MP Education Teachers Transfer Update : शिक्षकों का स्थानांतरण, MP Education Portal पर Teachers Transfer के आप्शन
Teachers Online Transfer Application Process MP Education Teachers Transfer Update : शिक्षकों का स्थानांतरण, MP Education Portal पर Teachers Transfer के आप्शन
MP Education Department अंतर्गत स्थानांतरण चाहने वाले शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है, MP Education Portal पर Teachers Transfer के आप्शन शो हो तहे हैं. इससे निकट समय में शिक्षक स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू होने की सम्भावना लग रही है. आइये जानते हैं कि MP Education Portal पर Online Teachers Transfer management System अंतर्गत शिक्षक ट्रान्सफर के कौन से आप्शन शो हो रहें है और हम कैसे इन आप्शन को देख सकते हैं.
Step 1 सबसे पहले शिक्षक को अपनी Unique Id और Password से MP Education Portal पर लॉग इन करना है.
Step 2 MP Education Portal पर लॉग इन के बाद ओपन होने वाले पेज को स्क्रोल कर नीचे दिए चित्र अनुसार Teacher Transfer का आप्शन सर्च कर उस पर क्लिक करना है.
Step 3 Teacher Transfer का आप्शन पर क्लिक करने पर आपके सामने Online Teachers Transfer management System (OTTMS) पेज ओपन होगा
मोबाइल से लॉग इन पर प्रदर्शित तीन लाइन पर क्लिक कर अथवा PC / Laptop से लॉग इन पर मेनू बार में निम्न आप्शन दिखाई देंगे –
- होम
- Dashboard
- Tranfer Application
- Transfer Order Cancellation
- Set-up (Posts)
- Verify Transfer Order
- विश्लेषण
इनमे से Tranfer Application पर कर्सर ले जाने / क्लिक करने पर ट्रान्सफर आवेदन से सम्बन्धित निम्न आप्शन शो होंगे -
- View My Vacancy
- Register Application
- Register Choices
- Print Draft Application
- Lock Application
- Print Application
- My Application Choices
यहाँ हम आपको बता देतें हैं कि अभी उपरोक्त आप्शन एक्टिव नहीं हुए हैं, शासन द्वारा स्थानातरण सम्बन्धी निर्देश जारी होने / स्थानातरण प्रक्रिया शुरू होने पर इन्ही आप्शन (Register Application) के माध्यम से आप स्थानातरण हेतु ऑनलाइन आवेदन दर्ज कर सकेंगे.
ट्रान्सफर प्रक्रिया शुरू होने पर Online Transfer Application दर्ज करने की प्रक्रिया की पूरी जानकारी MP Education Gyan Deep द्वारा दी जाएगी.
>>> MP Education Portal पर यहाँ से लॉग इन कीजिए. <<
MP Education Gyan Deep
Gyan Deep के facebook पेज पर जाने के लिए यहाँ click कीजिए, और हमारे facebook पेज को like कीजिए.
Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Follow the MP Education Gyan Deep Channel on WhatsApp:
Post a Comment