त्रैमासिक, अर्द्धवार्षिक एवं प्री-बोर्ड Excel Result Data Sheet - विमर्श पोर्टल पर इंट्री हेतु ग्रेड हेतु एक्सेल फार्मूला आधारित रिजल्ट शीट यहाँ से डाउनलोड कीजिए.
MP Education Excel Result Sheet for 9 - 12
त्रैमासिक, अर्द्धवार्षिक एवं प्री-बोर्ड Excel Result Data Sheet
MP Education विमर्श पोर्टल पर इंट्री हेतु ग्रेड हेतु एक्सेल फार्मूला आधारित रिजल्ट शीट यहाँ से डाउनलोड कीजिए.
MP Education Gyan Deep पर आपका स्वागत है, MP Board Class 9 th से 12 th त्रैमासिक परीक्षा संचालित हो रही है. सभी शालाओं को त्रैमासिक परीक्षा उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के बाद विद्यार्थियों का ग्रेड वार परीक्षा परिणाम विमर्श पोर्टल पर दर्ज करना होता है.
विमर्श पोर्टल पर इंट्री हेतु ग्रेड हेतु एक्सेल फार्मूला आधारित रिजल्ट शीट
विमर्श पोर्टल पर कक्षावार – विषयवार ग्रेड (A+, A, B, C, D, E1, E2) की जानकारी तैयार करने में आपको आसानी हो इसके लिए श्री आर.एस.विश्वकर्मा (सेवानिवृत व्याख्याता) सर द्वारा कक्षा 9वी – 10वी एवं कक्षा 11वी – 12वी के लिए Excel Formula आधारित Result Sheet तैयार की गई है. श्री विश्वकर्मा सर द्वारा तैयार की गई इन रिजल्ट शीट्स के माध्यम से आप आसानी से त्रैमासिक / अर्द्धवार्षिक / प्री-बोर्ड परीक्षा का विमर्श पोर्टल पर दर्ज करने हेतु ग्रेडवार जानकारी तैयार कर सकेंगे.
Excel Formula Result Sheet डाउनलोड की लिंक पोस्ट में आगे दी जा रही है, Result Sheet डाउनलोड करने से पूर्व Result Sheet के माध्यम से रिजल्ट तैयार करने सम्बन्धी महत्वपूर्ण निर्देश अवश्य पढ़िए.
Result Sheet की प्रथम शीट INSTRUCTION पर आपको शैक्षणिक सत्र, परीक्षा, विद्यालय का नाम और कक्षा आदि जानकारी दर्ज / सेलेक्ट करना है. कक्षा 11वी एवं 12वी के लिए संकाय वार तथा कक्षा 9वी एवं 10वी के लिए सेक्शन वार शीट्स दी गई है.
Result Sheet में क्या – क्या इंट्री करना है ?
केवल प्रथम विद्यार्थी का रोल नम्बर दर्ज करना है, जैसे-जैसे आप विद्यार्थियों के नाम दर्ज करेंगे उमके क्रमांक और रोल नम्बर ऑटोमेटिक जनरेट होते चलेंगे.
इस प्रकार आपको Result Sheet पर प्रथम रोल नम्बर, विद्यार्थियों के नाम, पिता का नाम, माता का नाम, श्रेणी, लिंग, जन्मतिथि, नामांकन क्रमांक आदि जानकारी दर्ज करने के बाद विद्यार्थी के सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक / प्रोजेक्ट अंक दर्ज करना है. अंकों का योग. ग्रेड अंतिम परिणाम आदि प्रदर्शित हो जायेंगे.
Vimarsh Portal MP पर ग्रेडवार रिजल्ट इंट्री के लिए Excel Result Sheet
Excel Result Sheet for Class IX : कक्षा 9वी के लिए एक्सेल रिजल्ट शीट यहाँ से डाउनलोड कीजिए.
Excel Result Sheet for Class X : कक्षा 10वी के लिए एक्सेल रिजल्ट शीट यहाँ से डाउनलोड कीजिए.
Excel Result Sheet for Class XI : कक्षा 11वी के लिए एक्सेल रिजल्ट शीट यहाँ से डाउनलोड कीजिए.
Excel Result Sheet for Class XII : कक्षा 12वी के लिए एक्सेल रिजल्ट शीट यहाँ से डाउनलोड कीजिए.
नोट - उपरोक्त रिजल्ट शीट आपके कार्य को आसन बनाने के लिए तैयार की गई है. ये शीट्स परफेक्ट नहीं है, रिजल्ट तैयार होने के बाद जाँच अवश्य कीजिए.
MP Education Gyan Deep
Gyan Deep के facebook पेज पर जाने के लिए यहाँ click कीजिए, और हमारे facebook पेज को like कीजिए.
Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Follow the MP Education Gyan Deep Channel on WhatsApp:
Post a Comment