकासखण्ड मुख्यालय / नगर पंचायत / नगर पालिका मुख्यालय स्तर पर होगा बहुमंजिला इमारतों का निर्माण
दूरस्थ क्षेत्रों में पदस्थ महिला शिक्षको हेतु आवास निर्माण की योजना के क्रियान्वयन हेतु डीपीआर तैयार करने विषयक लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश (ई-मेल civil.mprmsa@gmail.com) क्रमांक/भवन/एफ/70/आ.नि./2023-24/354, भोपाल दिनांक - 10/09/2024 इस प्रकार है -
विषय - दूरस्थ क्षेत्रों में पदस्थ महिला शिक्षको हेतु आवास निर्माण की योजना के क्रियान्वयन हेतु डीपीआर तैयार करने विषयक। (नवीन योजना)
विषयांकित में विकासखण्ड मुख्यालय / नगर पंचायत / नगर पालिका मुख्यालय स्तर पर लगभग 100 शिक्षकों के आवास हेतु निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। इन आवासों का निर्माण बहुमंजिला फ्लैट के रूप में होगा। इस हेतु अनुमानतः 05 एकड भूमि की आवश्यकता होगी। आवासीय परिसर के निर्माण हेतु भूमि ऐसे स्थान पर चयनित किया जाना प्रस्तावित है, जहाँ से सार्वजनिक आवागमन के माध्यम सुविधापूर्वक प्राप्त हो सकें। उक्त के संबंध में निम्नलिखित जानकारी उपलब्ध करावे -
- आपके जिले में ऐसे बड़े नगरो / कस्बों के नाम जहाँ पर आवास बनाया जाना प्रस्तावित है।
- आवास निर्माण हेतु न्यूनतम 03 एकड़ भूमि उपलब्ध हो।
अतः उक्त चाही गई जानकारी तत्काल 07 दिवस में तैयार कर संचालनालय म.प्र. भोपाल को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे, ताकि प्रकरण में आगामी कार्यवाही की जा सकें।
MP Education Gyan Deep
Gyan Deep के facebook पेज पर जाने के लिए यहाँ click कीजिए, और हमारे facebook पेज को like कीजिए.
Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Follow the MP Education Gyan Deep Channel on WhatsApp:
Post a Comment