Header Ads

MP Education : सभी स्कूलों के लिए महत्वपूर्ण आदेश - स्कूलों में मनाया जाएगा, जल पखवाडा राज्य शिक्षा केन्द्र ने जारी किये निर्देश, जल-पखवाडा कार्यक्रम की पूरी जानकारी यहाँ देखिये

MP Education : Jal Pakhwada Karyakram Details

MP Education : Jal Pakhwada Karyakram Details

सभी स्कूलों के लिए महत्वपूर्ण आदेश - स्कूलों में मनाया जाएगा, जल पखवाडा राज्य शिक्षा केन्द्र ने जारी किये निर्देश, जल-पखवाडा कार्यक्रम की पूरी जानकारी यहाँ देखिये  

शिक्षा मंत्रालय, भारत शासन के D.O.No.28-1/2024-15-10 दिनांक 01th February, 2024 के संदर्भ में जल पखवाड़ा दिनांक 16 अप्रैल 2024 से 30 अप्रैल 2024 आयोजित करने के संबंध में राज्य शिक्षा केन्द्र, मध्यप्रदेश पत्र क्र. / राशिके/ निर्माण / वॉश / 2024/923, भोपाल, दिनांक 21/04/2024 इस प्रकार है -

शिक्षा मंत्रालय, भारत शासन के उपरोक्त संदर्भित पत्र द्वारा जल पखवाड़ा 16-30 अप्रैल, 2024 को सभी शालाओं तथा शैक्षणिक संस्थाओं में प्रतिवर्ष आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया है। इस पखवाड़े में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की सक्रीय भूमिका अपेक्षित की गई है। 

जल पखवाड़े में प्रतिदिन जल संवर्धन, संबंधी गतिविधियाँ कैलेण्डर प्रस्तावित किया गया है, इस गतिविधि कैलेण्डर को शाला स्तर तक पहुँचाकर प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें तथा जिले का पालन प्रतिवेदन गूगल शीट के माध्यम से राज्य शिक्षा केन्द्र को समय-सीमा में प्रेषित करें -

जल शपथ दिवस  दिनांक 16.04.2024 (मंगलवार)

समस्त शालाओं में जल शपथ आयोजित की जावें, शाला विद्यार्थी एवं शिक्षकों द्वारा जल संरक्षण, जलमितिव्ययता हेतु सामुहिक शपथ सुबह की प्रार्थना असेम्बली में ली जायें। प्रार्थना पश्चात् बच्चों द्वारा जल संरक्षण एवं उसके महत्व पर बोलने हेतु अवसर दें (शपथ गतिविधि के जिले के 05 बेस्ट फोटो एवं 01 वीडियो ई-मेल द्वारा भेजे) शपथ का प्रारूप संलग्न है।

बैठक में जल की स्थिति की समीक्षा दिवस दिनांक 18.04.2024 (गुरूवार)

सभी शालाओं में एस.एम.सी. / एस.एम.डी.सी. की सामान्य बैठक में जल संरक्षण, जल बचत पर चर्चा कर शाला में जल एवं स्वच्छता सुविधाओं का एक ट्राजिट वॉक कर जल की व्यवस्था, जल जीवन मिशन के कनेक्शन का अवलोकन तथा जल अपव्यय को रोकने हेतु आवश्यक उपाय करना नियोजित उपायों को सप्ताह के अंदर क्रियान्वित कर जल के अपव्यय को रोकना शाला के जल स्त्रोत की गुणवत्ता जांच कराकर शाला में रिपोर्ट संधारित करना पेयजल के भंडारण एवं हाउस कीपिंग में स्वच्छता सुनिश्चित करते हुये शाला से निकलने वाले वेस्ट वाटर का सुरक्षित निपटान करना (जिले के 05 बेस्ट फोटो एवं 01 वीडियों ई-मेल द्वारा भेजे)

जल आधारित प्रतियोगिताऐं दिवस दिनांक 19.04.2024 (शुक्रवार) एवं 20.04.2024 (शनिवार)

शाला में बाल सभा में विद्यार्थियों के बीच जल संवर्धन एवं जल बचत के उपायों को लेकर भाषण / वाद-विवाद, कविता, क्वीज जल बचत के संदेश एवं जल बचत के मॉडल बनानें की प्रतियोगिताएँ आयोजित करना तथा उत्कृष्ट विद्यार्थियों को शाला स्तर से पुरस्कृत करना (जिले के 05 बेस्ट फोटो एवं 01 वीडियों ई-मेल द्वारा भेजे)

जल के मुद्दों पर समुदाय की सहभागिता दिवस 22.04.2024 (सोमवार)

शाला शिक्षकों द्वारा आस-पास के समुदाय / गांव में भ्रमण कर स्थानीय समुदाय से जल संग्रहण, जल मितव्ययता तथा जल के अपव्यय को रोकने हेतु उपायों पर चर्चा करना तथा जल शक्ति अभियान के बारे में जानकारी देना जल परीक्षण की प्रक्रिया में यथा संभव विद्यार्थियों को शामिल कर जानकारी देवें (आदर्श आचार संहिता लागू हो तो तद्नुसार निर्देशों का पालन करते हुये गतिविधि क्रियान्वित की जावें) जिले के 05 बेस्ट फोटो एवं 01 वीडियों ई-मेल द्वारा भेजे) 

जल संग्रहण संरचना की क्रियाशीलता दिवस 23.04.2024 (मंगलवार)

शाला में वर्षा के जल को संग्रहण करने हेतु संरचना आवश्यक रिपेरिंग तथा रिट्रोफिटिंग करना। "जल शक्ति अभियान अंतर्गत कैच द रैन के प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी विद्यार्थियों को देना (जिले के 05 बेस्ट फोटो एवं 01 वीडियो ई-मेल द्वारा भेजे)

जल बचत पर गतिविधियाँ दिवस 24.04.2024 (बुधवार)

शाला विद्यार्थियों को शाला की जल एवं स्वच्छता सुविधाओं में होने वाले जल अपव्यय की गणना करना सिखाना तथा बचत किये गये पानी का बेहतर उपयोग करने हेतु जानकारी देना । हैण्डवॉशिंग इकाई से निकलने वाला पानी बेस्ट वाटर को शाला के गार्डन / पेड़ पौधों / सोकपिट में निस्तारित करना। शाला को हरा भरा विद्यालय बनाने हेतु पहल करना (जिले के 05 बेस्ट फोटो एवं 01 वीडियों ई-मेल द्वारा भेजे)

व्यक्तिगत स्वच्छता एवं स्वच्छता व्यवहार दिवस 25.04.2024 (गुरूवार)

शाला में विद्यार्थियों को जल जनित बीमारियों की जानकारी देना। पेयजल को सुरक्षित तरीके से रखने की जानकारी देना एवं साबुन से हाथ धोने का महत्व विभिन्न अवसरों पर साबुन से हाथ धोना की जानकारी तथा मुँह की स्वच्छता बनायें रखने हेतु जानकारी देना (जिले के 05 बेस्ट फोटो एवं 01 वीडियों ई-मेल द्वारा भेजे) 

जल के मुद्दों के ऑडियो / वीडियो का प्रदर्शन दिवस 26.04.2024 (शुक्रवार)

शाला में उपलब्ध (यदि हो तो) स्मार्ट क्लास में पानी के बचत संबंधी ऑडियो वीडियो को डाउनलोड कर विद्यार्थियों की सहभागिता से जल संग्रहण के उपायों को क्रियान्वित करने हेतु पहल करें। (जिले के 05 बेस्ट फोटो एवं 01 वीडियो ई-मेल द्वारा भेजे)

जल पर बाल संसद / ईको क्लब की बैठक दिवस 27.04.2024 (शनिवार)

बाल संसद / ईको क्लब की सामान्य बैठक में जल पखवाड़ा पर की गई गतिविधियों पर चर्चा करें तथा शाला में जल अपव्यय को रोकने तथा सुरक्षित पेयजल को अपनाने हेतु विद्यार्थियों को जिम्मेदारियों सौपे शिक्षकगण सहयोग कर शाला में जल अपव्यय को रोकते हुये जल संग्रहण एवं जल बचत की गतिविधियों को क्रियान्वित करें। विद्यार्थियों से जल संग्रहण एवं जल बचत के संभावित उपायों के सुझावों पर चर्चा कर नई पहल एवं उत्कृष्ट सुझावों को प्रेषित करें। (जिले के 05 बेस्ट फोटो एवं 01 वीडियों ई-मेल द्वारा भेजे)

जल पखवाड़े गतिविधियों के पुरस्कार वितरण  दिनांक 29.04.2024 (सोमवार) / दिनांक 30.04.2024 (मंगलवार)

जल पखवाड़े में आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताऐं के प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर आए विद्यार्थियों को पुरस्कृत करें विद्यार्थियों के उत्कृष्ट कविता, संदेशों, पेटिंग आदि की प्रदर्शनी शाला में लगावें तथा उनके स्क्रीन शाट्स लेकर ई-मेल से प्रेषित करें। (जिले के 05 बेस्ट फोटो एवं 01 वीडियों ई-मेल द्वारा भेजे)

अतः कृपया 16 से 30 अप्रैल 2024 तक जल पखवाड़ा समस्त शाला में आयोजित करें तथा आदर्श आचार संहिता यदि लागू हो तो तद्नुसार निर्देशों का ध्यान रखते हुये, उपरोक्त गतिविधियों का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें तथा प्रतिवेदन गतिविधिवार दर्शायी संख्या में राज्य शिक्षा केन्द्र, भोपाल के svpmp51@gmail.com पर अनिवार्यता प्रेषित करें तथा संलग्न गूगल शीट को अद्यतन करें, ताकि समय-सीमा में शिक्षा मंत्रालय को जल पखवाड़े की जानकारी प्रेषित की जा सके।

जल पखवाडा अंतर्गत ली जाने वाली "शपथ"

मैं आज यह "शपथ" लेता हूँ / लेती हूँ, कि मैं शाला में पेयजल के स्त्रोत को स्वच्छ रखूँगा/रखूँगी पेयजल स्त्रोत के पास गंदगी नहीं होने दूँगा / दूँगी अपने स्वयं के उपयोग में आने वाले पानी को मितव्ययता से उपयोग करते हुए प्रतिदिन एक लीटर पानी की बचत करूंगा/करूंगी तथा वेस्ट वाटर को पेड़ पौधों / सोकपिट में निस्तारित करूँगा/करूँगी। प्रतिदिन अपनी व्यक्तिगत स्वच्छता बनाये रखूँगा / रखूँगी जैसे- दातुन करना, स्नान करना, स्वच्छ वस्त्र धारण करना, प्रति सप्ताह नाखून काटना, मुँह की स्वच्छता, भोजन से पहले एवं शौच के बाद सदैव साबुन से हाथ धोऊँगा / धोऊँगी। मैं अपनी शाला में बने शौचालय का उपयोग करूँगा/करूँगी तथा उपयोग पश्चात् उसे स्वच्छ रखूँगा / रखूँगी। शाला शौचालयों एवं हाथ धुलाई इकाई में पानी की लीकेज होने पर तत्काल शिक्षक/एस.एम.सी. को सूचना कर पानी लीकेज की रोकथाम करेगें। शाला परिसर में पौधा रोपण कर उसे जिम्मेदारी से नियमित रूप से पानी, खाद देकर पोषित करूँगा / करूंगी। शाला जल संग्रहण हेतु उपलब्ध संरचनाओं को क्रियाशील बनाये रखने में सहायक रहूँगा/रहूंगी शाला समुदाय, घर एवं अपने गाँव में जल मितव्ययता हेतु संदेश दूँगा / दूंगी।

हम सभी शाला में सभी विद्यार्थी मिलकर सप्ताह में एक दिन शाला परिसर में पीने के पानी के स्थान पर श्रमदान कर स्वच्छ रखेगें। शाला परिसर का पर्यावरण सुंदर एवं स्वच्छ बनाये रखने हेतु बनाने हेतु हर संभव प्रयास करेंगे।


MP Education Gyan Deep

जल-पखवाडा कार्यक्रम की पूरी जानकारी तथा जल पखवाडा शपथ पीडीएफ में यहाँ से डाउनलोड कीजिए.

MP Education Gyan Deep

आपने Gyan Deep पर विजिट किया, थैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep का YouTube Channel - MP Education Gyan Deep के यूट्यूब चैनल पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।

MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक  कर WhatsApp Group   Join कीजिए. 

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.