Class 5th - 8th Result - ऐसे एक साथ डाउनलोड करें School के सभी Students के Score Card, पूरी जानकारी यहाँ देखिये
Class 5th - 8th Result - ऐसे एक साथ डाउनलोड करें School के सभी Students के Score Card, पूरी जानकारी यहाँ देखिये
Rajya Shiksha Kendra MP द्वारा rskmp Portal पर Class 5th-8th का Result 28 March 2025 को घोषित कर दिया गया है, विद्यार्थी की Samagra ID / Roll Number दर्ज कर rskmp पोर्टल से विद्यार्थियों के अलग-अलग रिजल्ट देखने की लिंक व जानकारी आप यहाँ क्लिक कर देख सकते हैं.
स्कूल के सभी विद्यार्थियों के Score Card एक साथ कैसे Download करें?
How to Download the Score Card of All the Students of the School at once?
स्कूल के विद्यार्थियों का रिजल्ट (Students Score Card) एक साथ डाउनलोड करना - rsk द्वारा शिक्षक लॉग इन पर पूरी स्कूल के विद्यार्थियों का रिजल्ट (Students Score Card) एक साथ देखने / डाउनलोड करने की सुविधा दी गई है. आपको पहले यूनिक आई डी और जन्मतिथि से rskmp Portal पर लॉग इन करना होगा. (कृपया लॉगिन से पूर्व Desktop Mode Enable जरूर कीजिए)
फिर आगे दिए गए चित्र अनुसार आप्शन का प्रयोग करना है.
rskmp पोर्टल पर लॉग इन के बाद 5-8 Exam (2024-25) आप्शन के अंतर्गत निम्न आप्शन के द्वारा स्कूल का रिजल्ट देखा जा सकता है -
- Result-Summary Report
- Result-Category wise Summary
- Student Detail Report(Excel)
- School Gradation Report (Excel)
Result - School Details - इस आप्शन से परीक्षाफल पत्रक Excel Sheet में देख / Download कर सकते हैं.
Score Card - Students Wise Score Card - इस आप्शन से आप एक साथ शाला के सभी विद्यार्थियों के स्कोर कार्ड देख सकते हैं तथा प्रिंट के आप्शन से सभी स्टूडेंट्स के स्कोर कार्ड एक साथ डाउनलोड कर सकते हैं. इस आप्शन पर क्लिक करने पर शाला के DISE कोड के साथ Class सेलेक्ट करने का आप्शन आएगा, कक्षा चयन कर View पर क्लिक करने पर Students Score Card शो होंगे स्क्रीन पर केवल दो ही स्टूडेंट्स के स्कोर कार्ड शो होंगे.
(School / शिक्षक Login के बाद उपरोक्त सभी आप्शन के लिए Direct Link पोस्ट में आगे दी गई है)
Class 5th - 8th Result Direct Link शिक्षक लॉगिन लिंक
All Students Score Card डाउनलोड करने हेतु rskmp पोर्टल पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
RSKMP Portal लॉग इन के बाद उपरोक्त अलग-अलग डिटेल्स के लिए Direct Link नीचे दी जा रही है, आप लॉग इन के बाद पुनः यह पोस्ट ओपन कर सीधे सम्बन्धित आप्शन पर जा सकते हैं, सीधे सम्बन्धित आप्शन तभी ओपन होगा जब आप पहले लॉग इन करेंगे और उसके बाद नीचे दी जा रही लिंक पर क्लिक करेंगे -
👉 Score Card (सभी एक साथ)
👉 Result-Category wise Summary
👉 Student Detail Report(Excel)
👉 School Gradation Report (Excel)
👉 Subject & Grade-Wise Report (Excel)
आपने Gyan Deep पर विजिट किया, थैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।
Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Post a Comment