Header Ads

Download MP Board Admit Card 2026 | 10वीं–12वीं प्रवेश पत्र जारी अभी डाउनलोड करें

MP Board Admit Card 2026: प्रवेश पत्र जारी, परीक्षा केंद्र जाने से पहले जान लें ये 13 बड़े बदलाव और नियम | MPBSE Important Instructions

MP Board Admit Card 2026: प्रवेश पत्र जारी, परीक्षा केंद्र जाने से पहले जान लें ये 13 बड़े बदलाव और नियम | MPBSE Important Instructions

MP Board Admit Card 2026 Instructions: माशिमं ने 10वीं-12वीं के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। परीक्षा का समय, OMR शीट के नियम, और 'नो एक्स्ट्रा कॉपी' (No Supplement) सहित 13 महत्वपूर्ण निर्देश यहाँ पढ़ें।

📋 MPBSE Admit Card 2026 – महत्वपूर्ण जानकारी
बोर्ड माध्यमिक शिक्षा मण्डल, म.प्र.
कक्षाएं 10वीं, 12वीं, DPSE
परीक्षा वर्ष 2026
Admit Card जारी (Released)
मोड ऑनलाइन

Download  MP Board Admit Card 2026 | 10वीं–12वीं प्रवेश पत्र जारी अभी डाउनलोड करें
MP Board Exam 2026 Update: माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्य प्रदेश (MPBSE) ने हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षा वर्ष 2026 के लिए प्रवेश पत्र (Admit Cards) जारी कर दिए हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के साथ-साथ छात्रों के लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि इस बार बोर्ड ने परीक्षा नियमों में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं और सख्त निर्देश जारी किए हैं।

इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आपके एडमिट कार्ड पर कौन-कौन सी जानकारियाँ चेक करनी हैं और परीक्षा हॉल में जाने से पहले किन 13 नियमों का पालन करना अनिवार्य है।

MP Board Admit Card 2026: प्रवेश पत्र पर दी गई जानकारी (Check Your Details)

छात्र अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उस पर निम्नलिखित जानकारियों का मिलान अवश्य कर लें। यदि इसमें कोई त्रुटि है, तो तुरंत प्राचार्य से संपर्क करें:

परीक्षा केंद्र की जानकारी: केंद्र क्रमांक, परीक्षा केंद्र का नाम।

छात्र का विवरण: छात्र/छात्रा का नाम, पिता/पालक का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि (DOB), लिंग (Gender)।

अकादमिक विवरण: स्कूल क्रमांक / F.O., नामांकन / पंजीयन क्रमांक, फार्म का स.क्र., नियमित / स्वाध्यायी (Regular/Private), माध्यम, संकाय (Faculty)।

परीक्षा विवरण: रोल नंबर (Roll Number), परीक्षा का समय, परीक्षा के कोड एवं विषय, परीक्षा की दिनांक।

स्कूल का नाम: आपके विद्यालय का नाम / F.O.

MP Board Exam 2026: परीक्षार्थियों के लिए 13 महत्वपूर्ण निर्देश (Important Instructions)

माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने प्रवेश पत्र के साथ ही परीक्षा संचालन के लिए कड़े निर्देश जारी किए हैं। इनका पालन न करने पर छात्र परीक्षा से वंचित हो सकते हैं:

हेल्पलाइन नंबर: किसी भी प्रकार के मानसिक तनाव को दूर करने हेतु "उमंग किशोर हेल्पलाइन" के टोल फ्री नं. 14425 पर कॉल करें। इसके अलावा अकादमिक एवं मानसिक तनाव के समाधान हेतु मंडल के हेल्पलाइन क्र. 1800 2330175 से भी परामर्श प्राप्त कर सकते हैं।

विषय संशोधन: परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार का विषय संशोधन (Subject Correction) मान्य नहीं किया जावेगा।

परीक्षा का समय (Time Management): परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रातः 08:00 बजे उपस्थित होना अनिवार्य है। परीक्षा कक्ष में प्रातः 08:30 बजे तक प्रवेश दिया जाएगा।

🚨 ध्यान दें: किसी भी दशा में प्रातः 08:45 बजे के पश्चात छात्र को परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जावेगा।

OMR शीट और पेन: इस वर्ष OMR शीट कवर पृष्ठ युक्त उत्तर पुस्तिकाएं दी जा रही हैं। इन उत्तर पुस्तिकाओं में समस्त जानकारी शीट पर बाल पेन (काले अथवा नीले) से गोला कर भरी जानी चाहिए।

कोविड-19 और स्वास्थ्य: अभिभावक अपने बच्चों को कोविड-19 संक्रमण से बचने की सावधानियों के बारे में बताएंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके बच्चे बीमार न हों।

पूरक उत्तर पुस्तिका (No Supplementary Copy): 🛑 महत्वपूर्ण: इस वर्ष मुख्य उत्तर पुस्तिका के अतिरिक्त पूरक उत्तर पुस्तिका (Extra Copy) प्रदाय नहीं की जाएगी। मुख्य उत्तर पुस्तिका में ही समस्त प्रश्न हल करना अनिवार्य है (पृष्ठों की संख्या पर्याप्त होगी)।

वर्जित सामग्री: म.प्र. मान्यता प्राप्त परीक्षा अधिनियम 1937 एवं मंडल विनियम 125 के अंतर्गत परीक्षा भवन में अस्त्र-शस्त्र, वर्जित कागजात, चिट, पुस्तकें, नोट्स, कैलकुलेटर, मोबाइल आदि रखना दंडनीय अपराध है। ऐसा करने पर परीक्षा से वंचित किया जा सकता है और वैधानिक कार्यवाही भी की जा सकती है।

उत्तर पुस्तिका पर लेखन: उत्तर पुस्तिका पर परीक्षार्थी, परीक्षक के लिए कुछ भी न लिखें, इससे परीक्षा निरस्त की जा सकती है। छात्र उत्तर पुस्तिका में लाल स्याही (Red Ink) अथवा लाल पेंसिल का उपयोग न करें।

अनुशासन: प्रत्येक परीक्षार्थी को केंद्र पर अनुशासन बनाये रखना अनिवार्य है। अनुशासनहीनता या केंद्राध्यक्ष के आदेशों की अवहेलना करने पर परीक्षा भवन से निकाला जा सकता है।

एडमिट कार्ड अनिवार्य: मांगने पर प्रत्येक परीक्षार्थी को अपना प्रवेश-पत्र दिखाना होगा। अतः प्रत्येक छात्र को प्रतिदिन प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य है।

स्वाध्यायी (Private) छात्र: स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के लिए अग्रेषणकर्ता अधिकारी का संस्था क्रमांक "स्कूल क्रमांक /F.O." के कॉलम में छापा गया है।

समय सारिणी में बदलाव: परीक्षा कार्यक्रम में आवश्यक होने पर सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा परिवर्तन किया जा सकेगा, जिसकी सूचना समाचार पत्रों के माध्यम से दी जाएगी।

सुधार और प्रायोगिक परीक्षा: अनुक्रमांक (Roll No) में कोई भी संशोधन नहीं किया जाएगा। नियमित छात्र अपने प्राचार्य से और स्वाध्यायी (Private) छात्र अपनी प्रायोगिक परीक्षाओं (Practical Exams) के लिए सम्बंधित परीक्षा केंद्र से निरंतर संपर्क में रहें।

📄 MP Board Admit Card 2026 Download Link
आप नीचे दी गई आधिकारिक लिंक से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं:
⬇️ Download Admit Card Here
(Official Website – mpbse.mponline.gov.in)

MP Board Admit Card 2026, MP Board Exam Rules, MPBSE Instructions 2026, OMR Sheet MP Board, No Supplementary Copy Rule, MP Board Helpline, Gyan Deep Info, MP Education News.

📢 MP Education Gyan Deep से जुड़ें
शिक्षा एवं भर्ती से जुड़ी हर अपडेट सबसे पहले
🔵 Facebook Page
👉 Gyan Deep के Facebook Page पर जाने एवं Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
🟢 WhatsApp Channel
👉 शिक्षा से जुड़ी उपयोगी अपडेट पाने के लिए MP Education Gyan Deep WhatsApp Channel Follow करें 🟣 Facebook Group
👉 आदरणीय श्री दीपक हलवे (प्राचार्य) द्वारा संचालित “शैक्षणिक परिसरों की खबरें” Facebook Group से जुड़ें
🟦 Telegram Group
👉 MP Education Gyan Deep Telegram Group Join करें
🌐 Gyan Deep Info (Official Website)
👉 स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग, GAD, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPESB आदि से संबंधित महत्वपूर्ण आदेश व सूचना देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
🟢 WhatsApp Group
👉 MP Education Gyan Deep WhatsApp Group Join करें

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.