Header Ads

Reset Password In NPS Account : NPS अकाउंट का पासवर्ड / I - PIN प्राप्त नहीं होने या भूल जाने पर नया पासवर्ड प्राप्त / रिसेट कीजिए आसानी से, जानिए पासवर्ड रिसेट करने के दो आसान तरीके.


Reset Password In NPS Account : NPS अकाउंट का पासवर्ड / आई पिन प्राप्त नहीं होने या भूल जाने पर नया पासवर्ड प्राप्त / रिसेट  करना । जानिए पासवर्ड रिसेट करने के दो आसान तरीके 


नई पेंशन योजना NPS - National Pension System के अंतर्गत nsdl द्वारा Subscriber को 12 डिजिट का एक Permanent Retirement Account Number (PRAN Number) जारी किया जाता है।
NPS Account में कर्मचारी के वेतन का 10 प्रतिशत तथा इतनी ही राशि नियोक्ता द्वारा मिलाकर प्रतिमाह जमा की जाती है। इस राशि को विभिन्न Pension fund में जमा किया जाता है, जैसे -


1. LIC Pension Fund Limited

2. SBI Pension Funds Private Limited

3. UTI Retirement Solutions Limited

4. ICICI Prudential Pension Funds Management Company Limited

5. Kotak Mahindra Pension Fund Limited

6. Reliance Capital Pension Fund Limited

7. HDFC Pension Management Company Limited आदि।

इसी निवेश के आधार पर सेवानिवृत्ति पर पेंशन दी जाएगी।



NPS Account का बैलेंस चेक करने के लिए I - PIN जरूरी

NSDL द्वारा प्रत्येक Subscriber को प्रान किट के साथ एक आई पिन और एक टी पिन दिया जाता है. इसमें से T - PIN का प्रयोग टेलीफोन के माध्यम से अकाउंट डिटेल जानने के लिए किया जाता है जबकि I - PIN का प्रयोग Internet के माध्यम से NSDL की वेबसाइट पर login करने के लिए करना होता है. NPS खाता धारक User Name के रूप में  PRAN Number और Password के रूप में आई पिन का प्रयोग कर अपने अकाउंट का स्टेटस चेक कर सकते हैं। login कर आप अपने NPS अकाउंट का विवरण जैसे Personal Details, Account Balance आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. 


Password भूल जाने या I - PIN प्राप्त नहीं होने पर पासवर्ड कैसे प्राप्त (Reset Password) करें -

प्रथम लॉगिन के बाद आपको पासवर्ड चेंज करना होता है, जिसका प्रयोग कर आप बाद में अपना अकाउंट देख सकते हैं। किंतु यदि आप पासवर्ड भूल जाए तो लॉगिन नहीं कर पाएंगे या आपको आई पिन nsdl से प्राप्त नहीं हुआ है  अथवा  आप पासवर्ड भूल गए हैं तो इस पोस्ट में दी गई जानकारी के आधार पर आप आसानी से reset कर सकते हैं। यहाँ हम आपको पासवर्ड पुनः प्राप्त करने अर्थात Password Reset करने के बारे में जानकारी दे रहें हैं. आप MP Education Gyan Deep की इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें और जाने की कैसे आसानी से पासवर्ड रिसेट किया जा सकता है. 

आज हम आपको Password Reset करने के दो तरीकों की जानकारी दे रहें हैं, आशा है GYAN DEEP की यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी. ज्ञानदीप septadeep.blogspot.com

NPS Password Reset करने के दो तरीके - 

1. NSDL की website के माध्यम से 

2. NPS Mobile App के माध्यम से 

विशेष : उपरोक्त दोनों तरीकों से आप अपना NPS Password ऑनलाइन Reset तभी कर सकतें हैं जबकि आपका Mobile Number nsdl पर रजिस्टर्ड हो, क्योंकि OTP के माध्यम से ही आपका Password Reset हो सकता है और OTP प्राप्त करने के लिए NPS अकाउंट में मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड होना आवश्यक है.


1. NSDL की website के माध्यम से ऑनलाइन  Password Reset  करना  :

इस तरीके से पासवर्ड रिसेट करने के लिए आपको सबसे पहले nsdl-cra की वेबसाइट पर जाना होगा जहाँ आपको नीचे दिए चित्र अनुसार विंडो ओपन होगी।

यहाँ आप Reset password पर click कीजिए।


एक नई विंडो ओपन होगी । 

यहाँ Instant Reset I - PIN पर tick लगाए ।


फिर एक नई विंडो ओपन होगी । Generate OTP पर टिक  जहाँ आपको अपना PRAN NUMBER तथा अन्य जानकारी के साथ ही नया पासवर्ड बनाकर भरना है. अन्य जानकारी में आपका PRAN Number, जन्मतिथि आदि अंकित करना है. साथ ही यहाँ आपको New Password भी बनाना होगा. नया पासवर्ड कम से कम 8 अंकों का होना जरुरी है. तथा पासवर्ड में अंक (1,2,3 ..........), अल्फाबेट्स (a,b,c ...........) तथा स्पेशल चिन्ह (*,@,# आदि) का प्रयोग आवश्यक है. (आपको जानकारी सावधानी पूर्वक भरें PRAN खाते में दी गई जानकारी से भिन्नता होने पर आप पासवर्ड रिसेट नहीं कर पाएँगे) और दिया केप्प्चा कोड (संख्याओं का योग या अंतर) दर्ज कर  Submit पर click करना है ।

इसके बाद आपके रजि. मोबाइल पर एक OTP पासवर्ड आएगा । उसे दर्ज कर रिसेट करे , आपका पासवर्ड change हो जाएगा।





2. NPS Mobile App के माध्यम से : 

Password Reset  करने का दूसरा तरीका जिसमें आपको सबसे पहले Google Play Store से NPS Mobile App Download / इंस्टाल करना होगा. एप्प को इंस्टाल करने के बाद ओपन कीजिए, जहाँ आपको 3 आप्शन Login, Contribution तथा भाषा  मिलेंगे. आपको Login पर क्लिक करना है. इसके बाद login विंडो ओपन होगी जहाँ Reset / Forgot Password पर क्लिक करना है.

इसके बाद 2 आप्शन आयेंगे -

1. USING SECRET QUESTION  

2. USING OTP 

यहाँ आपको USING OTP पर क्लिक करना है. Reset Using OTP के अंतर्गत आपको निम्न डिटेल्स दर्ज करना है -

1. Subscribers Details में PRAN Number और Date Of Birth 

2. Set  Password के अंतर्गत New Password और Confirm New Password दर्ज करना है. 

इसके बाद दिया गया Captcha Code निर्धारित बॉक्स में अंकित कर GENERATE OTP पर क्लिक करना है. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर OTP आएगा जिसे दर्ज कर सबमिट करने पर आपका पासवर्ड रिसेट हो जाएगा. आप ने पासवर्ड से अपने अकाउंट में login कर सकेंगे. 

NPS Mobile App Download करने के लिए "यहाँ क्लिक" कीजिए.●

Gyan Deep की शुरुआत NPS से सम्बंधित जानकारी से की थी । Gyan Deep की पहली Post में आपको nsdl-cra वेबसाइट पर National Pension System के अंतर्गत NPS Account में login कैसे करें तथा अपने PRAN Account की details कैसे check करें , इस सम्बन्ध में जानकारी आपको दी गई थी । हमे यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि इस पोस्ट को हजारों लोगों ने पढ़ा और अपने nps account detail देखी । कई लोगों ने मेसेज कर बताया कि यह जानकारी उनके लिए बहुत उपयोगी रही । 

NPS (pran account) का बेलेन्स कैसे चेक करें यह जानने के लिए नीचे दी लिंक पर क्लिक कीजिए~
How To Check NPS Account Balance / Details Online : NPS account ki detail Online kaise check kare ?


*****************************************

*********************************
और उपयोगी जानकारियाँ देखने के लिए निचे दी गई लिंक पर क्लिक कीजिए---
septadeep.blogspot.com

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.